सब्सक्राइब करें

Yoga Tips: त्योहारों में कब्ज से परेशान हैं? सुबह-सुबह करें ये 5 मिनट का योग!

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Tue, 21 Oct 2025 05:38 PM IST
सार

Yoga Asanas to Avoid Constipation: त्योहारों के दिनों में जब खानपान अनियमित हो जाता है, तो इन आसनों का अभ्यास आपकी सेहत का संतुलन बनाए रखता है।

विज्ञापन
Diwali 2025 Fitness Tips Yoga Asanas to Avoid Constipation During Festive Eating
पाचन - फोटो : adobe stock images
Yoga Asanas to Avoid Constipation: त्योहारों का मौसम आते ही घरों में खुशियों की रौनक बढ़ जाती है। मिठाइयों की मिठास, पकवानों की खुशबू और पारिवारिक मिलन के बीच अक्सर हम अपने खानपान और दिनचर्या की ओर ध्यान देना भूल जाते हैं। यही लापरवाही पाचन संबंधी दिक्कतें, खासकर कब्ज जैसी समस्या को जन्म देती है। पेट की यह हल्की-सी गड़बड़ी त्योहार का पूरा मजा बिगाड़ सकती है। इसलिए जरूरी है कि दिन की शुरुआत कुछ ऐसे योगासनों से की जाए, जो पेट को हल्का, शरीर को सक्रिय और मन को शांत रखें।


कब्ज केवल पेट से जुड़ी समस्या नहीं है, बल्कि यह शरीर की लय और संतुलन को भी प्रभावित करती है। जब पेट ठीक रहता है तो मन भी प्रसन्न रहता है। इसलिए सुबह का समय योग अभ्यास के लिए सबसे अच्छा माना गया है। यह न केवल शरीर को डिटॉक्स करता है, बल्कि मेटाबॉलिज्म को भी दुरुस्त करता है। त्योहारों के दिनों में जब खानपान अनियमित हो जाता है, तो इन आसनों का अभ्यास आपकी सेहत का संतुलन बनाए रखता है।
Diwali 2025 Fitness Tips Yoga Asanas to Avoid Constipation During Festive Eating
पवनमुक्तासन - फोटो : Freepik

त्योहारों में पेट को हल्का रखने वाले योगासन

 

पवनमुक्तासन 

नाम से ही स्पष्ट है कि यह आसन शरीर से वायु और गैस को निकालने में सहायक है। सुबह खाली पेट इसे करने से पेट साफ रहता है। पीठ के बल लेटकर एक पैर को मोड़ें और घुटने को पेट की ओर खींचें। दोनों हाथों से पैर को पकड़ें और सिर उठाकर घुटने से टच करें। 5-10 सेकंड तक रुकें और फिर छोड़ें।

विज्ञापन
विज्ञापन
Diwali 2025 Fitness Tips Yoga Asanas to Avoid Constipation During Festive Eating
मलासन - फोटो : Adobe

मलासन 

इसे गारलैंड पोज भी कहा जाता है। यह आसन पेट और आंतों को प्राकृतिक रूप से दबाव देता है, जिससे मल त्याग नियमित होता है। पैरों को थोड़ा खोलकर स्क्वाट पोजिशन में बैठें और हाथ जोड़कर कोहनियों को घुटनों के बीच रखें।

Diwali 2025 Fitness Tips Yoga Asanas to Avoid Constipation During Festive Eating
अर्ध मत्स्येन्द्रासन - फोटो : Freepik

अर्ध मत्स्येन्द्रासन 

यह आसन पाचन तंत्र को सक्रिय करता है और पेट की नसों को मजबूत बनाता है। जमीन पर बैठें, एक पैर मोड़ें और दूसरे पैर को उसके ऊपर रखकर शरीर को मोड़ें। 10 सेकंड तक गहरी सांस लें और फिर सामान्य स्थिति में आएं।

विज्ञापन
Diwali 2025 Fitness Tips Yoga Asanas to Avoid Constipation During Festive Eating
भुजंगासन - फोटो : Amar Ujala

भुजंगासन 

यह आसन रीढ़ की हड्डी को लचीला बनाता है और पेट के अंगों की मालिश करता है। पेट के बल लेटें, हाथों को कंधे के पास रखें और धीरे-धीरे सिर व छाती को ऊपर उठाएं। गहरी सांस लें और पेट को रिलैक्स करें।


----------------------

 

नोट: यह लेख योगगुरु के सुझावों के आधार पर तैयार किया गया है। आसन की सही स्थिति के बारे में जानने के लिए किसी विशेषज्ञ से संपर्क कर सकते हैं।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed