{"_id":"5c5d4bbfbdec22499d272144","slug":"valentines-day-2019-february-10-history-of-stuffed-toy-teddy-bear","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Happy Teddy Day 2019: टेडी से जुड़ी ये दिलचस्प बातें पक्का नहीं जानते होंगे आप","category":{"title":"Relationship","title_hn":"रिलेशनशिप","slug":"relationship"}}
Happy Teddy Day 2019: टेडी से जुड़ी ये दिलचस्प बातें पक्का नहीं जानते होंगे आप
लाइफस्टाइल डेस्क , अमर उजाला
Published by: मोना नारंग
Updated Sun, 10 Feb 2019 11:15 AM IST
विज्ञापन
Teddy Day
- फोटो : file photo
टेडी डे कब मनाया जाता है? टेडी डे कब आता?
Trending Videos
Teddy Day
- फोटो : file photo
इसी घटना के बाद हुआ टेडी बियर का जन्म
यह किस्सा 14 नवंबर, 1902 का है। अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट अपने सहायक होल्ट कोलीर के साथ मिसिसिपी के एक जंगल में शिकार करने गए। इसी दौरान कोलीर ने काले रंग के एक जख्मी भालू को पकड़कर पेड़ से बांध दिया। फिर राष्ट्रपति से सहायक ने गुजारिश की कि वह भालू को गोली मार दें। भालू को तड़पता देख प्रेसिडेंट रूजवेल्ट का दिल पिघल गया। उन्होंने कहा कि तड़पते जानवर को मारना शिकार के नियमों के खिलाफ है। यह कहकर उन्होंने उसे शूट करन से इंकार कर दिया और वहां से चले गए।
यह किस्सा 14 नवंबर, 1902 का है। अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट अपने सहायक होल्ट कोलीर के साथ मिसिसिपी के एक जंगल में शिकार करने गए। इसी दौरान कोलीर ने काले रंग के एक जख्मी भालू को पकड़कर पेड़ से बांध दिया। फिर राष्ट्रपति से सहायक ने गुजारिश की कि वह भालू को गोली मार दें। भालू को तड़पता देख प्रेसिडेंट रूजवेल्ट का दिल पिघल गया। उन्होंने कहा कि तड़पते जानवर को मारना शिकार के नियमों के खिलाफ है। यह कहकर उन्होंने उसे शूट करन से इंकार कर दिया और वहां से चले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
Teddy Day
- फोटो : file photo
'द वॉशिंगटन पोस्ट' में छप गई तस्वीर
अगले ही दिन कार्टून बनाने वाले आर्टिस्ट क्लिफोर्ड बेरीमैन ने इस पर आधारित एक तस्वीर बनाई। वह तस्वीर 16 नवंबर, 1902 को 'द वॉशिंगटन पोस्ट' अखबार में छपी।
अगले ही दिन कार्टून बनाने वाले आर्टिस्ट क्लिफोर्ड बेरीमैन ने इस पर आधारित एक तस्वीर बनाई। वह तस्वीर 16 नवंबर, 1902 को 'द वॉशिंगटन पोस्ट' अखबार में छपी।
वेलेंटाइट वीक
- फोटो : SELF
तस्वीर ने दंपत्ति को दिया नायाब आइडिया
अखबार में वह तस्वीर देख व्यवसायी मॉरिस मिचटॉम को आइडिया आया। उन्होंने सोचा, क्यों ना भालू के बच्चे के शेप में खिलौना बनाया जाए? उन्होंने अपनी पत्नी रोज के साथ मिलकर इसे डिजाइन किया और उस खिलौने का नाम 'टेडी' रखा। गौरतलब है कि प्रेसिडेंट रूजवेल्ट का निक नेम टेडी था जिससे प्रेरित होकर मिचटॉम को यह नाम सूझा। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति की अनुमति ली और बाजार में खिलौना लॉन्च कर दिया
अखबार में वह तस्वीर देख व्यवसायी मॉरिस मिचटॉम को आइडिया आया। उन्होंने सोचा, क्यों ना भालू के बच्चे के शेप में खिलौना बनाया जाए? उन्होंने अपनी पत्नी रोज के साथ मिलकर इसे डिजाइन किया और उस खिलौने का नाम 'टेडी' रखा। गौरतलब है कि प्रेसिडेंट रूजवेल्ट का निक नेम टेडी था जिससे प्रेरित होकर मिचटॉम को यह नाम सूझा। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति की अनुमति ली और बाजार में खिलौना लॉन्च कर दिया
विज्ञापन
teddy day 2019
- फोटो : file photo
गौरतलब है कि मॉरिस मिचटॉम ने 'आईडियल टॉय' नाम से कंपनी भी शुरू की। दिलचस्प बात यह है कि इसी कंपनी ने रयूबिक क्यूब का भी आविष्कार किया था।