{"_id":"5c5d51a3bdec227386331cc7","slug":"valentines-day-2019-tips-and-gifts-for-girlfriends-to-celebrate-valentines-week","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Teddy Day 2019: जब लड़का दे ऐसा टेडी बियर तो समझो आपसे ये कहना चाहता है","category":{"title":"Relationship","title_hn":"रिलेशनशिप","slug":"relationship"}}
Teddy Day 2019: जब लड़का दे ऐसा टेडी बियर तो समझो आपसे ये कहना चाहता है
लाइफस्टाइल डेस्क , अमर उजाला
Published by: मोना नारंग
Updated Sun, 10 Feb 2019 11:15 AM IST
विज्ञापन
Teddy Day Wallpaper
टैडी डे का इंतजार हर कपल्कोस को होता है। अपने कोमल एहसास को एक-दूसरे तक पहुंचाने के लिए लव कपल्स एक दूसरे को टेडी बियर देते हैं। हालांकि, लड़कियों को यह स्टफ्ड खिलौना ज्यादा पसंद होता है। टेडी को गले से लगाकर सोना, उससे बातें करना लड़कियों को खूब भाता है। इसलिए टेडी बियर डे पर ज्यादातर लड़के ही लड़कियों को यह गिफ्ट में देते हैं।
Trending Videos
Teddy Beer
- फोटो : file photo
जिस तरह गुलाब का अलग-अलग रंग, अलग-अलग संदेश देता है, वैसे ही टेडी बियर के रंग भी अलग-अलग फीलिंग्स को दर्शाते हैं। इसलिए टेडी बियर खरीदते समय इस बात का ख्याल रखना बेहद जरूरी है कि आप जिस रंग और डिजाइन का टेडी खरीदने जा रहे हैं वह क्या दर्शाता है और उसे गिफ्ट करने का क्या मतलब होता है...
अगली स्लाइड में जानें किस रंग का टेडी क्या दर्शाता है...
अगली स्लाइड में जानें किस रंग का टेडी क्या दर्शाता है...
विज्ञापन
विज्ञापन
Teddy Beer
- फोटो : file photo
1 रेड टेडी + हार्ट चॉकलेट: आई लव यू हनी
3 रेड टेडी ऑन रेड हार्ट: आई लव यू फॉरएवर
3 पिंक टेडी: थोड़ा सा प्यार हुआ है
1 येलो टेडी + लव लेटर: आई मिस यू
1 पिंक टेडी + लव लेटर: आई वॉन्ट यू
2 पिंक टेडी: साथ-साथ मूवी
2 रेड टेडी: लॉन्ग ड्राइव एंड लंच
3 येलो टेडी: फ्रेंडशिप पक्की
3 रेड टेडी ऑन रेड हार्ट: आई लव यू फॉरएवर
3 पिंक टेडी: थोड़ा सा प्यार हुआ है
1 येलो टेडी + लव लेटर: आई मिस यू
1 पिंक टेडी + लव लेटर: आई वॉन्ट यू
2 पिंक टेडी: साथ-साथ मूवी
2 रेड टेडी: लॉन्ग ड्राइव एंड लंच
3 येलो टेडी: फ्रेंडशिप पक्की
teddy cake
- फोटो : social media
टेडी बियर केक करेगा प्रॉब्लम सॉल्व
अगर आप पिछली बार की तरह इस बार अपनी पार्टनर को टेडी बियर की जगह कुछ नया गिफ्ट देना चाहते हैं तो इसका भी रास्ता है। इस बार आप टेडी बियर की आकार वाला केक बनवाकर उन्हें सरप्राइज करें। इसके अलावा मार्केट में कुछ टेडी ऐसे भी मौजूद हैं जिन पर आप अपनी और अपने पार्टनर की फोटो लगावा सकते हैं।
अगर आप पिछली बार की तरह इस बार अपनी पार्टनर को टेडी बियर की जगह कुछ नया गिफ्ट देना चाहते हैं तो इसका भी रास्ता है। इस बार आप टेडी बियर की आकार वाला केक बनवाकर उन्हें सरप्राइज करें। इसके अलावा मार्केट में कुछ टेडी ऐसे भी मौजूद हैं जिन पर आप अपनी और अपने पार्टनर की फोटो लगावा सकते हैं।
विज्ञापन
Teddy Day Wallpaper
- फोटो : file photo
टेडी बियर खरीदते समय रखें इन बातों का भी ख्याल
- ऐसा टेडी लें जो कि मुलायम हो ना कि सख्त
- डार्क रंगों वाला टेडी खरीदने से बचें। वह आंखों में चुभते हैं। हल्के गुलाबी, लाल या क्रीम रंग का टेडी देना बेहतर रहेगा
-ऐसा टेडी गिफ्ट करें जिन्हें घर पर भी धोना मुमकिन हो
-अगर आप अपने प्यार का इजहार करने के लिए टेडी बियर खरीद रहे हैं तो दिल के आकार में बना टेडी खरीदें
- ऐसा टेडी लें जो कि मुलायम हो ना कि सख्त
- डार्क रंगों वाला टेडी खरीदने से बचें। वह आंखों में चुभते हैं। हल्के गुलाबी, लाल या क्रीम रंग का टेडी देना बेहतर रहेगा
-ऐसा टेडी गिफ्ट करें जिन्हें घर पर भी धोना मुमकिन हो
-अगर आप अपने प्यार का इजहार करने के लिए टेडी बियर खरीद रहे हैं तो दिल के आकार में बना टेडी खरीदें