{"_id":"68c412c6a26bd4e50d001787","slug":"banke-bihari-mandir-vip-darshan-band-know-new-update-and-timetable-for-arti-2025-09-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Banke Bihari Mandir: श्री बांके बिहारी मंदिर में वीआईपी दर्शन पर रोक, जानें आरती का नया समय और मान्यताएं","category":{"title":"Religion","title_hn":"धर्म","slug":"religion"}}
Banke Bihari Mandir: श्री बांके बिहारी मंदिर में वीआईपी दर्शन पर रोक, जानें आरती का नया समय और मान्यताएं
धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: मेघा कुमारी
Updated Fri, 12 Sep 2025 06:08 PM IST
सार
Banke Bihari Mandir: मथुरा के वृंदावन में स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में अब वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी गई है। अब वीआईपी और सामान्य श्रद्धालु सभी एक ही लाइन में खड़े होकर दर्शन करेंगे, जिससे सभी भक्तों को समान सुविधा प्राप्त होगी।
Banke Bihari Mandir: बांके बिहारी मंदिर भारत के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है, जहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इस मंदिर से जुड़ी कई मान्यताएं देशभर में प्रचलित हैं। ऐसा कहा जाता है कि यहां दर्शन करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी और जीवन पर ठाकुर जी की कृपा बनी रहती है। हालांकि, मंदिर में अब दर्शन को लेकर नई व्यवस्था लागू की गई है, जिसमें ठाकुर जी के दर्शन का समय बदला गया है। दरअसल, मथुरा के वृंदावन में स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में अब वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी गई है। अब वीआईपी और सामान्य श्रद्धालु सभी एक ही लाइन में खड़े होकर दर्शन करेंगे, जिससे सभी भक्तों को समान सुविधा प्राप्त होगी। इसके साथ ही मंदिर में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए गए हैं। साथ ही ठाकुर जी के दर्शन की लाइव स्ट्रीमिंग की भी व्यवस्था होगी, ताकि हर भक्त घर बैठे भी ठाकुर जी का आशीर्वाद पा सके। ऐसे में आइए मंदिर के नए समय और कुछ मान्यताओं के बारे में जानते हैं।
Trending Videos
2 of 4
श्री बांके बिहारी मंदिर
- फोटो : अमर उजाला।
मंदिर के समय में परिवर्तन हुआ
आपको बता दें, गर्मियों में प्रातः 7 बजे से 7 बजकर 15 मिनट तक आरती, जिसके बाद यानी 7:15 मिनट से दर्शन चालू हो जाएंगे। दर्शन का समय दोपहर 12:30 तक रहेगा।
दोपहर 12:30 से 12:45 तक आरती होगी।
शाम को मंदिर में 4:15 से रात 9:30 बजे तक दर्शन होंगे।
इसके बाद 9:30 से 9:45 तक आरती होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
बांके बिहारी
- फोटो : अमर उजाला
वहीं सर्दियों में प्रातः 8:00 से 8:15 बजे तक आरती होगी।
क्या कहती हैं धार्मिक मान्यताएं
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती नहीं होती है। इसका कारण यह बताया जाता है कि स्वामी हरिदास जी भगवान को बाल रूप में मानते थे और वे नहीं चाहते थे कि ठाकुर जी को सुबह-सुबह जल्दी जगाया जाए। इसके अलावा बांके बिहारी जी में शरद पूर्णिमा पर अपने हाथों में बांसुरी धारण करते हैं और यह केवल साल में एक बार ही होता है। वहीं यदि कोई भक्त सच्चे भाव से बांके बिहारी जी के दर्शन करता है, तो उसकी बड़ी से बड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं और जीवन में सदैव प्रभु की कृपा बनी रहती हैं।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X