{"_id":"6946b315f9be1ee700012d32","slug":"up-after-befriending-a-constable-a-young-woman-gives-birth-to-a-child-police-investigation-begins-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: सिपाही से दोस्ती... युवती ने बच्चे को दिया जन्म, अब दोनों परिवार भिड़े, पुलिस भी जांच में इस वजह से उलझी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: सिपाही से दोस्ती... युवती ने बच्चे को दिया जन्म, अब दोनों परिवार भिड़े, पुलिस भी जांच में इस वजह से उलझी
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: विमल शर्मा
Updated Sat, 20 Dec 2025 08:01 PM IST
सार
प्रशिक्षु सिपाही की युवती से दोस्ती थी। इस बीच युवती ने एक बच्चे को जन्म दे दिया। मामला पुलिस तक पहुंच गया है। अब स्वास्थ्य विभाग से इसके लिए संपर्क किया जा रहा है।
विज्ञापन
मुरादाबाद पुलिस कर रही जांच (सांकेतिक तस्वीर)
विज्ञापन
विस्तार
बिन ब्याही मां बनी युवती के मामले में मेडिकल बोर्ड से जांच कराई जाएगी। इस मामले में एसपी सिटी सीएमओ को फिर जांच के लिए पत्र भेजेंगे। सिपाही और युवती को बच्चे के साथ काॅल कर बुलाया जाएगा।
Trending Videos
मझोला थानाक्षेत्र के गांव में रहने वाली युवती ने बताया कि अमरोहा जिले के डिडौली क्षेत्र निवासी प्रशिक्षु सिपाही से उसके दो साल से प्रेम संबंध थे। प्रेमी ने उसे कई बार मुरादाबाद में अलग-अलग होटल में मिलने के लिए बुलाया और शारीरिक शोषण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
26 नवंबर को युवती ने बेटे को जन्म दिया। लेकिन सिपाही ने बेटे को अपनाने से इन्कार कर दिया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह के समक्ष शुक्रवार को भी बिन ब्याही मां बनी युवती बच्चे को लेकर पहुंची। युवती ने कहा कि उसके बच्चे का पिता प्रशिक्षु सिपाही ही है।
उसने किसी अन्य के साथ संबंध नहीं रखा था। एसपी सिटी ने भरोसा दिलाया कि वह मेडिकल बोर्ड के माध्यम से जांच कराएंगे। इस मामले में दोनों पक्षों को जांच के लिए कॉल कर बुलाया जाएगा। प्रशिक्षु सिपाही का दोबारा डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।
