{"_id":"684ac7c956c61d435903f35e","slug":"shukrawar-upay-astro-remedies-on-friday-to-remove-financial-problems-2025-06-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Shukrawar Upay: शुक्रवार के दिन करें ये तीन उपाय, धन से जुड़ी सभी दिक्कतें होंगी दूर","category":{"title":"Religion","title_hn":"धर्म","slug":"religion"}}
Shukrawar Upay: शुक्रवार के दिन करें ये तीन उपाय, धन से जुड़ी सभी दिक्कतें होंगी दूर
धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: मेघा कुमारी
Updated Fri, 13 Jun 2025 06:01 AM IST
सार
Shukrawar Upay: यदि शुकवार के दिन मां लक्ष्मी को कमल का फूल और खीर का भोग लगाया जाए, तो कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत होती हैं। इसके अलावा व्यक्ति की कला कौशल में भी निखार आता है।
Shukrawar Upay: हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी को धन की देवी के रूप में पूजा जाता है। उनकी कृपा से व्यक्ति को आर्थिक लाभ और सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती हैं। यदि शुकवार के दिन मां लक्ष्मी को कमल का फूल और खीर का भोग लगाया जाए, तो कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत होती हैं। इसके अलावा व्यक्ति की कला कौशल में भी निखार आता है। बता दें, शुक्रवार देवी लक्ष्मी का प्रिय दिन है। इसलिए इस दिन की गई आराधना व दान-दक्षिणा का फल साधक को अवश्य मिलता है। हालांकि शुक्रवार को कुछ खास उपाय करने से कर्ज से मुक्ति भी मिलती है। मान्यता है कि इन उपायों के प्रभाव से घर में माता का आगमन और जीवन में खुशियां वास करती हैं। ऐसे में आइए शुक्रवार के इन सरल उपायों को जान लेते हैं।
Trending Videos
2 of 4
Shukrawar Upay
- फोटो : Adobe Stock
शंख चढ़ाएं
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करें। पूजा के दौरान देवी को शंख चढ़ाएं। इसके बाद शुद्ध देसी घी का दीप जलाकर उनकी आरती करें। ऐसा करने पर कर्ज, रोग और तनाव से मुक्ति प्राप्त होती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
Shukrawar Upay
- फोटो : freepik.com
दान करें
शुक्रवार के दिन आप मिट्टी के कलश में चावल भर दें। फिर इसमें एक सिक्का और एक हल्दी की गांठ डाल दें। इसके बाद देवी की पूजा करें और इस कलश का दान कर दें। मान्यता है कि इस उपाय ये घर में लक्ष्मी का आगमन होता है और आर्थिक लाभ के योग बनते हैं।
4 of 4
Shukrawar Upay
- फोटो : अमर उजाला
लक्ष्मी चालीसा का पाठ
शुक्रवार के दिन लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें। इसके प्रभाव से साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। आइए इस चालीसा को जानते हैं
श्री लक्ष्मी चालीसा
॥ दोहा ॥
मातु लक्ष्मी करि कृपा करो हृदय में वास।
मनोकामना सिद्ध कर पुरवहु मेरी आस॥
सिंधु सुता विष्णुप्रिये नत शिर बारंबार।
ऋद्धि सिद्धि मंगलप्रदे नत शिर बारंबार॥
श्री लक्ष्मी चालीसा
तुम समान नहिं कोई उपकारी। सब विधि पुरवहु आस हमारी॥
जय जय जगत जननि जगदंबा सबकी तुम ही हो अवलंबा॥1॥
तुम ही हो सब घट घट वासी। विनती यही हमारी खासी॥
जगजननी जय सिन्धु कुमारी। दीनन की तुम हो हितकारी॥2॥
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X