{"_id":"68c9afc637922da5800787b4","slug":"travel-will-be-easy-23-kilometers-of-roads-will-be-two-lane-ambedkar-nagar-news-c-91-1-abn1014-142150-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: आसान होगा सफर, 23 किलोमीटर सड़कें होंगी टू-लेन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: आसान होगा सफर, 23 किलोमीटर सड़कें होंगी टू-लेन
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Wed, 17 Sep 2025 12:13 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
अंबेडकरनगर। भीड़भाड़ और जाम से जूझ रही मुख्य सड़कों को चौड़ा करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने करीब 90 करोड़ रुपये की कार्ययोजना शासन को भेजी है। एमएलसी डॉ. हरिओम पांडेय के प्रस्ताव पर तैयार हुए इस आगणन में कुल 23 किलोमीटर सड़क को टू-लेन और शहरी हिस्से को फोरलेन बनाने की योजना शामिल है।
राष्ट्रीय राजमार्ग-128 के निर्माण के समय जिला मुख्यालय का तीन किलोमीटर शहरी हिस्सा चौड़ीकरण से अछूता रह गया था। यह हिस्सा अब फोरलेन में तब्दील होगा। इसके लिए 37 करोड़ 22 लाख चार हजार रुपये की लागत निर्धारित की गई है। चौड़ीकरण के बाद शहर के भीतर वाहनों की रफ्तार थमे बिना यातायात व्यवस्थित और सुगम होगा।बरियावन से किछौछा होते हुए शुकुलबाजार तक जाने वाला मार्ग जिले की अहम धुरी है। धार्मिक, व्यावसायिक और शैक्षिक दृष्टि से इस मार्ग की अपनी अलग पहचान है। 18 किलोमीटर तक इस मार्ग को टू-लेन में विकसित करने का प्रस्ताव रखा गया है। अनुमानित लागत 44 करोड़ 36 लाख सात हजार रुपये है। किछौछा शरीफ में आने वाले श्रद्धालुओं और राहगीरों को इससे विशेष लाभ मिलेगा।जिला मुख्यालय से शहजादपुर होते हुए दोस्तपुर मार्ग की 2.740 किलोमीटर लंबाई को भी टू-लेन में बदला जाएगा। इसके लिए आठ करोड़ 61 लाख 35 हजार रुपये का खर्च प्रस्तावित है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
सफर होगा आसान
लोक निर्माण विभाग की ओर से शासन को भेजा गया यह प्रस्ताव स्वीकृति की राह देख रहा है। मंजूरी मिलते ही जिले की सड़कें चौड़ी और व्यवस्थित बनेंगी। इससे न केवल यातायात की समस्या दूर होगी बल्कि व्यापार, पर्यटन और निवेश की संभावनाएं भी मजबूत होंगी। यह योजना जिले के विकास की तस्वीर बदलने वाले कदम के रूप में देखी जा रही है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
जाम की समस्या कम होगी
प्रस्तावित टू-लेन सड़कों से न केवल जाम की समस्या कम होगी, बल्कि दुर्घटनाओं पर भी नियंत्रण संभव होगा। बीच में डिवाइडर होने से यातायात व्यवस्थित, सुरक्षित और निर्बाध रूप से चलेगा।
- डॉ. हरिओम पांडेय, एमएलसी

Trending Videos
राष्ट्रीय राजमार्ग-128 के निर्माण के समय जिला मुख्यालय का तीन किलोमीटर शहरी हिस्सा चौड़ीकरण से अछूता रह गया था। यह हिस्सा अब फोरलेन में तब्दील होगा। इसके लिए 37 करोड़ 22 लाख चार हजार रुपये की लागत निर्धारित की गई है। चौड़ीकरण के बाद शहर के भीतर वाहनों की रफ्तार थमे बिना यातायात व्यवस्थित और सुगम होगा।बरियावन से किछौछा होते हुए शुकुलबाजार तक जाने वाला मार्ग जिले की अहम धुरी है। धार्मिक, व्यावसायिक और शैक्षिक दृष्टि से इस मार्ग की अपनी अलग पहचान है। 18 किलोमीटर तक इस मार्ग को टू-लेन में विकसित करने का प्रस्ताव रखा गया है। अनुमानित लागत 44 करोड़ 36 लाख सात हजार रुपये है। किछौछा शरीफ में आने वाले श्रद्धालुओं और राहगीरों को इससे विशेष लाभ मिलेगा।जिला मुख्यालय से शहजादपुर होते हुए दोस्तपुर मार्ग की 2.740 किलोमीटर लंबाई को भी टू-लेन में बदला जाएगा। इसके लिए आठ करोड़ 61 लाख 35 हजार रुपये का खर्च प्रस्तावित है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सफर होगा आसान
लोक निर्माण विभाग की ओर से शासन को भेजा गया यह प्रस्ताव स्वीकृति की राह देख रहा है। मंजूरी मिलते ही जिले की सड़कें चौड़ी और व्यवस्थित बनेंगी। इससे न केवल यातायात की समस्या दूर होगी बल्कि व्यापार, पर्यटन और निवेश की संभावनाएं भी मजबूत होंगी। यह योजना जिले के विकास की तस्वीर बदलने वाले कदम के रूप में देखी जा रही है।
जाम की समस्या कम होगी
प्रस्तावित टू-लेन सड़कों से न केवल जाम की समस्या कम होगी, बल्कि दुर्घटनाओं पर भी नियंत्रण संभव होगा। बीच में डिवाइडर होने से यातायात व्यवस्थित, सुरक्षित और निर्बाध रूप से चलेगा।
- डॉ. हरिओम पांडेय, एमएलसी