सियासत के गलियारों में खास मुकाम रखने वाले लंबी विधानसभा क्षेत्र के गांव सिंघेवाला में पटाखा फैक्टरी में ब्लास्ट की घटना ने सभी का दिल दहला दिया है। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाका इतना जोरदार था कि दो मंजिला इमारत पल भर में ही ताश के पत्तों से बने महल की तरह धराशाही हो गई।
{"_id":"68397af98f6f9dc5120afd03","slug":"explosion-in-firecracker-factory-in-muktsar-lambi-mla-gurmeet-khuddian-2025-05-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"पटाखा फैक्टरी में विस्फोट: लंबी के आप विधायक का कनेक्शन सामने आया... लोग बोले-कब लगी फैक्टरी, नहीं पता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पटाखा फैक्टरी में विस्फोट: लंबी के आप विधायक का कनेक्शन सामने आया... लोग बोले-कब लगी फैक्टरी, नहीं पता
जगदीश जोशी, संवाद, मुक्तसर
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 30 May 2025 03:07 PM IST
सार
मुक्तसर के लंबी हलके के निकटवर्ती गांव सिंघेवाला-फतूहीवाला के खेतों में स्थित एक पटाखा फैक्टरी में वीरवार देर रात भयंकर विस्फोट हो गया। इसमें चार लोगों की मौत हो गई।
विज्ञापन
मुक्तसर में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट
- फोटो : संवाद
Trending Videos
माैके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी।
- फोटो : संवाद
आप विधायक के नजदीकी की है फैक्टरी
अब सामने आया है कि ये फैक्टरी कृषि मंत्री एवं लंबी के विधायक गुरमीत सिंह खुड्डियां के करीबी बताए जाते आप कार्यकर्ता की है। यह फैक्टरी बिना प्रशासन की मंजूरी के चल रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुक्तसर में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट
- फोटो : संवाद
पांच माह पहले लगाई थी फैक्टरी
तरसेम सिंह फतूहीवाला ने पांच माह पहले ही यह पटाखा फैक्टरी खड़ी की थी। उसके एक पड़ोसी ने बताया कि तरसेम ने करीब आठ वर्ष पहले अपनी सात-आठ एकड़ जमीन किसी को बेच दी थी। उसके पास अब करीब आधा एकड़ जमीन बची है। इसी जमीन पर उसने पांच महीने पहले यह फैक्टरी लगाई थी। फैक्टरी की जो दो मंजिला इमारत धराशाही हुई है, उसकी पहली मंजिल पर बने कमरे में सभी कार्यकर्ताओं के रहने की व्यवस्था की गई थी। अधिकतर कर्मचारी उसी कमरे में ही रात को सोते थे। पटाखे की डेढ़ सौ से ज्यादा पेटियां भी बरामद हुई हैं।
यह भी पढ़ें: सिसोदिया के बयान पर भड़के भाजपाई: नितिन कोहली को आप समर्थक बताने पर घेरा, कहा-लोकसभा चुनाव में हमारे साथ थे
तरसेम सिंह फतूहीवाला ने पांच माह पहले ही यह पटाखा फैक्टरी खड़ी की थी। उसके एक पड़ोसी ने बताया कि तरसेम ने करीब आठ वर्ष पहले अपनी सात-आठ एकड़ जमीन किसी को बेच दी थी। उसके पास अब करीब आधा एकड़ जमीन बची है। इसी जमीन पर उसने पांच महीने पहले यह फैक्टरी लगाई थी। फैक्टरी की जो दो मंजिला इमारत धराशाही हुई है, उसकी पहली मंजिल पर बने कमरे में सभी कार्यकर्ताओं के रहने की व्यवस्था की गई थी। अधिकतर कर्मचारी उसी कमरे में ही रात को सोते थे। पटाखे की डेढ़ सौ से ज्यादा पेटियां भी बरामद हुई हैं।
यह भी पढ़ें: सिसोदिया के बयान पर भड़के भाजपाई: नितिन कोहली को आप समर्थक बताने पर घेरा, कहा-लोकसभा चुनाव में हमारे साथ थे
फैक्टरी में मिले पटाखे
- फोटो : संवाद
लोगों को नहीं पता था फैक्टरी के बारे में
गांव सिंघेवाला वासी गुरपाश सिंह ने बताया कि इसी जगह पहले आरओ व पोल्ट्री फार्म भी हुआ करता था। गुरपाश ने हैरानी जताते हुए कहा कि उसे तो पता ही नहीं कब इस जगह पर पटाखा फैक्टरी बन गई। उसे तो आज जब यह घटना हुई तब यहां पटाखा फैक्टरी होने का पता चला है।
गांव सिंघेवाला वासी गुरपाश सिंह ने बताया कि इसी जगह पहले आरओ व पोल्ट्री फार्म भी हुआ करता था। गुरपाश ने हैरानी जताते हुए कहा कि उसे तो पता ही नहीं कब इस जगह पर पटाखा फैक्टरी बन गई। उसे तो आज जब यह घटना हुई तब यहां पटाखा फैक्टरी होने का पता चला है।
विज्ञापन
विस्फोट के बाद फैक्टरी की हालत
- फोटो : संवाद
देर रात हुआ विस्फोट
फैक्टरी में एक ही सप्ताह पहले काम पर लगे कारीगर अरुण ने बताया कि वे लोग रात करीब साढ़े बारह काम कर बजे सो गए थे कि तभी अचानक जोरदार धमाका हुआ और आग लगने का शोर मच गया। सभी लोग चीख-पुखार मचाते हुए जान-बचाकर इधर-उधर भागने लगे। फैक्टरी में पटाखे बनाने का काम उत्तर प्रदेश के हाथरस निवासी ठेकेदार राज कुमार के अधीन होता था। ठेकेदार घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है।
फैक्टरी में एक ही सप्ताह पहले काम पर लगे कारीगर अरुण ने बताया कि वे लोग रात करीब साढ़े बारह काम कर बजे सो गए थे कि तभी अचानक जोरदार धमाका हुआ और आग लगने का शोर मच गया। सभी लोग चीख-पुखार मचाते हुए जान-बचाकर इधर-उधर भागने लगे। फैक्टरी में पटाखे बनाने का काम उत्तर प्रदेश के हाथरस निवासी ठेकेदार राज कुमार के अधीन होता था। ठेकेदार घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है।