Kashmir Tour Package: गर्मी बहुत बढ़ गई है। इस चिलचिलाती धूप और गर्म मौसम से राहत पाने के लिए ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो किसी बहुत ठंडी और सर्द जगह पर जा सकते हैं। वैसे तो भारत के कई भागों में गर्मी के मौसम में भी ठंडा तापमान और कम पारा होता है। इसमें धर्ती को स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर भी शामिल हैं। सर्दियों के समय कश्मीर में बहुत ज्यादा बर्फबारी होती है, ऐसे में आप कश्मीर के कई इलाकों को घूम नहीं पाते। कई झीले तो पारा गिरने के कारण बर्फ बनकर जम जाती हैं। ऐसे में गर्मियों में आप कश्मीर के कई सारे पर्यटन स्थलों की सैर भी कर सकते हैं और गर्मी में ठंडा भी महसूस कर सकते हैं। अगर आप कश्मीर जाने का सोच रहे हैं तो आईआरसीटीसी का कश्मीर टूर पैकेज आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। चलिए जानते हैं सस्ते में कश्मीर के शानदार टूर पैकेज की डीटेल।
{"_id":"62a85a36b5f97e3bb3442b9a","slug":"kashmir-tour-package-for-summer-travel-know-booking-process-and-price-details-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Kashmir Tour Package: गर्मियों में जाना चाहते हैं कश्मीर तो जानिए कितना आएगा खर्च","category":{"title":"Travel","title_hn":"यात्रा","slug":"travel"}}
Kashmir Tour Package: गर्मियों में जाना चाहते हैं कश्मीर तो जानिए कितना आएगा खर्च
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Tue, 14 Jun 2022 06:07 PM IST
विज्ञापन

कश्मीर टूर पैकेज
- फोटो : facebook

Trending Videos

कश्मीर टूर पैकेज
- फोटो : facebook
कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल
कश्मीर में घूमने के लिए आपको कई बेहतरीन विकल्प मिलेंगे। यहां श्रीनगर से आप अपनी यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं। झेलम, डल झील, फ्लोटिंग वेजिटेबल मार्केट देखने लायक है। कश्मीर से लेह लद्दाख भी पास ही है। लेह में सुंदर मठों, दिलचस्प बाजारों का नजारा देखने को मिल सकता है। कश्मीर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर है। आप यहां भी दर्शन करने जा सकते हैं। इसके अलावा गुलमर्ग में आप एडवेंचर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं। पहलगाम, सोनमर्ग, अन्य प्रसिद्ध झीलें और घाटी घूम सकते हैं।
कश्मीर में घूमने के लिए आपको कई बेहतरीन विकल्प मिलेंगे। यहां श्रीनगर से आप अपनी यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं। झेलम, डल झील, फ्लोटिंग वेजिटेबल मार्केट देखने लायक है। कश्मीर से लेह लद्दाख भी पास ही है। लेह में सुंदर मठों, दिलचस्प बाजारों का नजारा देखने को मिल सकता है। कश्मीर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर है। आप यहां भी दर्शन करने जा सकते हैं। इसके अलावा गुलमर्ग में आप एडवेंचर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं। पहलगाम, सोनमर्ग, अन्य प्रसिद्ध झीलें और घाटी घूम सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

कश्मीर टूर पैकेज
- फोटो : iStock
कश्मीर घूमने के लिए बेस्ट समय
वैसे तो कश्मीर में पूरे साल ही ,सुहाना मौसम होता है, लेकिन यात्रा के लिहाज से आप गर्मियों में यहां आ सकते हैं। हालांकि अक्टूबर से मार्च के बीच कश्मीर पर्यटकों के बीच सबसे लोकप्रिय माना जाता है।
वैसे तो कश्मीर में पूरे साल ही ,सुहाना मौसम होता है, लेकिन यात्रा के लिहाज से आप गर्मियों में यहां आ सकते हैं। हालांकि अक्टूबर से मार्च के बीच कश्मीर पर्यटकों के बीच सबसे लोकप्रिय माना जाता है।

कश्मीर टूर पैकेज
- फोटो : सोशल मीडिया
कैसे जाएं कश्मीर
कश्मीर भारत के उत्तर में स्थित है। आप हवाई यात्रा, ट्रेन या बस से कश्मीर जा सकते हैं। श्रीनगर हवाई अड्डे से कश्मीर 15 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां से घूमने के लिए टैक्सी किराए पर मिल जाएगी। अगर सड़क मार्ग से कश्मीर आ रहे हैं जो राज्य बसों के अलावा निजी बसें भी कश्मीर टूर पर जाती हैं। वहीं ट्रेन से आप जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं, यह कश्मीर के सबसे पास का रेलवे स्टेशन है। आईआरसीटीसी के कश्मीर टूर पैकेज के जरिए भी आप कश्मीर पहुंच सकते हैं।
कश्मीर भारत के उत्तर में स्थित है। आप हवाई यात्रा, ट्रेन या बस से कश्मीर जा सकते हैं। श्रीनगर हवाई अड्डे से कश्मीर 15 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां से घूमने के लिए टैक्सी किराए पर मिल जाएगी। अगर सड़क मार्ग से कश्मीर आ रहे हैं जो राज्य बसों के अलावा निजी बसें भी कश्मीर टूर पर जाती हैं। वहीं ट्रेन से आप जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं, यह कश्मीर के सबसे पास का रेलवे स्टेशन है। आईआरसीटीसी के कश्मीर टूर पैकेज के जरिए भी आप कश्मीर पहुंच सकते हैं।
विज्ञापन

कश्मीर टूर पैकेज
- फोटो : istock
कितने दिन का बनाए टूर
कश्मीर में बहुत सारे पर्यटन स्थल हैं लेकिन अगर आप के पास घूमने के लिए अधिक छुट्टियां नहीं हैं तो भी आप 4-5 दिन में कश्मीर की सैर कर सकते हैं। आईआरसीटीसी कश्मीर भ्रमण के लिए जो टूर पैकेज लाया है, वह पांच रात और छह दिन का है।
कश्मीर में बहुत सारे पर्यटन स्थल हैं लेकिन अगर आप के पास घूमने के लिए अधिक छुट्टियां नहीं हैं तो भी आप 4-5 दिन में कश्मीर की सैर कर सकते हैं। आईआरसीटीसी कश्मीर भ्रमण के लिए जो टूर पैकेज लाया है, वह पांच रात और छह दिन का है।