पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद देश की राजनीति का वातावरण जरूर गर्म है, परंतु इंदौर नगर में मौसम का मिजाज ठंडा है। मई महीने में इंदौर के मौसम का मिजाज गर्म ही रहता है। परंतु पिछले चार-पांच दिनों से मौसम ने जो करवट ली है, उसने गर्मी के मौसम में वातावरण को खुशमिजाज बना दिया है। पिछले कई दिनों से नगर में शाम को बादल आसमान में उमड़ आते हैं और फिर बारिश का दौर शुरू हो जाता है।
Rain in Indore: मई महीने में हुई बारिश का 138 साल पुराना कनेक्शन, तब तुकोजीराव ने शुरू करवाया था जलसंग्रह
कमलेश सेन
Updated Thu, 08 May 2025 03:38 PM IST
Updated Thu, 08 May 2025 03:38 PM IST
सार
इंदौर शहर में इस साल बारिश ने मई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच दिया है। मई में अब तक 4.8 इंच बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। जो इंदौर में मई के इतिहास में अब तक हुई सर्वाधिक बारिश है।
विज्ञापन