सब्सक्राइब करें

Places To Travel in 2025: 2025 में घूमने के लिए ये पांच जगह हैं सबसे बेहतर विकल्प, पूरे साल में कभी भी जाएं

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sun, 22 Dec 2024 09:00 AM IST
विज्ञापन
Travel Tips 2025 Top Five Travel Destination To Visit in 2025
2025 के लिए शानदार जगहें - फोटो : instagram

Places To Travel in 2025: दुनियाभर में घूमने-फिरने में दिलचस्पी हमेशा से ही चरम पर रही है लेकिन कुछ लोकप्रिय पर्यटन स्थल हर किसी के पसंदीदा है। इन जगहों पर कभी पर्यटकों की कमी नहीं आती। सालों से इन जगहों पर पर्यटन को बढ़ावा ही मिला है। इस लिस्ट में विदेशी पर्यटक स्थल भी हैं और देश के स्थल भी।



जो लोग शानदार प्राकृतिक नजारों की चाह रखते हैं, उनके लिए भारत प्राकृतिक पर्यटन स्थलों से समृद्ध देश है। यहां समुद्री तटों के विकल्प हैं तो वहीं ऊंची बर्फीली पहाड़ियां भी हैं। हरे-भरे मैदानी क्षेत्र हैं तो सफेद रेतीले मैदान भी हैं। जंगल सफारी से लेकर ऊंट सफारी और क्रूज से लेकर फैरी तक के सफर का आनंद लिया जा सकता है।

साल 2024 में देश के पर्यटन को काफी बढ़ावा मिला। इस साल राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में करोड़ों सैलानी पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान करने पर अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और लक्षदीप में यात्रियों की संख्या बढ़ी। कई अन्य पर्यटन स्थल इस साल ट्रेंड में रहे। वहीं देश के कई पर्यटन स्थल साल 2025 में लोकप्रिय हो सकते हैं। इनका चलन नए साल में भी बना रहेगा। अगर आप 2025 में घूमने जाने की योजना अभी से बना रहे हैं तो देश के पांच स्थलों को याद रखें। 

Trending Videos
Travel Tips 2025 Top Five Travel Destination To Visit in 2025
2025 के लिए शानदार जगहें - फोटो : Freepik


आलाप्पुझा, केरल

केरल की प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव अलाप्पुझा में मिल सकता है। यहां सबसे अच्छा अनुभव पारंपरिक हाउसबोट का मिलेगा। एलेप्पी के नाम से भी जाना जाने वाला यह गंतव्य ‘ईश्वर के अपने देश’ में सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। नवंबर से फरवरी में यहां कुमारकोम पक्षी अभयारण्य, अलाप्पुझा बीच, वेम्बनाड झील, मारारी बीच और पुन्नमदा झील के प्राकृतिक परिवेश का अनुभव करें। सेंट मैरी फॉरेन चर्च, रेवी करुणाकरण मेमोरियल म्यूजियम और अलाप्पुझा लाइट हाउस का लुत्फ उठाएं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Travel Tips 2025 Top Five Travel Destination To Visit in 2025
जैसलमेर - फोटो : instagram


जैसलमेर

जैसलमेर थार रेगिस्तान में बसा है, जो राजस्थानी संस्कृति के साथ ही हमेशा बदलते टीलों और परंपराओं का अनुभव कराने के लिए आदर्श स्थान है। प्राचीन बलुआ पत्थर की वास्तुकला, कभी न खत्म होने वाला रेगिस्तान और तेज धूप ने जैसलमेर को 'गोल्डन सिटी' का खिताब दिलाया। इस खूबसूरत शहर के सफर के लिए नवंबर से फरवरी के बीच जाना बेहतर समय होगा। यहां जैसलमेर किला, वुड फॉसिल पार्क, कुलधरा गाँव, कोठारी की पटवों की हवेली, गड़ीसर झील, व्यास छतरी, जैसलमेर युद्ध संग्रहालय, नाथमल जी की हवेली और थार रेगिस्तान को घूमने जा सकते हैं।

Travel Tips 2025 Top Five Travel Destination To Visit in 2025
2025 के लिए शानदार जगहें - फोटो : pixabay


गिर नेशनल पार्क, गुजरात

सासन गिर राष्ट्रीय वन के नाम से भी प्रसिद्ध ये पार्क भारत में मैजेस्टिक एशियाई शेरों को देखने के लिए सबसे अच्छी जगह है।ये वन्यजीव अभयारण्य जूनागढ़, अमरेली और गिर सोमनाथ जिलों में फैला हुआ है, जो काठियावाड़-गिर शुष्क वन का हिस्सा है। इस स्थान को घूमने के लिए नवंबर से मार्च तक बेहतर समय है। यहां जंगल सफ़ारी के ज़रिए 674 शेरों, 300 तेंदुओं और 425 पक्षियों की प्रजातियों में से किसी एक को देख सकते हैं।

विज्ञापन
Travel Tips 2025 Top Five Travel Destination To Visit in 2025
2025 के लिए शानदार जगहें - फोटो : Instagram

गोवा

शानदार समुद्र तट, समृद्ध पुर्तगाली संस्कृति और जीवंत नाइटलाइफ़ के कारण गोवा साल भर घूमने लायक जगह है। साल 2025 में भी गोवा भारत में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक बनी रह सकती है। वैसे गोवा घूमना का सबसे अच्छा समय नवंबर से फरवरी का है। इस दौरान आप पणजी, कैंडोलिम, कलंगुट, अरम्बोल, अगोंडा, बागा, वागाटोर, कोल्वा, पालोलेम और वर्का की खोज करें। समुद्र तट पर मौज-मस्ती करें, सर्फिंग करें, कयाकिंग या स्कूबा डाइविंग का भी मजा लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed