राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में बकरीद का त्यौहार पूरी शांति और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मुस्लिम समाज के लोगों ने सुबह से ही मस्जिदों व इबादतगाहों में नमाज अदाकर मुल्क में अमन चैन और तरक्की की दुआ मांगी और एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी।
लखनऊ में ईद-उल-अजहा की सबसे बड़ी जमात ऐशबाग ईदगाह, टीले वाली मस्जिद और शिया समुदाय की सबसे बड़ी जमात आसिफी मस्जिद में नमाज अदा की गई। इस मौके पर सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए। पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और संवेदनशील जगहों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
सुरक्षा के लिए लखनऊ शहर को पांच जोन व 18 सेक्टरों में बांटा गया
बकरीद की नमाज के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 94 ईदगाह और 1200 से ज्यादा मस्जिदों में नमाज के दौरान ड्रोन से निगरानी की जा रही है। पुलिस आयुक्त ने इस संबंध में मातहतों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। पुराने लखनऊ में शुक्रवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था बबलू कुमार ने डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के साथ रूट मार्च किया। मध्य जोन में भी पुलिस रूट मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। नमाज के दौरान सुरक्षा के लिए शहर को पांच जोन व 18 सेक्टर में बांटा गया है।
बकरीद की नमाज अकीदत और एहतराम के साथ सम्पन्न
2 of 9
अमेठी में बकरीद की नमाज अदा करते लोग।
- फोटो : amar ujala
अमेठी जिले में शनिवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार पूरे अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक मस्जिदों और ईदगाहों में सुबह से ही नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग जुटे। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी और देश में अमन-चैन व तरक्की की दुआ मांगी।
अमेठी कस्बा स्थित जामा मस्जिद में विशेष सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज अदा की गई। पेश इमाम मौलाना साजिद रजा ने खुतबा देते हुए कुर्बानी के महत्व को बताया और देश में भाईचारे की दुआ की। नमाज के बाद कुर्बानी की रस्म अदा की गई। लोग अपने रिश्तेदारों व मित्रों को घर बुलाकर इस्तकबाल करते दिखे। मेहमानों का स्वागत सेवई से किया गया। शहर से लेकर गांवों तक पुलिस पूरी तरह अलर्ट रही। जामा मस्जिद, अन्य मस्जिदों और ईदगाहों के आस-पास पुलिस फोर्स की तैनाती रही, जिससे त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सका।
रायबरेली: नमाज अदाकर अमन चैन की दुआ मांगी
3 of 9
रायबरेली में पढ़ी गई बकरीद की नमाज।
- फोटो : amar ujala
जिले में बकरीद की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। लालगंज, नसीराबाद, परशदेपुर, शहर के ईदगाह और मस्जिद में नमाज अदा की गई। गदागंज क्षेत्र के धमधमा, जलालपुर धई, मतीनगंज, कजियाना, दाऊद पुर गड़ई, कुरौली बुधकर, सहित अन्य गांवो में आज ईद गाह में ईद उलअजहा की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की गई और देश में अमन चैन की दुआएं मांगी गई। एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दी गई। वहीं सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहा।
मौलाना मो फारुख ने ईद उल अजहा की नमाज पढ़कर पूरे देश के लिए हक में दुआएं मांगी और शांतिपूर्ण तरीके से कुर्बानी करने की अपील की। इस मौके पर ग्राम प्रधान मोबिन अंसारी, पूर्व प्रधान मोहम्मद अमीन, सरताज अली, मेराज अली, निजाम अली, मेराजुल हसन फारूकी, मोहम्मद अकबर जाहिद, कोटेदार मंसूर अली मौजूद रहे।
श्रावस्ती: प्रमुख मस्जिदों व ईदगाहों का डीएम व एसपी ने लिया जायजा
4 of 9
सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मी।
- फोटो : amar ujala
श्रावस्ती में अकीदत के साथ ईद की नमाज अदा की गई। इस दौरान इबादतगाहों पर पुलिस मुस्तैद रही। भिनगा व इकौना सहित प्रमुख मस्जिदों व ईदगाहों का जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी व एसपी घनश्याम चौरसिया ने जायजा लिया।
बलरामपुर: अकीदत के साथ बकरीद पर अदा हुई नमाज, कुर्बानी की रही धूम..
5 of 9
बलरामपुर में नमाज पढ़ते मुस्लिम समाज के लोग।
- फोटो : amar ujala
शनिवार की सुबह से ही ईद- उल -अजहा (बकरीद) त्योहार की गूंज रही। ईदगाह और मस्जिदों में अकीदत के साथ नमाज अदा हुई। मुल्क में अमन चैन की दुआओं के लिए हजारों हाथ उठे.. नमाज अदा करने के बाद कुर्बानी का दौर चला। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। उतरौला, सादुल्लाहनगर, गैडास बुजुर्ग, श्रीदत्तगंज, गैसड़ी, तुलसीपुर आदि क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रही। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी सक्रिय रहे।