सब्सक्राइब करें

विश्वभर में गूंजता है पिपलांत्री मॉडल: राजसमंद में न्यायमूर्ति BR गवई बोले- ये सामाजिक सुधार का शानदार उदाहरण

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, राजसमंद Published by: अरविंद कुमार Updated Sat, 05 Apr 2025 10:54 PM IST
सार

Pipalantri Model: राजसमंद जिले के पिपलांत्री गांव में आयोजित राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में वन संरक्षण एवं बालिका सशक्तिकरण विधिक चेतना शिविर में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बीआर गवई ने शिरकत की। उन्होंने कहा, देश और दुनिया में लगातार बढ़ती गर्मी पर्यावरण संतुलन पर गंभीर असर डाल रही है।

विज्ञापन
Rajsamand Pipalantri model resonates across world Justice BR Gavai said this is great example of social reform
शिविर को संबोधित करते हुए सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बीआर गवई - फोटो : अमर उजाला

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बीआर गवई शनिवार को राजसमंद दौरे के तहत पिपलांत्री गांव का दौरा किया। जहां उन्होंने पर्यावरण के क्षेत्र में किए गए कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वन संरक्षण एवं बालिका सशक्तिकरण विधिक चेतना शिविर का आयोजन किया गया।

Trending Videos
Rajsamand Pipalantri model resonates across world Justice BR Gavai said this is great example of social reform
शिविर में मौजूद लोग - फोटो : अमर उजाला

इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश संदीप मेहता, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव सहित राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, पिपलांत्री सरपंच अनिता पालीवाल पूर्व सरपंच श्याम सुंदर पालीवाल सहित स्थानीय न्यायाधीश और ग्रामीण मौजूद रहे। इस दौरान न्यायाधीश गवई ने पिपलांत्री में बेटी के जन्म पर 111 पौधे लगाने की परंपरा को भी देखा।

यह भी पढ़ें: सवारी बस और कार की आमने-सामने टक्कर, युवक की मौत, पांच लोग घायल

विज्ञापन
विज्ञापन
Rajsamand Pipalantri model resonates across world Justice BR Gavai said this is great example of social reform
गांव की महिलाओं से मिलते हुए - फोटो : अमर उजाला

इसके बाद न्यायाधीश बीआर गवई दोपहर को नाथद्वारा पहुंचे। जहां ‘हरित न्याय-हरित एवं स्वच्छ वातावरण, सतत विकास के लिए विधिक सेवा संस्थाओं की भूमिका’ विषय पर राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस में न्यायाधीश गवई ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सहित करीब 40 न्यायाधीश मौजूद रहे।

Rajsamand Pipalantri model resonates across world Justice BR Gavai said this is great example of social reform
गांव में टहलते हुए - फोटो : अमर उजाला

इस दौरान न्यायाधीश गवई ने कहा कि पिपलांत्री गांव हमारे सभी के लिए एक तीर्थ स्थल है। पिपलांत्री गांव में पर्यावरण के क्षेत्र में किए गए कार्यों को देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में फैला सकते हैं। श्याम सुंदर पालीवाल आज उदाहरण बन चुके हैं कि एक छोटा सा आदमी यदि संकल्प ले तो क्या नहीं कर सकता है।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल टैंकर की ट्रक से टक्कर में ड्राइवर की मौत, केबिन में फंसा शव, सड़क पर बहा तेल

विज्ञापन
Rajsamand Pipalantri model resonates across world Justice BR Gavai said this is great example of social reform
बच्चे को दुलारते हुए - फोटो : अमर उजाला

वहीं, कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पिपलांत्री गांव के पूर्व सरपंच श्याम सुंदर पालीवाल ने पर्यावरण के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया है। जो हम सब के लिए प्रेरणादायी है। वहीं, बाल विवाह रोकने के लिए कृति भारती ने भी बड़ा योगदान दिया है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed