सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

Year Ender 2022: मध्यप्रदेश के पांच बड़े सड़क हादसे, जिनमें 70 से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान

Dinesh Sharma दिनेश शर्मा
Updated Sat, 31 Dec 2022 02:41 PM IST
सार

अच्छी-बुरी यादों के साथ वर्ष 2022 खत्म हो गया। अगर इस बीते साल पर एक नजर डालें तो ये काफी उथल-पुथल भरा रहा। कुछ यादें ऐसी होती हैं, जिन्हें हम भुलाना चाहते हैं, पर कभी भुलाई नहीं जा सकतीं। मध्यप्रदेश में वर्ष 2022 में सड़कों पर मौत ने खूब तांडव मचाया है। इस साल के पांच बड़े हादसों में 70 से ज्यादा लोगों की जान गई है। 

विज्ञापन
Year Ender 2022: Five major road accidents in Madhya Pradesh, in which more than 70 people lost their lives
पन्ना के यात्रियों की बस उत्तरकाशी में खाई में गिर गई थी। - फोटो : फाइल फोटो
अच्छी-बुरी यादों के साथ वर्ष 2022 खत्म हो गया। अगर इस बीते साल पर एक नजर डालें तो ये काफी उथल-पुथल भरा रहा। कुछ यादें ऐसी होती हैं, जिन्हें हम भुलाना चाहते हैं, पर कभी भुलाई नहीं जा सकतीं। मध्यप्रदेश में वर्ष 2022 में सड़कों पर मौत ने खूब तांडव मचाया है। इस साल के पांच बड़े हादसों में 70 से ज्यादा लोगों की जान गई है। 


पहला हादसा- चारधाम गए यात्रियों की बस खाई में गिरा, 26 की मौत
पांच जून की शाम पौने सात बजे उत्तरकाशी के पुरोला में डामटा के पास यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर रिखाऊं खड्ड के पास दर्दनाक हादसा हुआ है। अनियंत्रित होकर एक बस खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि बस में 30 लोग सवार थे। इनमें से 26 की मौत हो गई थी। बस (यूके-04 1541) हरिद्वार से चली थी। ड्राइवर और कंडक्टर की सीट को छोड़कर बस में 28 यात्री बैठ सकते थे। सभी यात्री मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के थे। 

 
Trending Videos
Year Ender 2022: Five major road accidents in Madhya Pradesh, in which more than 70 people lost their lives
धार के खलघाट में बस नर्मदानदी में गिर गई थी। - फोटो : फाइल फोटो
दूसरा हादसा- नर्मदा नदी में गिरी बस, 12 मुसाफिरों की जिंदगी का सफर खत्म
18 जुलाई 2022 को धार जिले के खलघाट में यात्रियों से भरी महाराष्ट्र राज्य परिवहन की बस नर्मदा नदी में गिरने से 12 यात्रियों की मौत हो गई थी। बस इंदौर से महाराष्ट्र की ओर जा रही थी। खलघाट संजय सेतु पुल से बस नीचे गिर गई थी। बस को क्रेन के जरिए निकाला गया। हादसा रॉन्ग साइड से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के दौरान हुआ। बस पुल की रैलिंग तोड़ती हुई सीधे 25 फीट नीचे नर्मदा नदी में जा गिरी थी। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Year Ender 2022: Five major road accidents in Madhya Pradesh, in which more than 70 people lost their lives
रीवा में बस ट्रॉले में जा घुसी थी, हादसे में कई मजदूरों की मौत हो गई थी। - फोटो : फाइल फोटो
तीसरा हादसा- दिवाली मनाने घर लौट रहे मजदूरों की बस ट्रॉले से भिड़ी, 15 की हुई थी मौत
हादसा 22 अक्टूबर की रात साड़े 11 बजे का था। रीवा जिले के पास नेशनल हाईवे-30 पर भीषण सड़क हादसा हुआ। इसमें 15 लोगों की मौत हुई थी और 40 लोग घायल हुए थे। यूपी पासिंग बस हैदाराबाद से गोरखपुर जा रही थी। बताया जा रहा था कि आगे चल रहे ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे चल रही सीधे ट्रॉले में जा घुसी। बस में सभी श्रमिक सवार थे, जो दीपावली मनाने अपने घर जा रहे थे। 
 
Year Ender 2022: Five major road accidents in Madhya Pradesh, in which more than 70 people lost their lives
बैतूल में खड़ी बस में टवेरा घुस गई थी। इसमें भी कई मजदूरों की मौत हुई थी। - फोटो : फाइल फोटो
चौथा हादसा- बस में पीछे से घुसा कार, 11 मजदूरों ने गंवाई थी जान
बैतूल जिले के झल्लार में एक बस और कार की टक्कर में 11 मजदूरों की मौत हो गई। हादसा 4 नवंबर को हुआ था। रात करीब सवा दो बजे एक टवेरा कार की खाली बस से जा टकराई। सभी लोग अमरावती के एक गांव में बैतूल के झल्लार से 20 दिन पहले मजदूरी करने गए थे। सभी लोग गुरुवार रात करीब 9 बजे अमरावती से झल्लार के लिए रवाना हुए थे। रात करीब सवा दो बजे का चालक को झपकी लगी और कार सीधे बस में जा घुसी। 
 
विज्ञापन
Year Ender 2022: Five major road accidents in Madhya Pradesh, in which more than 70 people lost their lives
रतलाम जिले में ट्रॉले ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंद दिया था। - फोटो : फाइल फोटो
पांचवां हादसा- बस का इंतजार कर रहे लोगों पर चढ़ गया ट्राला, 7 को कुचला
रतलाम जिले में दर्दनाक हादसा 5 दिसंबर को हुआ था। महू-नीमच हाईवे (फोरलेन) पर जिला मुख्यालय से करीब 28 किलोमीटर दूर सातरुंडा फंटे के पास बस का इंतजार कर रहे लोगों को ट्ऱॉला द्वारा रौंदने से भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई थी। ये सभी लोग बस का इंतजार करने सड़क किनारे बैठे थे। तेज रफ्तार से आया ट्रॉला लोगों को रौंदते हुए निकल गया था। 
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed