सब्सक्राइब करें

Gardening Tips: घर बैठे उगाएं रंगीन फूल और ताजी सब्जियां, सर्दियों में खिला-खिला दिखेगा आपका बागीचा

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Fri, 05 Sep 2025 12:42 PM IST
सार

Winter Gandening Tips: सर्दियों में बागीचा रंग बिरंगे फूलों के पौधों और सब्जियों से हरा भरा रहता है। अभी से तैयारी करके आप सर्दियों में आसानी से फूलों और सब्जियों के पौधे उगा सकते हैं।

विज्ञापन
Winter Gardening Tips Plant These Flowers and Vegetables Before Winter Season
सर्दियों के लिए पौधे - फोटो : instagram

Winter Gandening Tips: सर्दियों का मौसम आने वाला है। इसी महीने बारिश और ठंडी हवाओं के कारण वातावरण में कुछ ठंडक महसूस होने लगी है। सर्दियों का मौसम पौधों, सब्जियों और फूलों के लिए वरदान से कम नहीं होता। इस मौसम में बागीचे की हरियाली बढ़ जाती है। अगर आप को भी पेड़ पौधों का शौक है और आपने घर की छत, बालकनी में गमलों को सजाया हुआ है तो सर्दियों के लिए अभी से तैयारी कर लें। इससे आने वाले ठंडे दिनों में आपका बगीचा रंग-बिरंगे फूलों और हरे-भरे पौधों से खिला रहेगा।



दरअसल, सर्दियों के मौसम में कई ऐसे फूल और सब्जियां होती हैं जो आसानी से पनपते हैं और देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। इस मौसम में आपको रोज पौधों में पानी देने की जरूरत नहीं होती। सुबह के समय हल्की सिंचाई करना सबसे अच्छा रहता है।आइए जानते हैं कि कौन से पौधे अभी से लगाने चाहिए ताकि आपकी गार्डनिंग का मज़ा दोगुना हो जाए। 

Trending Videos
Winter Gardening Tips Plant These Flowers and Vegetables Before Winter Season
सर्दियो वाले पौधे - फोटो : pexel

सर्दियों के रंगीन फूलों का जादू

सर्दियों में गुलदाउदी, पैंजी, पेटुनिया, गेंदा, गुलाब और कार्नेशन जैसे फूल गार्डन को बेहद खूबसूरत बना देते हैं। इन फूलों को लगाने का सबसे अच्छा समय शुरुआती सितंबर से नवंबर तक माना जाता है। ये पौधे ठंडे मौसम में खिलकर पूरे बागीचे को खुशबू और रंगों से भर देते हैं।


 
विज्ञापन
विज्ञापन
Winter Gardening Tips Plant These Flowers and Vegetables Before Winter Season
पियोनिया का फूल - फोटो : freepik

फूल वाले पौधे 

  • गुलदाउदी का पौधा सर्दियों का सबसे लोकप्रिय फूल है, जो कई रंगों में मिलता है।
  • गेंदा आसान देखभाल और लंबे समय तक खिला रहने वाला फूल है।
  • पियोनिया बैंगनी, गुलाबी और सफेद रंग के खूबसूरत फूल है, सर्दियों में इस फूल के पौधे को आसानी से उगा सकते हैं।
  • सर्दियों की धूप में खिला गुलाब गार्डन की शान बढ़ा देता है। ठंडक में बागीचे में गुलाब का पौधा आसानी से खिल उठता है।
Winter Gardening Tips Plant These Flowers and Vegetables Before Winter Season
पालक - फोटो : Freepik.com

किचन गार्डन के लिए बेहतरीन सब्जियां

अगर आप किचन गार्डनिंग के शौकीन हैं, तो सर्दियों में पालक, मेथी, सरसों, मूली, गाजर, चुकंदर और मटर जैसी सब्जियां लगाना एक अच्छा विकल्प है। ये सब्जियां न केवल जल्दी उगती हैं बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद होती हैं।

विज्ञापन
Winter Gardening Tips Plant These Flowers and Vegetables Before Winter Season
मूली - फोटो : Freepik.com

सब्जियों के पौधे

  • आप घर पर आसानी से पालक का पौधे को उगा सकते हैं। पालक जल्दी उगने वाली और सेहत के लिए सुपरफूड है। घर पर गमले में लगी ताजी पालक सर्दियों में सूप या साग बनाने के काम आ सकता है।
  • मेथी भारतीय रसोई में मौजूद औषधीय गुणों से युक्त मसाला है। ये स्वाद और स्वास्थ्य दोनों के लिए बढ़िया है और इसे गमले में आसानी से उगाया जा सकता है।
  • गाजर मीठी और पौष्टिक सब्जी है। सर्दियों में गाजर की बहार आ जाती है। ये ठंड में बेहतरीन उगती है। घर पर ही गाजर उगा सकते हैं। 
  • मूली मिट्टी में आसानी से उगने वाली हेल्दी सब्जी है। सर्दियों में मूली के बिना सलाद अधूरा लगता है। गमले में मूली उगा सकते हैं और रोज ताजी तोड़कर खा सकती हैं।
  • सर्दियों की सब्जी में सबसे ज्यादा दिखने और पसंद की जाने वाली सब्जी मटर है। यह हरी-हरी फलियों से भरा पौधा है जो खाने में भी स्वादिष्ट लगता है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed