{"_id":"63358dbe47693b3f51716cf7","slug":"jabra-engage-50-ii-and-jabra-engage-40-launched-in-india-price-specifications","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Jabra ने एक साथ लॉन्च किए दो वायर्ड हेडफोन, मिलता है न्वाइस कैंसिलेशन और 3 माइक्रोफोन का सपोर्ट","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Jabra ने एक साथ लॉन्च किए दो वायर्ड हेडफोन, मिलता है न्वाइस कैंसिलेशन और 3 माइक्रोफोन का सपोर्ट
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Thu, 29 Sep 2022 05:51 PM IST
विज्ञापन
1 of 4
Jabra Engage 50 II
- फोटो : Jabra
Link Copied
ऑडियो प्रोडक्ट निर्माता कंपनी Jabra ने अपने ऑडियो प्रोडक्ट में विस्तार करते हुए दो नए हेडफोन Jabra Engage 50 II और Jabra Engage 40 को लॉन्च कर दिया है। Jabra Engage 50 II हेडफोन के साथ 36db तक का न्वाइस कैंसिलेशन और 3 माइक्रोफोन का सपोर्ट मिलता है। वहीं Jabra Engage 40 के साथ दो हाई-क्वॉलिटी माइक्रोफोन और बिल्ट-इन हियरिंग प्रोटेक्शन मिलता है।
Trending Videos
2 of 4
Jabra Engage 50 II
- फोटो : Jabra
Jabra Engage 50 II और Jabra Engage 40 की कीमत
Jabra Engage 50 II वायर्ड हेडफोन को 2 वेरियंट में पेश किया गया है। इसके स्टीरियो हेडफोन की कीमत 299 डॉलर (लगभग 24,500 रुपये) और Engage 50 II Mono की कीमत 279 डॉलर (लगभग 22,800 रुपये) है। वहीं Engage 40 भी दो वेरियंट Stereo और Mono में आता है। इनकी कीमते क्रमश: 239 डॉलर (लगभग 19,500 रुपये) और 219 डॉलर (लगभग 18,000 रुपये) है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
Jabra Engage 50 II
- फोटो : अमर उजाला
Jabra Engage 50 II की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Jabra Engage 50 II वायर्ड हेडफोन के साथ एडवांस्ड एल्गोरिद्म का सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि हेडफोन बीमफॉर्मिंग का इस्तेमाल करके यूजर्स की आवाज को कैच करता है और बैकग्राउंड न्वाइज को कम करता है। हेडफोन के साथ 36db तक का न्वाइस कैंसिलेशन और 3 माइक्रोफोन का सपोर्ट भी मिलता है। साथ ही इसमें स्पष्ट कॉल एक्सपेरियंस और स्पॉट-ऑन कॉल ट्रांसक्रिप्शन का सपोर्ट भी है।
Jabra Engage 50 II में एडजस्टेबल, ऑडिबल स्मार्टरिंगर फीचर्स मिलता है, जो यूजर्स को हेडफोन नहीं पहनने पर भी आने वाली कॉल के बारे में अलर्ट करता है। हेडफोन के साथ डिटेचेबल लिंक कंट्रोलर का सपोर्ट भी मिलता है।
4 of 4
Jabra Engage 40
- फोटो : अमर उजाला
Jabra Engage 40 की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इस वायर्ड हेडफोन को अल्ट्रा लाइटवेट डिजाइन के साथ पेश किया गया है। हेडफोन में दो हाई-क्वॉलिटी माइक्रोफोन और बिल्ट-इन हियरिंग प्रोटेक्शन मिलता है। हेडफोन के साथ न्वाइज आइसोलेटिंग ईयरकप्स और एडवांस्ड स्पीकर टेक्नोलॉजी का सपोर्ट है, जो हर बोले जाने वाले शब्द का ऑप्टिमाइज करती है। साथ ही हेडफोन में इनलाइन कंट्रोल यूनिट का सपोर्ट है, जिससे कॉल को फास्ट प्रोग्रामेबल बटन्स से आसानी से हैंडल किया जा सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।