सब्सक्राइब करें

सस्ते सफर पर रेलवे का ब्रेक: मेमू का टिकट 30 रुपये का, खरीदना पड़ रहा 172 रुपये का बस टिकट, यात्री बेहाल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Sun, 17 Oct 2021 01:37 PM IST
विज्ञापन
Memu trains are not in operation this creates the problem for passengers.
- फोटो : अमर उजाला
loader
मेमू का सुल्तानपुर से लखनऊ का रेलवे टिकट 30 रुपये का है। मगर ट्रेन बंद होने से यात्रियों को मजबूरन 172 रुपये खर्च कर बस से सफर करना पड़ रहा है। ऐसे ही कानपुर के यात्री जहां 20 रुपये में सफर कर रहे थे, वहीं अब बस में 104 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। रेलवे मेमू ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं कर रहा है, जिससे दैनिक यात्रियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इससे नाराज यात्री रेलमंत्री व चेयरमैन रेलवे बोर्ड से मुलाकात करने की तैयारी में हैं।

कोविड के चलते गत वर्ष मार्च में ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। इसमें मेल-एक्सप्रेस व मेमू गाड़ियां भी पटरी पर ठहर गई थीं। कोविड की दूसरी लहर के बाद जब रेलवे ने ट्रेनों का संचालन शुरू किया तो धीरे-धीरे मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों को पटरी पर उतार दिया, लेकिन मेमू ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं किया। ऐसे में दैनिक यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

उन्हें महंगे टिकट लेकर बसों में सफर करना पड़ रहा है। हालांकि, यात्रियों की सुविधा के लिए एमएसटी शुरू की गई है, लेकिन उससे कोई खास राहत दैनिक यात्रियों को नहीं मिल पा रहा है। लखनऊ से कानपुर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, शाहजहांपुर रूट की ट्रेनें प्रभावित हैं। इसमें अधिकांश कानपुर-लखनऊ के बीच चलने वाली मेमू ट्रेनें हैं। शाहजहांपुर व लखनऊ रूट की एक मेमू भी कैंसिल है।
Trending Videos
Memu trains are not in operation this creates the problem for passengers.
- फोटो : अमर उजाला
यात्री बोले, महंगे टिकट से बिगड़ा बजट
लखनऊ की एक निजी कंपनी में काम करने वाले अलख श्रीवास्तव ने बताया कि सुल्तानपुर से आने-जाने के लिए बस इस्तेमाल करते हैं। उसके महंगे किराए से बजट बिगड़ रहा है। वहीं कानपुर से अप-डाउन करने वाले अमित तिवारी ने कहा कि मेमू निरस्त होने से खर्च बढ़ गया है। ट्रेनें तो चल रही हैं, पर उसके महंगे टिकट से बजट बिगड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Memu trains are not in operation this creates the problem for passengers.
- फोटो : अमर उजाला
रेलमंत्री से करेंगे शिकायत
दैनिक यात्री एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएस उप्पल ने बताया कि मेमू पटरी पर नहीं उतरने की वजह से दैनिक यात्रियों के लिए दिक्कतें बढ़ गई हैं। बार-बार उनकी शिकायतों को उठाया जा रहा है, पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में यात्रियों के हितों को देखते हुए रेलमंत्री व चेयरमैन रेलवे बोर्ड से शिकायत की जाएगी।
Memu trains are not in operation this creates the problem for passengers.
यह है किराया
लखनऊ से -- ट्रेन -- बस
सुलतानपुर  -- 30 -- 172
प्रतापगढ़ -- 35 -- 191
कानपुर -- 20  -- 104
बाराबंकी -- 10  -- 55
रायबरेली --  20 -- 92
विज्ञापन
Memu trains are not in operation this creates the problem for passengers.
- फोटो : अमर उजाला
उत्तर रेलवे के डीआरएम एसके सपरा का कहना है कि कोविड की वजह से मेमू बंद चल रही हैं। जिन्हें दोबारा शुरू करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। अनुमति मिलते ही ट्रेनों को यात्रियों के हितों को देखते हुए शुरू कर दिया जाएगा।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed