सब्सक्राइब करें

Mahakumbh Traffic Update: प्रयागराज जाने वाले रास्तों पर कई किलोमीटर लंबा जाम, फंसे हजारों वाहन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सतना/मैहर/रीवा/कटनी Published by: दिनेश शर्मा Updated Sun, 09 Feb 2025 03:33 PM IST
सार

Mahakumbh Traffic Update: प्रयागराज महाकुंभ में भीड़ बढ़ने से जाम की स्थिति निर्मित हो गई है। लिहाजा वहां वाहनों की नो एंट्री हो जाने से एनएच 30 में वाहनों को रोके जाने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। मप्र के सतना, मैहर, कटनी और रीवा में यात्री फंसे हैं, धीरे-धीरे वाहनों को रवाना किया जा रहा है। 

विज्ञापन
Mahakumbh Traffic news Long Traffic Jams on Katni Maihar and Rewa Routes to Prayagraj
जाम में फंसी गाड़ियां - फोटो : पीटीआई
प्रयागराज महाकुंभ में भीड़ बढ़ने से जाम की स्थिति निर्मित हो गई है। लिहाजा वहां वाहनों की नो एंट्री हो जाने से एनएच 30 में वाहनों को रोके जाने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। कटनी, मैहर और रीवा में वाहनों को रोका जा रहा है। रातभर से लोग वहां फंसे हैं। एक-दो किमी आगे बढ़ने में 4 से 5 घंटे का समय लग रहा है। 




अमरपाटन टीआई केपी त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस के जवान खरमसेड़ा के पास प्रयागराज जाने वाले वाहनों को रोक रहे हैं। इससे हाइवे में भी वाहनों की लगभग 3 किलोमीटर लंबी कतारें लग गई है। प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं। टीआई के पी त्रिपाठी ने बताया कि वाहनों को रोक रोक के रवाना किया जाएगा ताकि यातायात का इकट्ठा लोड न बढ़े। उधर, हाइवे पर वाहन रोके जाने की वजह से मां शारदा की नगरी मैहर में भक्तों की भीड़ फिर बढ़ने का अनुमान है। इसको ले कर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। एसडीएम विकास सिंह ने बताया कि प्रशासनिक तैयारी पूरी है।

 
Trending Videos
Mahakumbh Traffic news Long Traffic Jams on Katni Maihar and Rewa Routes to Prayagraj
सतना के रास्तों पर जाम लगने के बाद वाहनों को रोककर व्यवस्था बनाई जा रही है। - फोटो : अमर उजाला
जिले में तीन जगह बनाए गए बैरिकेड
प्रयागराज पहुंच रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मैहर में वाहनों को रोककर बारी-बारी से भेजा जा रहा है। सुबह से वाहनों की लगी लंबी कतार मैहर के पहाड़ी और अमदरा और अमरपाटन के पास लगाया गया अस्थाई टोल बैरियर लोगों को रोककर सुविधा अनुसार भेजने का काम किया जा रहा है। यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए जगह-जगह पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। मैहर जिले में कई जगह पर बैरिकेड बना कर वाहनों को रोका जा रहा है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Mahakumbh Traffic news Long Traffic Jams on Katni Maihar and Rewa Routes to Prayagraj
सतना के रास्तों पर जाम लगने के बाद वाहनों को रोककर व्यवस्था बनाई जा रही है। - फोटो : अमर उजाला
जाम में फंसे 7 हज़ार वाहन
बता दें कि महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एकमात्र रास्ता NH 30 है जो कटनी मैहर तथा रीवा होते हुए गुजरता है। यही वजह है कि यहां चंद घंटों के जाम में हज़ारों वाहन खड़े नजर आए। प्रशासन की मानें तो रात तक मे 10 हज़ार से ज्यादा वाहन जाम में फंसे रहे हैं, जिनको बारी बारी छोड़ा जा रहा है।

 
Mahakumbh Traffic news Long Traffic Jams on Katni Maihar and Rewa Routes to Prayagraj
कटनी में महाकुंभ जाने वाले यात्री फंसे - फोटो : अमर उजाला
कटनी पुलिस ने बोला- बहुत भीड़ हो चुकी है, घर लौट जाएं

प्रयागराज पहुंच रहे श्रद्धालुओं की भीड़ से मप्र-उप्र की सीमा वाला नेशनल हाईवे जाम है। बिगड़ती व्यवस्थाओं को देखते हुए कटनी पुलिस में नेशनल में बैरिकेड लगाकर यात्री श्रद्धालुओं से निवेदन किया कि आप लोग आगे मत जाए.... आगे टोल प्लाजा में गाड़ियों की बहुत भीड़ हो चुकी है। यदि आप घूमने के हिसाब से निकले हैं या महाकुंभ में पहुंचकर मां गंगा में स्नान का मन बना लिया है तो अभी कुछ दिन कहीं घूम लीजिए। न्यूज चैनल से देखकर अपडेट होते हुए 4 से 5 दिन बाद जाएं ताकि आपको कोई परेशानी न हो।

बता दें कटनी-जबलपुर की NH-30 में करीब तीन किमी लंबा जाम लगा हुआ है। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, असम से लेकर अन्य राज्यों से पहुंची गाड़ियों का काफिलों से पूरा हाइवे जाम हो चुका है। इससे मजबूरन कटनी जिला प्रशासन की ओर से यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे अपने स्टाफ के साथ सड़कों में उतरकर पहले तो सभी को रोका और फिर बैरिकेड लगाकर लोगों को माइक के माध्यम से समझाई देने लगे। हालांकि उसकी बातों को कुछ लोगों समझते हुए वापस भी हुए लेकिन अधिकांश आगे बढ़ चले हैं। यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि प्रतिदिन हजारों की संख्या में गाड़ियां और लाखो में श्रद्धालु बाय रोड़ प्रयागराज पहुंच रहे है आलम ये है कि अभी से पूरी नेशनल हाइवे क्रमांक-30 गाड़ियों की संख्या से जाम हो चुकी है हमारी कोशिश है किसी को परेशानी न हो इसलिए हम लोगों ने ये कदम उठाया है।
 
विज्ञापन
Mahakumbh Traffic news Long Traffic Jams on Katni Maihar and Rewa Routes to Prayagraj
रीवा में वाहनों की लगी कतारें - फोटो : अमर उजाला
रीवा में कई किमी लंबा जाम
एमपी-यूपी बॉर्डर पर प्रशासन ने वाहनों को रोक लिया, जिससे लगभग 10 किलोमीटर का लंबा जाम लग गया। रातभर से लोग फंसे हैं। हालांकि धीरे-धीरे वाहनों को छोड़ा जा रहा है। प्रयागराज में बढ़ती भीड़ के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया, शुक्रवार को ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ का प्रयागराज पहुच्ंने का अनुमान था। मात्र 6 घंटे की समयावधि में सोहागी टोल प्लाजा से करीब 14000 वाहन प्रयागराज के लिए निकल चुके थे। भीड़ बढ़ते देख कर एमपी में वाहनों को रोकने के आदेश जारी किया गया, जिसके बाद पुलिस ने शनिवार करीब 3 बजे से बॉर्डर में वाहन को रोकना शुरू किया। इससे सुबह होते होते करीब 20 किलोमीटर का लंबा जाम लग गया। प्राप्त के अनुसार जब प्रयागराज में भीड़ कम होगी उसके बाद एमपी से वाहनों को रवाना किया जाएगा। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed