Yoga Tips: त्योहारों में कब्ज से परेशान हैं? सुबह-सुबह करें ये 5 मिनट का योग!
Yoga Asanas to Avoid Constipation: त्योहारों के दिनों में जब खानपान अनियमित हो जाता है, तो इन आसनों का अभ्यास आपकी सेहत का संतुलन बनाए रखता है।
त्योहारों में पेट को हल्का रखने वाले योगासन
पवनमुक्तासन
नाम से ही स्पष्ट है कि यह आसन शरीर से वायु और गैस को निकालने में सहायक है। सुबह खाली पेट इसे करने से पेट साफ रहता है। पीठ के बल लेटकर एक पैर को मोड़ें और घुटने को पेट की ओर खींचें। दोनों हाथों से पैर को पकड़ें और सिर उठाकर घुटने से टच करें। 5-10 सेकंड तक रुकें और फिर छोड़ें।
मलासन
इसे गारलैंड पोज भी कहा जाता है। यह आसन पेट और आंतों को प्राकृतिक रूप से दबाव देता है, जिससे मल त्याग नियमित होता है। पैरों को थोड़ा खोलकर स्क्वाट पोजिशन में बैठें और हाथ जोड़कर कोहनियों को घुटनों के बीच रखें।
अर्ध मत्स्येन्द्रासन
यह आसन पाचन तंत्र को सक्रिय करता है और पेट की नसों को मजबूत बनाता है। जमीन पर बैठें, एक पैर मोड़ें और दूसरे पैर को उसके ऊपर रखकर शरीर को मोड़ें। 10 सेकंड तक गहरी सांस लें और फिर सामान्य स्थिति में आएं।
भुजंगासन
यह आसन रीढ़ की हड्डी को लचीला बनाता है और पेट के अंगों की मालिश करता है। पेट के बल लेटें, हाथों को कंधे के पास रखें और धीरे-धीरे सिर व छाती को ऊपर उठाएं। गहरी सांस लें और पेट को रिलैक्स करें।
----------------------
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।