शारदीय नवरात्र में बाजार चमक गया है। पिछले साल के शारदीय नवरात्र के मुकाबले इस नवरात्र में औसतन 60 फीसदी से अधिक खरीदार बढ़ गए हैं। इनमें कपड़ा और इलेक्ट्रॉनिक आइटम का कारोबार तो पहले से दोगुना हो चुका है, सराफा व रेडीमेड कपड़े के खरीदार 30 फीसदी बढ़े हैं। बाजार में रौनक आने से कारोबारी भी उत्साहित हैं। खरीदार कोरोना महामारी को भूल कर गहना, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, वाहन की बुकिंग व खरीदारी कर रहे हैं। इसकी वजह करवा चौथ, दिवाली, छठ पूजा पर्व के साथ ही 22 नवंबर से शुरू होने वाली लगन है।
त्योहार व सहालग का संयोग
लखनऊ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष रवींद्र नाथ रस्तोगी ‘लल्लू भइया’ ने बताया कि त्योहार, सहालग का संयोग होने से गहनों की सेल बढ़ी है। महिलाएं करवा चौथ के लिए सोने के मंगलसूत्र, चेन, झुमकी, डायमंड रिंग, चांदी की पायल, बिछिया और शादी के परिवार हाथ, कान, गले के सेट वाले गहने खरीद रहे हैं। इससे पिछले साल के मुकाबले इस बार 30 फीसदी कारोबार बढ़ा है।
त्योहार व सहालग का संयोग
लखनऊ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष रवींद्र नाथ रस्तोगी ‘लल्लू भइया’ ने बताया कि त्योहार, सहालग का संयोग होने से गहनों की सेल बढ़ी है। महिलाएं करवा चौथ के लिए सोने के मंगलसूत्र, चेन, झुमकी, डायमंड रिंग, चांदी की पायल, बिछिया और शादी के परिवार हाथ, कान, गले के सेट वाले गहने खरीद रहे हैं। इससे पिछले साल के मुकाबले इस बार 30 फीसदी कारोबार बढ़ा है।