कोरोना काल के बाद से ही स्मार्टफोन के साथ-साथ लैपटॉप की मांग भी तेजी से बढ़ी है। ऑफिस के काम, फिल्म व वेब सीरीज देखने और बच्चों की ऑनलाइन स्टडी के लिए लैपटॉप की जरूरत होती ही है। ऐसे में सिर्फ महंगे लैपटॉप खरीदना आवश्यक नहीं है। आजकल मार्केट में कम कीमत में भी अच्छी स्पेसिफिकेशन और फास्ट प्रोसेसर वाले लैपटॉप उपलब्ध हैं। यदि आप कम कीमत में फास्ट प्रोसेसिंग और लंबी बैटरी वाले लैपटॉप की तलाश में हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको 40,000 रुपये तक की कीमत में आने वाले पांच बेस्ट फास्ट प्रोसेसर और SSD स्टोरेज वाले लैपटॉप के बारे में बताएंगे। चलिए जानते हैं।
{"_id":"633701e1f4fcd10b306b09bf","slug":"best-laptop-under-40000-with-ssd-in-india-know-price-features-and-specifications-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Laptop Under 40,000: ये हैं फास्ट प्रोसेसर और SSD स्टोरेज वाले बेस्ट पांच लैपटॉप","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Laptop Under 40,000: ये हैं फास्ट प्रोसेसर और SSD स्टोरेज वाले बेस्ट पांच लैपटॉप
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Fri, 30 Sep 2022 08:30 PM IST
विज्ञापन

Best Laptop Under 40000
- फोटो : Pixabay

Trending Videos

HP Core i3
- फोटो : HP
HP Core i3 11th Gen 14s
40 हजार से कम कीमत में HP Core i3 11th Gen 14s एक शानदार ऑप्शन है। इस लैपटॉप को 35,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। लैपटॉप में 14 इंच की फुलएचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है। HP Core i3 11th Gen 14s में 4G LTE कॉन्फ्रीगेशन और यूएसबी पोर्ट इनेबल को इंटीग्रेट किया जा सकता है। लैपटॉप में 11th Gen Intel i3 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी SSD स्टोरेज मिलता है। लैपटॉप में बिल्ट-इन एलेक्सा का सपोर्ट भी है।
ये भी पढ़ें: IMC 2022: इंतजार खत्म, पीएम मोदी एक अक्तूबर को लांच करेंगे 5जी, इन शहरों को पहले मिलेगी सर्विस
40 हजार से कम कीमत में HP Core i3 11th Gen 14s एक शानदार ऑप्शन है। इस लैपटॉप को 35,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। लैपटॉप में 14 इंच की फुलएचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है। HP Core i3 11th Gen 14s में 4G LTE कॉन्फ्रीगेशन और यूएसबी पोर्ट इनेबल को इंटीग्रेट किया जा सकता है। लैपटॉप में 11th Gen Intel i3 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी SSD स्टोरेज मिलता है। लैपटॉप में बिल्ट-इन एलेक्सा का सपोर्ट भी है।
ये भी पढ़ें: IMC 2022: इंतजार खत्म, पीएम मोदी एक अक्तूबर को लांच करेंगे 5जी, इन शहरों को पहले मिलेगी सर्विस
विज्ञापन
विज्ञापन

Dell Inspiron 3511
- फोटो : Amazon
Dell Inspiron 3511
Dell Inspiron 3511 लैपटॉप को 39,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। Dell Inspiron 3511 में 8 जीबी रैम के साथ 512 जीबी की SSD स्टोरेज मिलती है। लैपटॉप में Intel Core i3 प्रोसेसर का सपोर्ट है। लैपटॉप में 15.6 इंच की फुलएचडी प्लस WVA AG डिस्प्ले मिलती है। लैपटॉप के साथ लंबी बैटरी का सपोर्ट भी मिलता है। इसका वजन 1.8 किलोग्राम है।
ये भी पढ़ें: Data Protection Bill: जनवरी 2023 में होगी व्हाट्सएप के खिलाफ सुनवाई, सरकार जल्द संसद में पेश करेगी बिल
ये भी पढ़ें: Data Protection Bill: जनवरी 2023 में होगी व्हाट्सएप के खिलाफ सुनवाई, सरकार जल्द संसद में पेश करेगी बिल

Lenovo IdeaPad Slim 3
- फोटो : Lenovo
Lenovo IdeaPad Slim 3
Lenovo IdeaPad Slim 3 को 34,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। लैपटॉप में 15.6 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले और Windows 10 का सपोर्ट मिलता है। Lenovo IdeaPad Slim 3 में 8 जीबी की रैम के साथ 1 टीबी HDD स्टोरेज मिलता है। लैपटॉप के साथ 10th Gen Intel Core i3 प्रोसेसर की पावर मिलती है। लैपटॉप का वजन 1.7 किलोग्राम है।
ये भी पढ़ें: सरकार ने 67 अश्लील वेबसाइट पर लगाया प्रतिबंध, नए आईटी नियमों के तहत हुई कार्रवाई
ये भी पढ़ें: सरकार ने 67 अश्लील वेबसाइट पर लगाया प्रतिबंध, नए आईटी नियमों के तहत हुई कार्रवाई
विज्ञापन

ASUS Vivobook 14
- फोटो : Asus
ASUS Vivobook 14
ASUS VivoBook 14 एक स्टाइलिश और लाइट वेट लैपटॉप है। इसकी बॉडी मेटल की है और इसका वजन 1.6 किलोग्राम है। इसमें 10th Gen Intel Core i5 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी DDR4 रैम और 512 जीबी की SSD स्टोरेज है। रैम को 12 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। लैपटॉप के साथ विंडोज 11 का सपोर्ट भी मिलता है। इसको 37,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन खरीदा लैपटॉप, डिलीवर हुआ घड़ी साबुन, पढ़ें फ्लिपकार्ट का जवाब
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन खरीदा लैपटॉप, डिलीवर हुआ घड़ी साबुन, पढ़ें फ्लिपकार्ट का जवाब