मेमू का सुल्तानपुर से लखनऊ का रेलवे टिकट 30 रुपये का है। मगर ट्रेन बंद होने से यात्रियों को मजबूरन 172 रुपये खर्च कर बस से सफर करना पड़ रहा है। ऐसे ही कानपुर के यात्री जहां 20 रुपये में सफर कर रहे थे, वहीं अब बस में 104 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। रेलवे मेमू ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं कर रहा है, जिससे दैनिक यात्रियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इससे नाराज यात्री रेलमंत्री व चेयरमैन रेलवे बोर्ड से मुलाकात करने की तैयारी में हैं।
सस्ते सफर पर रेलवे का ब्रेक: मेमू का टिकट 30 रुपये का, खरीदना पड़ रहा 172 रुपये का बस टिकट, यात्री बेहाल
यात्री बोले, महंगे टिकट से बिगड़ा बजट
लखनऊ की एक निजी कंपनी में काम करने वाले अलख श्रीवास्तव ने बताया कि सुल्तानपुर से आने-जाने के लिए बस इस्तेमाल करते हैं। उसके महंगे किराए से बजट बिगड़ रहा है। वहीं कानपुर से अप-डाउन करने वाले अमित तिवारी ने कहा कि मेमू निरस्त होने से खर्च बढ़ गया है। ट्रेनें तो चल रही हैं, पर उसके महंगे टिकट से बजट बिगड़ रहा है।
रेलमंत्री से करेंगे शिकायत
दैनिक यात्री एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएस उप्पल ने बताया कि मेमू पटरी पर नहीं उतरने की वजह से दैनिक यात्रियों के लिए दिक्कतें बढ़ गई हैं। बार-बार उनकी शिकायतों को उठाया जा रहा है, पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में यात्रियों के हितों को देखते हुए रेलमंत्री व चेयरमैन रेलवे बोर्ड से शिकायत की जाएगी।
यह है किराया
लखनऊ से -- ट्रेन -- बस
सुलतानपुर -- 30 -- 172
प्रतापगढ़ -- 35 -- 191
कानपुर -- 20 -- 104
बाराबंकी -- 10 -- 55
रायबरेली -- 20 -- 92
उत्तर रेलवे के डीआरएम एसके सपरा का कहना है कि कोविड की वजह से मेमू बंद चल रही हैं। जिन्हें दोबारा शुरू करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। अनुमति मिलते ही ट्रेनों को यात्रियों के हितों को देखते हुए शुरू कर दिया जाएगा।