सब्सक्राइब करें

ठंड से कांपे यात्री: घर से कंबल लेकर कर रहे सफर, रेलवे स्टेशनों के फर्श पर सोने को मजबूर; देखें तस्वीरें

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: आकाश द्विवेदी Updated Sat, 20 Dec 2025 10:11 AM IST
सार

घने कोहरे और शीतलहर ने लखनऊ में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। चारबाग स्टेशन पर यात्री ठंड से कांपते नजर आए। एसी व आरक्षित कोच भी सर्दी से राहत नहीं दे सके। अधिकतम तापमान 15.5 डिग्री पहुंच गया, जो सीजन में बेहद कम रहा।

विज्ञापन
Passengers shiver in the cold: The harsh winter weather... people leave their homes with blankets, forced to s
यात्री बेहाल - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे जब हावड़ा से जम्मूतवी जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर पहुंची, तब बोगियों से उतरते यात्रियों के चेहरों पर ठंड और थकान साफ नजर आ रही थी। घने कोहरे और तेज गलन के बीच ट्रेन पहले ही लेट चल रही थी, ऊपर से बोगियों के भीतर ठंड से राहत न मिलने से यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई।




 

Trending Videos
Passengers shiver in the cold: The harsh winter weather... people leave their homes with blankets, forced to s
ठंड का सितम - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
जनरल और स्लीपर ही नहीं, बल्कि आरक्षित और एसी श्रेणी के यात्री भी ठंड के कहर से जूझते नजर आए। यात्रियों का कहना है कि बोगियों के अंदर तापमान नियंत्रित रखने की व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही है। ठंडी हवा का असर लगातार बना रहा, जिससे पूरी रात नींद लेना मुश्किल हो गया।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Passengers shiver in the cold: The harsh winter weather... people leave their homes with blankets, forced to s
खिड़की के पास खड़ा मासूम - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
लखनऊ-यशवंतपुर और उत्सर्ग एक्सप्रेस के यात्रियों ने भी इसी तरह की परेशानी बताई। उत्सर्ग एक्सप्रेस की थर्ड एसी इकॉनमी बोगी एम-2 में सफर कर रहे कुमार सुशील ने बताया कि महंगा टिकट लेने के बाद भी ठंड लगती रही। सीट पर बैठे-बैठे समय काटना पड़ा। आरक्षित श्रेणी में भी ऐसी स्थिति होना गंभीर चिंता का विषय है।
Passengers shiver in the cold: The harsh winter weather... people leave their homes with blankets, forced to s
चारबाग रेलवे स्टेशन पर फर्श पर लेटे यात्री - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
यात्रियों के अनुसार, कुछ बोगियों में ठंडी हवा रोकने के लिए अस्थायी तौर पर इंतजाम किए गए थे, लेकिन इससे खास राहत नहीं मिली। कोहरे और लेट ट्रेनों के बीच यह इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। पहाड़ों से आ रही गलन भरी पछुआ हवाओं के असर से शुक्रवार को अधिकतम तापमान चार डिग्री लुढ़क कर 15.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। ये इस बार के ठंड के सीजन में दर्ज हुआ सबसे कम अधिकतम तापमान है। शुक्रवार को सुबह की शुरुआत ही घने कोहरे से हुई। सुबह के समय दृश्यता 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई।
विज्ञापन
Passengers shiver in the cold: The harsh winter weather... people leave their homes with blankets, forced to s
रेलेव स्टेशन पर बैठे यात्री - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
शुक्रवार को ठंड ने राजधानी में कई रिकॉर्ड बनाए। अधिकतम तापमान के पैमाने पर लखनऊ में यह साल 2025 का तीसरा सबसे कम तापमान वाला दिन साबित हुआ। इस वर्ष 5 व 7 जनवरी को अधिकतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सबसे कम था। शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 7.5 डिग्री कम रहा। इससे दिन में ठंड और गलन के जोर का अंदाज लगाया जा सकता है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed