Cheapest Markets in Delhi For Dhanteras Shopping: धनतेरस को धनत्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है। ये हर साल कार्तिक माह की त्रयोदशी को मनाया जाता है। मान्यता अनुसार इस दिन समुद्र मंथन के समय भगवान धन्वंतरि अमृत का कलश लेकर प्रकट हुए थे। इसलिए इस दिन धनतेरस मनाया जाता है। माना जाता है कि इस दिन वस्तु खरीदने से उसमें 13 गुना वृद्धि होती है। धनतेरस में सोना, चांदी, आदि खरीदना शुभ माना जाता है। दिवाली के पास आते ही सजावट के सामान की मांग भी बढ़ जाती है। अगर आप दिवाली और धनतेरस की खरीदारी के लिए बाजार जाने का सोच रहे हैं तो दिल्ली के कुछ बाजारों के बारे में जान सकते हैं, जहां सस्ते में त्योहार के लिए काफी सामान मिल जाएगा।
Dhanteras 2024: दिल्ली के इन बाजारों में मिल जाएगा दिवाली का सारा सामान, धनतेरस पर करें सस्ते में खरीदारी
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Mon, 28 Oct 2024 04:52 PM IST
सार
त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है और सभी तैयारियों में जुटे हैं। दिवाली की तैयारियों के लिए तरह-तरह के पकवान, मिठाइयां, पूजा का सामान, सजावट के सामान की खरीदारी की जाती है। यहां दिल्ली की सस्ती बाजारों के बारे में बताया जा रहा है।
विज्ञापन