John Cena Retires: गुंथर के सामने टैप आउट! नम आंखों से जॉन सीना ने WWE को कहा अलविदा, खत्म हुआ एक ऐतिहासिक दौर
यह लगभग 20 वर्षों में पहला मौका था जब जॉन सीना किसी मुकाबले में टैप आउट हुए। इस नतीजे से एरिना में मौजूद फैंस गुस्से और भावनाओं से भर उठे और कई लोग इस फैसले से बेहद निराश दिखे।
यह रात WWE के लिए जश्न की भी थी। सीना के करियर के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वियों में शामिल कर्ट एंगल, मार्क हेनरी और रॉब वैन डैम रिंगसाइड पर मौजूद थे। उनके साथ WWE हॉल ऑफ फेमर्स मिशेल मैकूल और ट्रिश स्ट्रेटस भी दिखाई दीं। इसके अलावा द रॉक, केन समेत कई अन्य WWE दिग्गजों ने सीना के आखिरी मुकाबले से पहले उन्हें शुभकामनाएं भेजीं। पूरे शो के दौरान WWE ने कई वीडियो पैकेज दिखाए, जिनमें जॉन सीना की उपलब्धियों, संघर्ष और ऐतिहासिक सफर को दर्शाया गया। माहौल पूरी तरह भावनात्मक हो चुका था।
The GOAT.
— WWE (@WWE) December 14, 2025
There will never be another John Cena! 🥹 pic.twitter.com/8dT8jUQjma
सबसे पहले गुंथर ने रिंग में एंट्री की, जिनका स्वागत दर्शकों ने ज़ोरदार हूटिंग के साथ किया। इसके बाद जैसे ही जॉन सीना अपने आइकॉनिक थीम सॉन्ग पर एरिना में उतरे, कैपिटल वन एरिना तालियों और नारों से गूंज उठा। 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन सीना की यह आखिरी रिंग रन थी। रिंग तक पहुंचते ही उनके पुराने प्रतिद्वंद्वियों ने उनका स्वागत किया, जिसने इस पल को और भी खास बना दिया।
John Cena has officially retired from the WWE. pic.twitter.com/VOvpF2dDPC
— Pop Base (@PopBase) December 14, 2025
मैच की शुरुआत से ही गुंथर का पलड़ा भारी रहा और दर्शकों ने इसे खुलकर जाहिर किया। हालांकि, सीना ने वापसी करते हुए फाइव-नकल शफल और STF लगाकर गुंथर को जल्दी हराने की कोशिश की। लेकिन ‘द रिंग जनरल’ ने जल्द ही नियंत्रण वापस ले लिया और सीना पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया। दर्शक पूरी ताकत से अपने हीरो को समर्थन देते रहे, ताकि रिकॉर्ड वर्ल्ड चैंपियन मुकाबले में बने रहें।
John Cena's wrestling career is officially over. pic.twitter.com/4RXX2ZtizQ
— Santa V. ✨🎅🏾♥️♥️🕷️🐝 (@HaangEmHiigh) December 14, 2025
इसके बाद सीना ने अपना मशहूर ‘सुपर सीना’ मोड दिखाया। एक और फाइव-नकल शफल और फिर AA (एटिट्यूड एडजस्टमेंट) ने एरिना में उम्मीद जगा दी। लेकिन गुंथर ने दो काउंट पर किक आउट कर दिया और स्लीपर होल्ड लगाकर सीना को लगभग बेहोश कर दिया। गुंथर ने सीना को रिंग में इधर-उधर पटका और स्टील स्टेप्स पर दे मारा। वह स्टेप्स को कमेंटेटर डेस्क के पास ले आया, लेकिन यही उसकी गलती साबित हुई। सीना ने मौके का फायदा उठाते हुए टेबल के आर-पार AA मारकर मैच में वापसी की।
For the final time.
— WWE (@WWE) December 14, 2025
The GOAT.
John Cena. pic.twitter.com/2NluecmaSY