राजस्थान एक ऐतिहासिक राज्य है। यहां के बड़े-बड़े किले,संस्कृति और पहनावे की झलक देखने के लिए दूर-दराज से कई लोग आते हैं। अगर आप भी राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अपने लिस्ट में इन पांच खूबसूरत जगहों को शामिल करना बिल्कुल ना भूलें।
पूरी दुनिया को आश्चर्य में डालता है राजस्थान का ये इतिहास, रिसर्च करने आते हैं विदेशी
जयपुर राजस्थान की राजधानी है। इसे पिंक सिटी और गुलाबी शहर के नाम से भी पहचाना जाता है। यहां घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगह है आमेर का किला,बिरला मंदिर,जंतर-मंतर, हवा महल, जल महल।पिंक सिटी में आपको कई सुंदर हवेलियां और किले देखने को मिल जाएंगे।
-जोधपुर को राजस्थान का दूसरा बड़ा शहर कहा जाता है। यहां घूमने के लिए मेहरानगढ़ का किला,उम्मेद भवन पैलेस, घंटा घर पैलेस, कल्याण झील काफी अच्छी जगह हैं।यहां घूमने आएं लोगों के लिए जैन मंदिर भी खासा आकर्षण का केंद्र है।
-चितौडगढ़ को राजपूतों का ऐतिहासिक गढ़ माना जाता है। यह शहर बेराच नदी के किनारे बसा हुआ है। जौहर के आग में खुद को तपाने वाली रानी पद्मावती का महल यहीं बना हुआ है। यहां घूमने के लिए सबसे बेहतर जगह के नाम हैं राणा कुम्भ का महल,जौहर मेला ,कालिका मंदिर।बता दें यहां मौजूद कालिका मंदिर एक समय में सूर्य मंदिर के नाम से पहचाना जाता था।समय के साथ जिसका नाम बदलकर कालिका मंदिर रख दिया गया।
अजमेर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह शरीफ के लिए मशहूर है। कहते हैं यहां मांगी हुई हर मुराद जरूर कुबूल होती है।घूमने के लिए यहां हर मौसम में लोग आते हैं। अरावली पहाड़ियों के बीचों- बीच बसे इस शहर के आस पास के नजारे बेहद खूबसूरत हैं। इसके अलावा यहां के पुष्कर में भी दुनिया का अकेला ब्रम्हा जी का मंदिर है। यहां का पुष्कर मेला और नागौर मेला आकर्षण के मुख्य केंद्र हैं।