Travelling Tips: हर किसी का सपना होता है कि वो एक न एक बार हवाई जहाज से यात्रा अवश्य करे। हवाई यात्रा का टिकट ट्रेन और बस के मुकाबले काफी महंगा होता है, ऐसे में मिडिल क्लास लोगों के लिए आज भी हवाई जहाज से यात्रा करना एक बड़ी बात है। ऐसे में वो जब भी पहली बार हवाई यात्रा करने जाते हैं, तो काफी खुश और उत्साहित होते हैं।
Travelling Tips: पहली बार हवाई जहाज से यात्रा करनी है तो इन बातों का रखें ध्यान, वरना पड़ जाएंगे मुश्किल में
अगर आप पहली बार फ्लाइट से यात्रा कर रहे हैं, तो यह एक रोमांचक अनुभव हो सकता है। इस अनुभव को तनाव-मुक्त बनाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
यदि आप पहली बार फ्लाइट से यात्रा करने जा रहे हैं तो अपनी फ्लाइट का टिकट (इलेक्ट्रॉनिक या प्रिंटेड) और सरकारी पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस) साथ रखें। अगर अंतरराष्ट्रीय यात्रा है, तो वीज़ा और पासपोर्ट अनिवार्य है। इन चीजों को उस बैग में रखें, जिसे आपको हाथ में रखना है। इन कागजात को कभी भी ट्रॉली बैग में नहीं रखें।
समय का रखें ध्यान
यदि आप घरेलू उड़ान के लिए जा रहे हैं तो फ्लाइट से कम से कम 2 घंटे पहले और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 3-4 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचें, क्योंकि चेक-इन, सुरक्षा जांच और गेट तक पहुंचने में समय लगता है। थोड़ी सी भी देरी की वजह से फ्लाइट छूट सकती है।
Places To Travel in 2025: 2025 में घूमने के लिए ये पांच जगह हैं सबसे बेहतर विकल्प, पूरे साल में कभी भी जाएं
सही से करें पैकिंग
फ्लाइट से जाते समय सामान को सही से पैक करें, क्योंकि फ्लाइट में आपका सामान आपके पास नहीं रहता है। ऐसे में एक छोटा बैग अपने साथ रखें, जिसमें जरूरी सामान (जैसे मोबाइल, चार्जर, पासपोर्ट, दवाई) हो। इसके साथ एक चैक इन बैग अपने साथ रखें।। सुरक्षा नियमों के अनुसार अपने चैक इन बैग में तरल पदार्थ, तेज धार वाले उपकरण और खतरनाक सामान बैग में न रखें।
फ्लाइट में यात्रा के लिए आपको पहले कई सुरक्षा नियमों का पालन करना होगा। इसके लिए आपको सबसे पहले मेटल डिटेक्टर और बैग स्कैनर से गुजरना होगा। इसके लिए बेल्ट, धातु के सामान निकालकर ट्रे में रखें। वहीं चेकिंग के लिए बोर्डिंग पास और पहचान पत्र तैयार रखें।