{"_id":"6946589f73a5e24e8900082d","slug":"the-dalit-woman-was-pressured-to-convert-to-another-religion-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"मुरादाबाद: दलित युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव, अगवा करने की धमकी, पीड़िता का भाई जेल में बंद.. उलझा है मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मुरादाबाद: दलित युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव, अगवा करने की धमकी, पीड़िता का भाई जेल में बंद.. उलझा है मामला
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: विमल शर्मा
Updated Sat, 20 Dec 2025 07:47 PM IST
सार
मुरादाबाद की युवती ने कुछ लोगों पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। इसके अलावा पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई की बात कही है। पीड़िता का भाई भी छेड़खानी के आरोप में जेल में बंद है।
विज्ञापन
जांच कर रही पुलिस
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में दलित युवती के साथ दो युवकों ने छेड़खानी की। आरोप है कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दोनों आरोपी युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे हैं। आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे अपहृत करने की धमकी दे रहे हैं।
Trending Videos
इस मामले में युवती ने वीडियो वायरल कर जिला पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपियों को मामूली धारा में चालान कर छोड़ दिया था। मझोला क्षेत्र में रहने वाली युवती ने अपने गांव के दो युवकों पर घर में घुसकर छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपियों का धारा 126, 135 में चालान कर दिया था। शुक्रवार को युवती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल किया। युवती ने आरोप लगाया कि आए दिन रास्ते में रोककर उसके ऊपर मनचले अश्लील टिप्पणियां कर रहे हैं।
उसके साथ छेड़छाड़ की घटनाएं हुई हैं। दबंगों की हरकतों के चलते उसका घर से निकलना दूभर हो गया है। वह लगातार डर के माहौल में रह रही है। इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक और डराने-धमकाने वाले मैसेज भेजकर आरोपी उसको चुप कराने की कोशिश कर रहे हैं।
युवती वायरल वीडियो में आरोप लगाया कि आरोपी उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया जा रहा है। पूर्व में उसने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने गंभीर धाराओं की जगह हल्की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों का चालान कर दिया।
इस मामले में पुलिस का कहना कि आरोपियों की बहन के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पीड़ित युवती के भाई के खिलाफ जून माह में कार्रवाई हुई थी। इस समय वह जेल में बंद है।
