सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

अद्भुत कृति: 3.11 लाख बार राम नाम लिखकर इंदौर की 16 वर्षीय अंजनी पोरवाल ने बनाई राम दरबार पेंटिंग

अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर Published by: अर्जुन रिछारिया Updated Mon, 06 Jan 2025 05:18 PM IST
सार

Indore News: अंजनी पोरवाल ने अपनी मेहनत और भक्ति से तीन लाख 11 हजार बार राम नाम लिखकर राम दरबार की ऐसी पेंटिंग बनाई है, जो न सिर्फ देखने में आकर्षक है बल्कि धार्मिक भावनाओं को भी प्रेरित करती है। यह कृति रणजीत हनुमान मंदिर में भेंट की गई है।

विज्ञापन
Indore news Anjani Porwal Ram bhagwan Darbar Painting
अंजनी पोरवाल - फोटो : अमर उजाला, इंदौर

इंदौर की 16 वर्षीय अंजनी पोरवाल ने एक ऐसी अद्भुत पेंटिंग बनाई है, जो न केवल उनकी कला के प्रति समर्पण को दर्शाती है बल्कि उनकी भक्ति और सृजनशीलता की भी मिसाल है। अंजनी ने अपनी पेंटिंग में तीन लाख 11 हजार बार राम नाम लिखा है और इससे राम दरबार की एक सुंदर छवि तैयार की है। यह पेंटिंग दूर से एक सामान्य राम दरबार की तस्वीर लगती है, लेकिन जब पास से देखी जाती है, तो इसमें हर जगह राम नाम लिखा नजर आता है। इंदौर के रेवेन्यू नगर की रहने वाली और 11वीं क्लास की छात्रा अंजनी ने इसे बनाने में पांच महीने का समय लगाया। उन्होंने इस कृति को रणजीत हनुमान मंदिर में भेंट किया है।

Trending Videos
Indore news Anjani Porwal Ram bhagwan Darbar Painting
राम दरबार की पेंटिंग - फोटो : अमर उजाला, इंदौर

लॉकडाउन में पेंटिंग बनाना शुरू किया
लॉकडाउन के दौरान, जब हर कोई अपने घरों में सीमित था, अंजनी ने पेंटिंग बनाना शुरू किया। इससे पहले, उन्हें पेंटिंग में कोई खास रुचि नहीं थी, लेकिन इस दौरान उन्होंने अपनी कला को निखारने पर ध्यान दिया और खुद से पेंटिंग करना सीखा। धीरे-धीरे उनकी रुचि बढ़ी, और उन्होंने पेन आर्ट, चारकोल आर्ट और पेंसिल आर्ट जैसे विभिन्न प्रकार की पेंटिंग बनानी शुरू की। उनके घर में उनकी बनाई गई कई पेंटिंग्स सजी हैं, जिन्हें देखकर लोग सोचते हैं कि यह किसी प्रोफेशनल आर्टिस्ट की बनाई हुई हैं।

पांच महीने की कठिन मेहनत की
राम दरबार की इस विशेष पेंटिंग को बनाने में अंजनी ने पांच महीने की कठिन मेहनत की। उन्होंने विभिन्न रंगों के पेन का उपयोग करते हुए इसे बनाया, जिसमें राम नाम का गहरा महत्व है। इस कृति को उन्होंने रणजीत हनुमान मंदिर में भेंट किया, हालांकि इसे प्रदर्शनी के लिए कुछ समय के लिए वापस लिया गया। अंजनी की कला यहीं नहीं रुकती। उन्होंने हनुमान जी का चेहरा बनाते हुए एक और तस्वीर तैयार की है, जिसमें रामायण के महत्वपूर्ण प्रसंग दिखाई देते हैं। इस पेंटिंग को भी लोगों ने काफी पसंद किया है और इसे गोल्ड मेडल व इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Indore news Anjani Porwal Ram bhagwan Darbar Painting
इस कृति को उन्होंने रणजीत हनुमान मंदिर में भेंट किया है। - फोटो : अमर उजाला, इंदौर

पांच महीने की उम्र से मेंहदीपुर बालाजी मंदिर के दर्शन करने जाती रही हैं
अंजनी के परिवार का हमेशा से धार्मिक माहौल रहा है। पांच महीने की उम्र से ही वह मेंहदीपुर बालाजी मंदिर के दर्शन करने जाती रही हैं। उनके नाना उन्हें नियमित रूप से रणजीत हनुमान मंदिर ले जाते थे, जिससे उनका जुड़ाव धार्मिक गतिविधियों से गहरा हो गया। वह कहती हैं कि जब भी वह पेंटिंग करती हैं, उन्हें ऐसा लगता है कि भगवान स्वयं उनकी मदद कर रहे हैं। अंजनी ने ज्यादातर पेंटिंग्स भगवान हनुमान जी पर केंद्रित बनाई हैं।

घर की दीवारों पर बने हैं चित्र
उनके घर की दीवारों पर उनके बनाए हुए चित्रों को देखा जा सकता है। इनमें हाथी की पेंटिंग, अयोध्या के राम मंदिर, जगन्नाथ पुरी और श्रीनाथ जी की तस्वीरें शामिल हैं। अंजनी की यह रचनात्मकता और उनके धार्मिक विचार, दोनों ही उनकी कला को एक अनोखी पहचान देते हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed