शारदीय नवरात्र में बाजार चमक गया है। पिछले साल के शारदीय नवरात्र के मुकाबले इस नवरात्र में औसतन 60 फीसदी से अधिक खरीदार बढ़ गए हैं। इनमें कपड़ा और इलेक्ट्रॉनिक आइटम का कारोबार तो पहले से दोगुना हो चुका है, सराफा व रेडीमेड कपड़े के खरीदार 30 फीसदी बढ़े हैं। बाजार में रौनक आने से कारोबारी भी उत्साहित हैं। खरीदार कोरोना महामारी को भूल कर गहना, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, वाहन की बुकिंग व खरीदारी कर रहे हैं। इसकी वजह करवा चौथ, दिवाली, छठ पूजा पर्व के साथ ही 22 नवंबर से शुरू होने वाली लगन है।
चहका बाजार: नवरात्र में बढ़े 60 फीसदी खरीदार, लोग जमकर खरीद रहे गहने, कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक आइटम
सिर्फ सहालग के बिक रहे कपड़े
उत्तर प्रदेश कपड़ा एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक मोतियानी ने बताया कि जब से नवरात्र की शुरुआत हुई, खरीदार पहले से 100 फीसदी तक बढ़ गए हैं। हालांकि सिर्फ सहालग के कीमती कपड़े शेरवानी, सूट, कुर्ता पायजामा, सदरी, लहंगा, बनारसी साड़ी एवं गिफ्ट के रूप में दिए जाने वाले पैंट-शर्ट पीस साड़ियों की ही सेल हो रही है। भूतनाथ मार्केट के कारोबारी उत्तम कपूर ने बताया कि जिन परिवार में नवंबर में ही शादियां वह जमकर कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं।
एक साथ बुकिंग व खरीदारी
नाका व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतपाल सिंह मीत भी दोगुने ग्राहकों के आने से उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि खरीदार एसी, वाशिंग मशीन, फ्रिज, एलईडी व पावर स्पीकर की बुकिंग के साथ खरीदारी कर घर ले जा रहे हैं। ये अलग बात कि कीमती आइटम के खरीदार कम हैं। औसत कीमत वाले आइटम के ग्राहक खूब हैं।
आइटम -- कीमत
एसी -- 22 से 25 हजार
एलईडी -- 10 से 20 हजार
फ्रिज -- 14 से 25 हजार
वॉशिंग मशीन -- 11 से 16 हजार
पावर स्पीकर -- 4 से 20 हजार
रेडीमेड में 30 फीसदी इजाफा
भूतनाथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष व रेडीमेड कपड़ों के कारोबारी देवेंद्र गुप्ता का कहना कि सेल में 30 फीसदी का इजाफा हुआ है। खरीदार त्योहार और सहालग के लिए बच्चों के कपड़े खूब खरीद रहे हैं।
30 फीसदी वाहनों की मांग
इस शारदीय नवरात्र में दोपहिया वाहन से लेकर महंगी कार बीएमडब्ल्यू तक में 30 फीसदी तक मांग बढ़ी है, लेकिन कंपनियों का प्रोडक्शन कम होने के कारण इस मांग को पूरा नहीं किया जा पा रहा है। ऑटोमोबाइल शोरूम में भी ग्राहकों का रुझान देखकर सभी गदगद हैं।
किस ट्रेड में कितनी बढ़त
30 फीसदी सराफा
100 फीसदी कपड़ा
100 फीसदी इलेक्ट्रॉनिक आइटम
30 फीसदी रेडीमेड
25 फीसदी ऑटोमोबाइल्स