सब्सक्राइब करें

IQ Test: कैसे पता लगाएं बच्चा तेज दिमाग वाला है या नहीं? आईक्यू लेवल बढ़ाने के लिए अपनाएं ये तरीके

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Fri, 29 Sep 2023 04:35 PM IST
विज्ञापन
Parenting Tips How To Test Child IQ level know methods to Improve Kid iq
1 of 7
Parenting Tips - फोटो : istock
loader
अलका सोनी

बच्चे की परवरिश में जुटे सभी माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा इंटेलिजेंट और स्मार्ट बने। इसके लिए आपको अपने बच्चे का अवलोकन करना होगा और उसके व्यवहार को देखकर ही आप समझ सकती हैं कि उसका आईक्यू कैसा है। रेणु की लाख कोशिशों के बाद भी दीप्तांश के नंबर इस बार भी एवरेज ही आए, जबकि उसकी पढ़ाई में रेणु ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इस वजह से वह बहुत निराश हो गई। नन्हा दीप्तांश भी उदास था। उसे इन सबमें कहीं भी अपनी गलती नहीं नजर आ रही थी। यह केवल रेणु की समस्या नहीं है। हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा स्मार्ट और तेज दिमाग वाला बने, ताकि वह जीवन के हर क्षेत्र में सफलता पाए। इसके लिए अभिभावक उनके खाने-पीने से लेकर अच्छा स्कूल खोजने और अच्छा माहौल देने की पूरी कोशिश करते हैं। लेकिन बच्चे के स्मार्ट होने और उसके आईक्यू लेवल के अच्छे होने में बड़ा अंतर है।

आईक्यू मतलब इंटेलिजेंस कोशियंट। यह एक बच्चे को दूसरे बच्चों से अलग बनाता है। कई शोध बताते हैं कि अगर बचपन से कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो बच्चे का आईक्यू लेवल बढ़ाया जा सकता है। आमतौर पर बच्चों का आईक्यू लेवल 90 से 110 के बीच होता है। 125 से 130 आईक्यू लेवल होने पर बच्चे को होशियार माना जाता है। लेकिन इससे पहले यह जानना जरूरी है कि आपके बच्चे का आईक्यू कैसा है? इसे जानना इतना भी मुश्किल नहीं, बस बच्चे का थोड़ा अवलोकन करें और उसके व्यवहार को देखें-समझें।
Trending Videos
Parenting Tips How To Test Child IQ level know methods to Improve Kid iq
2 of 7
Parenting Tips - फोटो : pixabay
जल्दी बोलना

सबसे पहले ध्यान दें कि बच्चे ने किस उम्र में बोलना शुरू किया है? उस की शब्दों को कैच करने की क्षमता कितनी है? कोई भी शब्द वह कम गलतियों के साथ बोल रहा है या बार-बार उसे सिखाना पड़ रहा है? उसने पूरे वाक्य बनाना कब सीखा? ये छोटी-छोटी बातें हैं, लेकिन इनसे आपको अपने लाडले या लाडली के भावी जीवन के बारे में काफी कुछ पता चल सकता है। जल्दी बोलना, शब्दों को पकड़ना और वाक्य बनाना हाई आईक्यू के लक्षण हो सकते हैं।

सीखने की ललक

सीखने की तीव्र इच्छा होना भी बच्चों के अच्छे आईक्यू के लक्षण होते हैं। उनके मन में कई तरह के कोलाहल या उथल-पुथल मची रहती है, जिस को शांत करने के लिए वे प्रश्न पूछ सकते हैं। उन प्रश्नों के यथासंभव उत्तर देने की कोशिश करें, ताकि बच्चा संतुष्ट हो सके। अगर बच्चा आप के कामों को दोहराने की कोशिश कर रहा है तो यह भी उसके उच्च मानसिक स्तर का परिचायक हो सकता है।
विज्ञापन
Parenting Tips How To Test Child IQ level know methods to Improve Kid iq
3 of 7
Parenting Tips - फोटो : parenting tips
जटिल विषयों में रुचि

अगर आपका बच्चा गणित और विज्ञान जैसे विषयों में रुचि ले रहा है तो यह आपके लिए खुश होने वाली बात है। अपनी उम्र से अधिक जटिल विषयों में रुचि लेना भी हाई आईक्यू का सूचक माना जाता है।

जिज्ञासु प्रवृत्ति

जिज्ञासु बच्चे अजीबोगरीब प्रश्न पूछकर माता-पिता को निरुत्तर कर देते हैं। मसलन, नल से पानी क्यों आता है, कॉफी क्यों नहीं आती? दूध का रंग सफेद क्यों होता है? नदी बहती क्यों है? कई बार माताएं परेशान हो जाती हैं। लेकिन आप थोड़ा धैर्य रखें। जितना हो सके, उनके प्रश्नों का सही जवाब देने की कोशिश करें।
Parenting Tips How To Test Child IQ level know methods to Improve Kid iq
4 of 7
Parenting Tips - फोटो : Istock
एकाग्रता

अगर बच्चा एक जगह या काम के प्रति एकाग्र हो रहा है तो यह साबित होता है कि उसको अपना काम करने में अच्छा लग रहा है। उसका एकचित्त होकर चेस खेलना या ड्राइंग करना भी उसके आईक्यू तेज होने का सूचक है।

सेंस ऑफ ह्यूमर

अगर आपका बच्चा मजाक करने पर भी नहीं चिढ़ रहा है और उसके पास सामने वाले की बात का सही और दिलचस्प जवाब है तो यह भी हाई आईक्यू होने की निशानी है। अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर एक खुशमिजाज इंसान की पहचान होती है।
विज्ञापन
Parenting Tips How To Test Child IQ level know methods to Improve Kid iq
5 of 7
Parenting Tips - फोटो : istock
अच्छी याददाश्त

अक्सर बच्चों को आज कुछ सिखाओ तो अगले दिन वे भूल जाते हैं। लेकिन अगर आपके बच्चे को चीजें याद रहती हैं तो यह अच्छी बात है। कठिन शब्द, राइम्स, फलों और सब्जियों के नाम याद रखना, अपने घर का पता और माता-पिता के फोन नंबर याद रखना उच्च मानसिक क्षमता के लक्षण हैं।

कैसे बढ़ाएं आईक्यू

बच्चे के सामने अभद्र भाषा का प्रयोग न करें और न ही उसे मारें-पीटें। बच्चों को ज्यादा से ज्यादा प्रकृति के बीच समय बिताने दें। बच्चा जब सवाल पूछना शुरू करे, तब यथासंभव उसके प्रश्नों का सही और वैज्ञानिक जवाब दें। बच्चे को कभी भी भूत, प्रेत, जानवर, रहस्यमयी व्यक्ति या अन्य चीजों से न डराएं। हमेशा बच्चों की आंखों में देखकर बात करें और कोशिश करें कि वह जब आप से बात करे तो वह भी आपकी आंखों में देख रहा हो।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed