सब्सक्राइब करें

चहका बाजार: नवरात्र में बढ़े 60 फीसदी खरीदार, लोग जमकर खरीद रहे गहने, कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक आइटम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Thu, 14 Oct 2021 01:57 PM IST
विज्ञापन
Big sale in markets because of festivals and marriage seasons.
- फोटो : amar ujala
loader
शारदीय नवरात्र में बाजार चमक गया है। पिछले साल के शारदीय नवरात्र के मुकाबले इस नवरात्र में औसतन 60 फीसदी से अधिक खरीदार बढ़ गए हैं। इनमें कपड़ा और इलेक्ट्रॉनिक आइटम का कारोबार तो पहले से दोगुना हो चुका है, सराफा व रेडीमेड कपड़े के खरीदार 30 फीसदी बढ़े हैं। बाजार में रौनक आने से कारोबारी भी उत्साहित हैं। खरीदार कोरोना महामारी को भूल कर गहना, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, वाहन की बुकिंग व खरीदारी कर रहे हैं। इसकी वजह करवा चौथ, दिवाली, छठ पूजा पर्व के साथ ही 22 नवंबर से शुरू होने वाली लगन है।

त्योहार व सहालग का संयोग
लखनऊ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष रवींद्र नाथ रस्तोगी ‘लल्लू भइया’ ने बताया कि त्योहार, सहालग का संयोग होने से गहनों की सेल बढ़ी है। महिलाएं करवा चौथ के लिए सोने के मंगलसूत्र, चेन, झुमकी, डायमंड रिंग, चांदी की पायल, बिछिया और शादी के परिवार हाथ, कान, गले के सेट वाले गहने खरीद रहे हैं। इससे पिछले साल के मुकाबले इस बार 30 फीसदी कारोबार बढ़ा है।
Trending Videos
Big sale in markets because of festivals and marriage seasons.
- फोटो : istock
सिर्फ सहालग के बिक रहे कपड़े
उत्तर प्रदेश कपड़ा एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक मोतियानी ने बताया कि जब से नवरात्र की शुरुआत हुई, खरीदार पहले से 100 फीसदी तक बढ़ गए हैं। हालांकि सिर्फ सहालग के कीमती कपड़े शेरवानी, सूट, कुर्ता पायजामा, सदरी, लहंगा, बनारसी साड़ी एवं गिफ्ट के रूप में दिए जाने वाले पैंट-शर्ट पीस साड़ियों की ही सेल हो रही है। भूतनाथ मार्केट के कारोबारी उत्तम कपूर ने बताया कि जिन परिवार में नवंबर में ही शादियां वह जमकर कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं।

एक साथ बुकिंग व खरीदारी
नाका व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतपाल सिंह मीत भी दोगुने ग्राहकों के आने से उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि खरीदार एसी, वाशिंग मशीन, फ्रिज, एलईडी व पावर स्पीकर की बुकिंग के साथ खरीदारी कर घर ले जा रहे हैं। ये अलग बात कि कीमती आइटम के खरीदार कम हैं। औसत कीमत वाले आइटम के ग्राहक खूब हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Big sale in markets because of festivals and marriage seasons.
- फोटो : istock
इनकी मांग ज्यादा
आइटम -- कीमत
एसी -- 22 से 25 हजार
एलईडी -- 10 से 20 हजार
फ्रिज  -- 14 से 25 हजार
वॉशिंग मशीन -- 11 से 16 हजार
पावर स्पीकर -- 4 से 20 हजार

रेडीमेड में 30 फीसदी इजाफा
भूतनाथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष व रेडीमेड कपड़ों के कारोबारी देवेंद्र गुप्ता का कहना कि सेल में 30 फीसदी का इजाफा हुआ है। खरीदार त्योहार और सहालग के लिए बच्चों के कपड़े खूब खरीद रहे हैं।
Big sale in markets because of festivals and marriage seasons.
सोना (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : pixabay
30 फीसदी वाहनों की मांग
इस शारदीय नवरात्र में दोपहिया वाहन से लेकर महंगी कार बीएमडब्ल्यू तक में 30 फीसदी तक मांग बढ़ी है, लेकिन कंपनियों का प्रोडक्शन कम होने के कारण इस मांग को पूरा नहीं किया जा पा रहा है। ऑटोमोबाइल शोरूम में भी ग्राहकों का रुझान देखकर सभी गदगद हैं।
विज्ञापन
Big sale in markets because of festivals and marriage seasons.
- फोटो : pixabay
किस ट्रेड में कितनी बढ़त
30 फीसदी सराफा
100 फीसदी कपड़ा
100 फीसदी इलेक्ट्रॉनिक आइटम
30 फीसदी रेडीमेड
25 फीसदी ऑटोमोबाइल्स
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed