सब्सक्राइब करें

Immigration: विदेश में रहने का है सपना, तो भारतीय पासपोर्ट से इन पांच देशों में बसने का मिल रहा मौका

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Thu, 20 Jan 2022 04:12 PM IST
विज्ञापन
Countries to Immigrate from India Easily with Indian Passport
Immigration - फोटो : Pixabay
loader
Immigration: यात्रा का शौक रखने वाले जीवन में एक बार विदेश घूमने की इच्छा रखते हैं। भारत से बाहर कई देशों की खूबसूरती और लोकेशन भारतीयों को आकर्षित करती है। आजकल तो युवा पढ़ाई, नौकरी आदि के लिए भी विदेशों का रुख कर रहे हैं। ऐसे में विदेश घूमने और वहां जाकर बसने का ख्वाब देखने वाले भारतीयों की कमी नहीं है। अगर आपका भी विदेश घूमने या वहां बसने का सपना है तो यह सपना अब आसानी से पूरा हो सकता है। विदेश जाने के लिए आपको कई दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। पासपोर्ट से लेकर वीजा तक के बिना विदेश जाना नामुमकिन होता है लेकिन दुनिया के पांच ऐसे देश हैं जो भारतीयों को अपने देश में बसने का मौका दे रहे हैं। इसके लिए आपको किसी दस्तावेज की भी जरूरत नहीं। महज आपके भारतीय पासपोर्ट से इन देशों में न केवल आपको एंट्री मिलेगी, बल्कि लंबे समय तक रहने का मौका भी मिलेगा। चलिए जानते हैं दुनिया के पांच देशों के बारे में, जो भारतीय पासपोर्ट के साथ आपको अपने देश में बसने का दे रहे हैं मौका। 
Trending Videos
Countries to Immigrate from India Easily with Indian Passport
Immigration - फोटो : facebook
बेल्जियम

बेल्जियम में आप बस सकते हैं, साथ ही नौकरी भी कर सकते हैं। मात्र दो हफ्ते काम करके आप स्थायी निवास परमिट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कुछ पैसा खर्च करना पड़ेगा। यहां घूमने के लिए भी कई अच्छी जगहें हैं। बेल्जियम यूरोपीय संघ यानी ईयू लीग का हिस्सा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Countries to Immigrate from India Easily with Indian Passport
Immigration - फोटो : facebook
ऑस्ट्रिया

विदेश में रहने के सपने को आप ऑस्ट्रिया में पूरा कर सकते हैं। इस देश में रहने के लिए आपको तय कीमत चुकानी पड़ेगी। जिसके बाद आपको भारतीय पासपोर्ट के साथ डी वीजा श्रेणी की मदद से यहां 6 महीने के लिए रहने को मिल जाएगा। 6 महीने रहने के बाद आप ऑस्ट्रिया के स्थायी निवास परमिट के लिए  पात्र हो जाएंगे।
Countries to Immigrate from India Easily with Indian Passport
Immigration - फोटो : Istock
बेलीज

लैटिन अमेरिका में मेक्सिको और ग्वाटेमाला के बीच बेलीज देश है। इस खूबसूरत देश में रहने की कीमत बहुत कम है। यहां रहना और बसना आपके लिए बहुत आसान रहेगा। 30 दिन के विजिटर वीजा पर आप बेलीज जाकर रह सकते हैं। 50 हफ्ते यानी लगभग 11 महीने आपको यहां रहना है, इसके लिए हर महीने अपने विजिटर वीजा को रिन्यू कराना पड़ेगा। तय समय पूरा होने पर लगभग 75000 रुपये फीस और कुछ वेरिफिकेशन दस्तावेज देकर आप बेलीज की स्थायी नागरिकता हासिल कर सकते हैं।
विज्ञापन
Countries to Immigrate from India Easily with Indian Passport
Immigration - फोटो : Istock
कोस्टा रिका

अमेरिकी देश कोस्टा रिका प्रशांत महासागर और कैरिबियन सागर के बीत स्थित छोटा सा राष्ट्र है। ये काफी शांत और खूबसूरत देश है, जहां भारतीयों को रहने के लिए कम लागत खर्च करनी पड़ती है। यहां बसने के लिए आपको भारतीय पासपोर्ट और 1 लाख 86 हजार 498 रुपये की जरूरत होती है। यहां नौकरी मिलने में भी ज्यादा परेशानी नहीं होती, बस आपको अंग्रेजी का ज्ञान होना चाहिए।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed