सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) परीक्षा-2015 का परिणाम जारी किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग इसी माह कई दूसरी परीक्षाओं के परिणाम भी घोषित कर सकता है।परिणाम लंबे समय तक लंबित रहने के कारण आयोग विवादों से घिरा हुआ है। शासन का दबाव है कि पुरानी परीक्षाओं के परिणाम जल्द घोषित कर दिए जाएं ताकि भविष्य में होने वाली परीक्षाओं के परिणाम भी समय से घोषित किए जा सकें।
{"_id":"59b51ac64f1c1bf87f8b5857","slug":"uppsc-will-declare-the-result-as-soon-as-possible","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"शासन का फरमान, जल्द जारी होंगे UPPSC की कई परीक्षाओं के रिजल्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शासन का फरमान, जल्द जारी होंगे UPPSC की कई परीक्षाओं के रिजल्ट
ब्यूरो/अमर उजाला, इलाहाबाद Updated Sun, 10 Sep 2017 04:28 PM IST
विज्ञापन

यूपीपीसीएस

Trending Videos

exam
सबसे पुराना लंबित परिणाम सहायक तकनीकी अधिकारी (एपीएस)-2010 है। इसके अलावा वर्ष 2013 में हुई कई परीक्षाओं के परिणाम लंबित पड़े हुए हैं। अभ्यर्थी लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि लंबित परिणाम तत्काल घोषित किए जाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन

exam shimla
सबसे पुराना लंबित परिणाम सहायक तकनीकी अधिकारी (एपीएस)-2010 है। इसके अलावा वर्ष 2013 में हुई कई परीक्षाओं के परिणाम लंबित पड़े हुए हैं। अभ्यर्थी लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि लंबित परिणाम तत्काल घोषित किए जाएं।

Result shimla
सबसे पुराना लंबित परिणाम सहायक तकनीकी अधिकारी (एपीएस)-2010 है। इसके अलावा वर्ष 2013 में हुई कई परीक्षाओं के परिणाम लंबित पड़े हुए हैं। अभ्यर्थी लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि लंबित परिणाम तत्काल घोषित किए जाएं।
विज्ञापन

यूपी
- फोटो : source
आयोग भी नहीं चाहता है कि लंबित परीक्षा परिणामों को लेकर कोई विवाद उत्पन्न हो, सो एपीएस-2010 की परीक्षा और वर्ष 2013 में हुईं कुछ परीक्षाओं के परिणाम भी आयोग इसी माह जारी कर सकता है।