हिंदी स्कूल प्रवक्ता के एक पद के लिए 155 उम्मीदवारों में मुकाबला होगा। हिंदी स्कूल प्रवक्ता के 47 पदों के लिए मास्टर डिग्री, बीएड और टेट पास 7285 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। प्रदेश के युवाओं में हिंदी विषय का प्रवक्ता बनने को लेकर खासा जोश है। उधर, कॉमर्स के प्रति युवाओं में रुझान कुछ कम है। कॉमर्स के 215 पदों के लिए 2554 आवेदन ही आए हैं। इस विषय के एक पद के लिए 12 उम्मीदवारों में मुकाबला होगा।
हिंदी स्कूल प्रवक्ता के एक पद के लिए 155 में मुकाबला, 7285 उम्मीदवारों ने किया आवेदन
पांच विषयों के तहत भरे जाने वाले स्कूल प्रवक्ताओं के कुल 396 पदों के लिए 21,849 ने आवेदन किया है। राज्य लोकसेवा आयोग 16 फरवरी से 22 मार्च तक छंटनी परीक्षा लेने जा रहा है। बायोमीट्रिक से हाजिरी सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्रों में आवेदकों के फिंगर प्रिंट भी लिए जाएंगे। इसी भर्ती के दूसरे चरण में बायोमीट्रिक पर फिंगर प्रिंट के बाद ही एंट्री मिलेगी।
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री, बीएड और टेट पास करने वालों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है। शिमला, मंडी और धर्मशाला में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हिंदी की परीक्षा 16 फरवरी को सुबह साढ़े 10 से 12 बजे तक होगी। अंग्रेजी की परीक्षा भी इसी दिन दोपहर साढे़ तीन से पांच बजे तक होगी।
कॉमर्स की परीक्षा 23 फरवरी को दोपहर साढे़ तीन से पांच बजे तक होगी। राजनीतिक विज्ञान की छंटनी परीक्षा का आयोजन 14 मार्च को सुबह साढ़े दस से 12 बजे तक होगा। इतिहास की परीक्षा 22 मार्च को सुबह साढ़े दस से 12 बजे तक होगी। अनुबंध आधार पर नियुक्त होने वाले शिक्षकों को प्रतिमाह 14,500 रुपये तनख्वाह मिलेगी।
विषय आवेदन पद
हिंदी 7285 47
अंग्रेजी 3678 47
कॉमर्स 2554 215
इतिहास 3050 47
राजनीति शास्त्र 5282 40