{"_id":"6512ef6a955435ed030c4fc7","slug":"kailash-vijayvargiya-election-campaign-2023-09-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"MP Election: कैलाश विजयवर्गीय की पहली सभा में हजारों लोग परेशान, मुख्य रास्ते बंद किए, बीच चौराहे पर लगाया मंच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Election: कैलाश विजयवर्गीय की पहली सभा में हजारों लोग परेशान, मुख्य रास्ते बंद किए, बीच चौराहे पर लगाया मंच
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Wed, 27 Sep 2023 09:16 AM IST
सार
शाम 6 से 8 बजे के सबसे व्यस्त समय में शहर के मुख्य रास्ते बंद कर दिए गए, बड़ा गणपति से राजबाड़ा तक हजारों लोग परेशान होते रहे।
विज्ञापन
बड़ा गणपति से गंगवाल तक का जाम।
- फोटो : अमर उजाला, इंदौर
इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक से दावेदारी कर रहे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की पहली सभा की वजह से शहर के हजारों लोग परेशान हुए। बड़ा गणपति जैसे व्यस्त चौराहे पर बीच में ही मंच लगाकर सभा आयोजित की गई। सभा के लिए शाम 6 से 8 बजे तक बड़ा गणपति से गंगवाल बस स्टैंड तक के मुख्य मार्गों को बंद कर बीच में कई अन्य जगह भी मंच लगाए गए। कैलाश विजयवर्गीय तय समय 6 बजे से डेढ़ घंटे लेट मंच पर पहुंचे।
Trending Videos
बड़ा गणपति मंदिर में पूजा अर्चना करते नेता।
- फोटो : अमर उजाला, इंदौर
बड़ा गणपति से राजबाड़ा तक ट्रैफिक जाम में फंसे शहरवासी
बड़ा गणपति से शुरू हुआ यह ट्रैफिक जाम राजबाड़ा तक लगा रहा। सराफा से राजबाड़ा आने वाले रास्तों पर भी कई जगह ट्रैफिक को रोका गया और डायवर्ट किया गया। मुख्य बाजार होने और शाम का समय होने से लोगों को बहुत अधिक परेशानी हुई। पुलिस के भी कई वाहन लंबे समय तक ट्रैफिक में फंसे रहे। व्यवस्था के लिए लगाई पुलिस भी पस्त नजर आई। हालत बिगड़ने पर बड़ा गणपति से बंद किए गए रास्तों को एक घंटे के बाद खोल दिया गया। हालांकि इससे भी व्यवस्था नहीं सुधरी और ट्रैफिक जाम लगता ही रहा।
बड़ा गणपति से शुरू हुआ यह ट्रैफिक जाम राजबाड़ा तक लगा रहा। सराफा से राजबाड़ा आने वाले रास्तों पर भी कई जगह ट्रैफिक को रोका गया और डायवर्ट किया गया। मुख्य बाजार होने और शाम का समय होने से लोगों को बहुत अधिक परेशानी हुई। पुलिस के भी कई वाहन लंबे समय तक ट्रैफिक में फंसे रहे। व्यवस्था के लिए लगाई पुलिस भी पस्त नजर आई। हालत बिगड़ने पर बड़ा गणपति से बंद किए गए रास्तों को एक घंटे के बाद खोल दिया गया। हालांकि इससे भी व्यवस्था नहीं सुधरी और ट्रैफिक जाम लगता ही रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बड़ा गणपति से गंगवाल तक के मुख्य मार्ग को बंद किया गया।
- फोटो : अमर उजाला, इंदौर
पूजा अर्चना से किया चुनावी आगाज
इससे पहले विजयवर्गीय मंगलवार सुबह महाकाल दर्शन करने उज्जैन पहुंचे और वहां से लौटकर शाम 6 बजे बड़ा गणपति मंदिर दर्शन करने पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी आशा विजयवर्गीय और बेटे विधायक आकाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे। टोरी कॉर्नर पर उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन से भी मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।
इससे पहले विजयवर्गीय मंगलवार सुबह महाकाल दर्शन करने उज्जैन पहुंचे और वहां से लौटकर शाम 6 बजे बड़ा गणपति मंदिर दर्शन करने पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी आशा विजयवर्गीय और बेटे विधायक आकाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे। टोरी कॉर्नर पर उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन से भी मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।
मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कैलाश विजयवर्गीय।
- फोटो : अमर उजाला, इंदौर
कैलाश विजयवर्गीय बोले- अंदर से खुश नहीं हूं, चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं थी, अब हाथ जोड़ने कहां जाएं
कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज सुबह गृहमंत्री अमित शाह का फोन आया था। उन्होंने कहा कि आपको मालवा निमाड़ की 90 सीट पर प्रचार करना है। मुझे सभी सीटों पर ध्यान देना है। मैं सभी कार्यकर्ताओं से यह कहना चाहता हूं कि यहां एक नंबर विधानसभा क्षेत्र में आपको ही चुनाव लड़ना है। हर कार्यकर्ता खुद को कैलाश विजयवर्गीय समझकर चुनाव लड़े। मैं हर पल आपके साथ खड़ा हूं।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा मैं अंदर से खुश नहीं हूं, सच कह रहा हूं, इसलिए की मेरी चुनाव लड़ने की इच्छा ही नहीं थी। एक माइंड सेट होता है ना लड़ने का, मुझे अभी भी विश्वास नहीं है कि मुझे टिकट मिल गया और मैं उम्मीदवार बन गया। अब हम बड़े नेता हो गए… अब जाना भाषण देना और निकल जाना… यह सोचा था हमने तो… अब हाथ जोड़ने कहां जाएं? हमने तो प्लान बनाया था कि रोज 8 सभा करना है, पांच हेलीकॉप्टर से और तीन कार से सभा करना है पूरे चुनाव में … विजयवर्गीय ने कहा कि विधानसभा एक का चुनाव एक एक कार्यकर्ता को लड़ना है। आप सभी कैलाश विजयवर्गीय हो और हर एक घर पर आपको दस्तक देना है। कार्यकर्ता क्या चाहता है यह मैं जानता हूं, क्योंकि मैं एक जमीनी कार्यकर्ता रहा हूं, कार्यकर्ता चाहता है मान और सम्मान।
कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज सुबह गृहमंत्री अमित शाह का फोन आया था। उन्होंने कहा कि आपको मालवा निमाड़ की 90 सीट पर प्रचार करना है। मुझे सभी सीटों पर ध्यान देना है। मैं सभी कार्यकर्ताओं से यह कहना चाहता हूं कि यहां एक नंबर विधानसभा क्षेत्र में आपको ही चुनाव लड़ना है। हर कार्यकर्ता खुद को कैलाश विजयवर्गीय समझकर चुनाव लड़े। मैं हर पल आपके साथ खड़ा हूं।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा मैं अंदर से खुश नहीं हूं, सच कह रहा हूं, इसलिए की मेरी चुनाव लड़ने की इच्छा ही नहीं थी। एक माइंड सेट होता है ना लड़ने का, मुझे अभी भी विश्वास नहीं है कि मुझे टिकट मिल गया और मैं उम्मीदवार बन गया। अब हम बड़े नेता हो गए… अब जाना भाषण देना और निकल जाना… यह सोचा था हमने तो… अब हाथ जोड़ने कहां जाएं? हमने तो प्लान बनाया था कि रोज 8 सभा करना है, पांच हेलीकॉप्टर से और तीन कार से सभा करना है पूरे चुनाव में … विजयवर्गीय ने कहा कि विधानसभा एक का चुनाव एक एक कार्यकर्ता को लड़ना है। आप सभी कैलाश विजयवर्गीय हो और हर एक घर पर आपको दस्तक देना है। कार्यकर्ता क्या चाहता है यह मैं जानता हूं, क्योंकि मैं एक जमीनी कार्यकर्ता रहा हूं, कार्यकर्ता चाहता है मान और सम्मान।

कमेंट
कमेंट X