Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
Una A grand Hindu conference was held at Chowki Khas on the occasion of the RSS centenary year, attracting a massive crowd of devotees
{"_id":"697605f2ba5a4f495b0d6e1c","slug":"video-una-a-grand-hindu-conference-was-held-at-chowki-khas-on-the-occasion-of-the-rss-centenary-year-attracting-a-massive-crowd-of-devotees-2026-01-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: आरएसएस शताब्दी वर्ष पर चौकी खास में भव्य हिंदू सम्मेलन, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: आरएसएस शताब्दी वर्ष पर चौकी खास में भव्य हिंदू सम्मेलन, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
जिला ऊना की उपतहसील जोल के अंतर्गत चौकी खास पंचायत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में एक भव्य एवं विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह सम्मेलन चौकीमन्यार खंड के चौकीमन्यार मंडल की ओर से आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवक एवं गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल बलदेव राज शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने अपने प्रेरणादायी प्रवचनों के माध्यम से धर्म, संस्कार, सामाजिक एकता एवं राष्ट्र निर्माण में प्रत्येक नागरिक की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण के लिए समाज में नैतिक मूल्यों, अनुशासन और देशभक्ति की भावना का होना अत्यंत आवश्यक है। उनके विचारों को उपस्थित श्रद्धालुओं ने भावविभोर होकर सुना। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में राजकुमार शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचार दर्शन को स्पष्ट करते हुए “पांच परिवर्तन” विषय पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि समाज और राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए समरसता, कुटुंब प्रबोधन, स्वयं का बोध, पर्यावरण संरक्षण तथा नागरिक कर्तव्यों का पालन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से इन मूल्यों को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत के साथ की गई, जबकि समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर भजन गायक मनोज कुमार ने श्रीराम एवं हनुमान जी के भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालु भजनों पर झूमते हुए धार्मिक भावनाओं में लीन नजर आए। सम्मेलन के सफल आयोजन से क्षेत्र में सामाजिक एकता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रप्रेम की भावना को नई ऊर्जा मिली।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।