सब्सक्राइब करें

Yoga Tips: अभ्यास में लाएं ये योगासन, ताकि दिवाली पर हैवी खाना खाने से न हो दिक्कत

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Thu, 16 Oct 2025 10:37 AM IST
सार

Yoga Tips for Diwali:  दिवाली पर हैवी खाना खाने से परेशानी न हो, इसके लिए अपनाएं ये आसान योगासन। जानिए कौन से योग पाचन और डिटॉक्स के लिए सबसे असरदार है।

विज्ञापन
Diwali 2025 Yoga Fitness Tips These Yoga Asanas to Stay Fit During Festival Days
दिवाली में योगासन से पेट की समस्या से राहत - फोटो : Adobe

Yoga Tips For Diwali 2025: दिवाली के पांच दिन के पर्व की शुरुआत 18 अक्तूबर 2025 को धनतेरस से हो रही है। दिवाली का पर्व सिर्फ रोशनी का नहीं, बल्कि मिठाईयों, लजीज व्यंजनों का स्वाद चखने का भी मौका है। त्योहार पर तरह तरह के पकवान बनते हैं। ये सब खुशी तो देते हैं लेकिन पेट पर भारी भी पड़ सकते हैं। दिवाली के पांच दिन तक तली भुनी चीजें, मिठाइयां और हैवी फूड खाने को मिलता है, जो पेट फूलने, अपच, गैस या थकान जैसी समस्याओं की वजह बनता है। ऐसे में त्योहार में अक्सर लोगों को बदहजमी, पेट खराब जैसी शिकायत हो सकती हैं। वजन बढ़ना भी सामान्य है। 



हालांकि कुछ योगासनों हैं जो आपकी पाचन क्रिया को दुरुस्त रख सकते हैं और शरीरको हल्का महसूस कराते हैं। इस दिवाली सिर्फ मिठाई नहीं, योगासन को भी अपनी दिनचर्या में शामिल करें। सुबह 5 मिनट योगाभ्यास से आप दिनभर त्योहार के लजीज पकवान खा सकते हैं और पेट की समस्या से बचे रह सकते हैं। 

Diwali 2025 Yoga Fitness Tips These Yoga Asanas to Stay Fit During Festival Days
पवनमुक्तासन - फोटो : Freepik

पवनमुक्तासन

यह आसन गैस, ब्लोटिंग और पेट दर्द को दूर करता है। खाने के 2 घंटे बाद इसे करें। यह पाचन तंत्र को सक्रिय करता है और भारीपन घटाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Diwali 2025 Yoga Fitness Tips These Yoga Asanas to Stay Fit During Festival Days
Vajrasana - फोटो : pexel

 वज्रासन

खाने के तुरंत बाद 5–10 मिनट वज्रासन में बैठें। यह पाचन के लिए सबसे सरल और प्रभावी योगासन है, जो भोजन को जल्दी पचाने में मदद करता है। यह पेट और कमर की चर्बी घटाने में सहायक है। इसके अभ्यास के लिए घुटनों के बल बैठें, एड़ियों पर कूल्हे टिकाएं और रीढ़ सीधी रखें।

Diwali 2025 Yoga Fitness Tips These Yoga Asanas to Stay Fit During Festival Days
अर्ध मत्स्येन्द्रासन - फोटो : Freepik

अर्ध मत्स्येन्द्रासन

यह आसन लीवर और किडनी को सक्रिय करता है, पेट की मांसपेशियों को टोन करता है और पाचन शक्ति बढ़ाता है। अभ्यास के लिए जमीन पर बैठकर एक पैर मोड़ें और दूसरे पैर को उसके ऊपर रखकर शरीर को विपरीत दिशा में मोड़ें।
 

विज्ञापन
Diwali 2025 Yoga Fitness Tips These Yoga Asanas to Stay Fit During Festival Days
भुजंगासन का अभ्यास करती मलाइका अरोड़ा - फोटो : instagram

 भुजंगासन 

भोजन के कुछ घंटे बाद भुजंगासन करने से मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है और पेट की चर्बी भी घटती है। इसके अभ्यास के लिए पेट के बल लेटकर हाथों की मदद से सीना उठाएं और सांस को नियंत्रित करें। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed