सब्सक्राइब करें

John Cena Last Match: आज WWE में अपना आखिरी मैच खेलेंगे दिग्गज रेसलर जॉन सीना, इनसे होगा मुकाबला, जानिए सब कुछ

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sat, 13 Dec 2025 10:19 AM IST
सार

जॉन सीना 13 दिसंबर, शनिवार को वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट के सैटरडे नाइट मेन इवेंट में अपने शानदार WWE करियर का समापन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यहां इवेंट से जुड़ी मैच कार्ड, लाइवस्ट्रीमिंग डिटेल्स और अन्य जानकारी दी गई है।

विज्ञापन
John Cena’s Final WWE Match at Saturday Night’s Main Event: Date, Opponent, Match Card and Where to Watch
जॉन सीना - फोटो : ANI
द लास्ट टाइम इज नाऊ...! फैंस ने 'माय टाइम इज नाऊ' की धुन तो कई बार सुनी होगी, लेकिन वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE)  के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक जॉन सीना अपने फैंस को आखिरी बार रिंग में देखने का मौका देने जा रहे हैं। वॉशिंगटन डीसी के कैपिटल वन एरीना में होने वाले सैटरडे नाइट मेन इवेंट में जॉन सीना अपना रिटायरमेंट मैच खेलेंगे। यह मुकाबला उनके 25 साल लंबे ऐतिहासिक डब्ल्यूडब्ल्यू करियर का अंतिम अध्याय होगा। 'माय टाइम इज नाऊ' जॉन सीना का एंट्री सॉन्ग है, जिसमें उन्होंने खुद ही रैप गाया है।

 
 
Trending Videos
John Cena’s Final WWE Match at Saturday Night’s Main Event: Date, Opponent, Match Card and Where to Watch
जॉन सीना - फोटो : WWE
गुंथर के खिलाफ होगी अंतिम भिड़ंत
जॉन सीना का आखिरी मुकाबला डब्ल्यूडब्ल्यू के मौजूदा दिग्गज गुंथर के खिलाफ होगा। गुंथर कोई साधारण प्रतिद्वंद्वी नहीं हैं। वह डब्ल्यूडब्ल्यूई इतिहास के सबसे लंबे समय तक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रह चुके हैं और पूर्व वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन भी हैं। ऐसे में फैंस को एक जबरदस्त और यादगार मुकाबले की उम्मीद है, जिसमें सीना पूरी ताकत झोंकते नजर आएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
John Cena’s Final WWE Match at Saturday Night’s Main Event: Date, Opponent, Match Card and Where to Watch
जॉन सीना - फोटो : WWE
'अब वापसी नहीं होगी'
जॉन सीना पहले ही साफ कर चुके हैं कि यह उनका आखिरी मैच है और वह भविष्य में वापसी नहीं करेंगे। सीना ने कहा कि उन्हें अच्छा लगता है कि फैंस सोचते हैं कि वह दोबारा लौट सकते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। सीना के मुताबिक, दिसंबर 13 (भारत में 14 दिसंबर) को होने वाला यह मैच उनके करियर का अंतिम मुकाबला है और रेसलमेनिया आने-जाने के बावजूद वह अब एक्टिव रेसलर के तौर पर नजर नहीं आएंगे।
John Cena’s Final WWE Match at Saturday Night’s Main Event: Date, Opponent, Match Card and Where to Watch
जॉन सीना - फोटो : WWE
फैंस के लिए खास रहे हैं सीना
‘सीनेशन’ के लीडर जॉन सीना हमेशा फैंस के चहेते रहे हैं। इसी वजह से उन्हें पीपल्स चैंपियन भी बुलाया जाने लगा। डब्ल्यूडब्ल्यू के ब्रांड एंबेसडर के रूप में उन्होंने दुनियाभर में कंपनी को पहचान दिलाई और मेक-ए-विश जैसे अभियानों के जरिए हजारों बच्चों की इच्छाएं पूरी कीं। यही वजह है कि उनका विदाई मैच भावनाओं से भरा होने वाला है और आखिरी में कई फैंस की आंखें नम हो सकती हैं।
विज्ञापन
John Cena’s Final WWE Match at Saturday Night’s Main Event: Date, Opponent, Match Card and Where to Watch
जॉन सीना - फोटो : WWE
शानदार मैच कार्ड से सजेगा इवेंट
सैटरडे नाइट मेन इवेंट सिर्फ जॉन सीना के मुकाबले तक सीमित नहीं है। डब्ल्यूडब्ल्यूई ने इस शो के लिए एक दमदार मैच कार्ड तैयार किया है, जिसमें मेन रोस्टर और एनएक्सटी के सितारे भी नजर आएंगे। इससे साफ है कि सीना अपने आखिरी मैच के जरिए डब्ल्यूडब्ल्यूई के भविष्य को भी मंच देना चाहते हैं।

पूरा मैच कार्ड
  • जॉन सीना vs गुंथर (जॉन सीना का अंतिम मैच)
  • अनडिस्प्यूटेड डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन कोडी रोड्स vs एनएक्सटी चैंपियन ओबा फेमी
  • वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस एजे स्टाइल्स-ड्रैगन ली vs जेवोन इवांस-लियोन स्लेटर
  • बेली vs सोल रुका
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed