Apple ने हाल ही में iPhone 15 सीरीज लॉन्च की है जिसके तहत चार नए आईफोन लॉन्च किए गए हैं जिनमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं। एपल ने इस बार सबसे बड़ा बदलाव टाईप-सी पोर्ट को लेकर किया है। आईफोन 15 सीरीज के सभी फोन को टाईप-सी पोर्ट के साथ पेश किया गया है। वैसे तो एपल दावा करता है कि वह अपने गैजेट में एक्सक्लूसिव फीचर देता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आईफोन 15 सीरीज के लिए एपल ने चार बड़े फीचर्स को एंड्रॉयड फोन से चोरी किया है। आइए जानते हैं...
{"_id":"65054f55fd9447b0b00bb9d5","slug":"four-features-that-apple-stole-from-android-for-iphone-15-series-2023-09-16","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"iPhone 15 Series: एपल ने एंड्रॉयड से चुराए ये चार फीचर्स, एक तो आठ साल पहले ही आ गया था","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
iPhone 15 Series: एपल ने एंड्रॉयड से चुराए ये चार फीचर्स, एक तो आठ साल पहले ही आ गया था
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Sat, 16 Sep 2023 12:35 PM IST
विज्ञापन

iPhone 15 stole from Android
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos

iPhone type c
- फोटो : अमर उजाला
USB-C
आईफोन के साथ यूएसबी टाईप-सी पोर्ट को लेकर खूब चर्चा हो रही है लेकिन आपको याद दिला दें कि यह एपल का एक्सक्लूसिव फीचर नहीं है। एपल ने iPhone 15 सीरीज के सभी मॉडल के साथ टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया है। इससे पहले के आईफोन लाइटनिंग चार्जिंग पोर्ट के साथ आते हैं। एपल ने यह फैसला यूरोपियन यूनियन के उस आदेश के बाद लिया है जो 28 दिसंबर 2024 से प्रभावी हो रहा है। यूरोपियन यूनियन ने एक गैजेट, एक चार्जर का आदेश दिया है। iPhone 15 Pro और Pro Max के साथ मिलने वाला USB 3 10Gbps की ट्रांसफर स्पीड के साथ आता है, जबकि पुराना लाइटनिंग केबल 480Mbps की स्पीड के साथ आता है। सैमसंग Galaxy S23 series के साथ मिलने वाला टाईप-सी केबल 20Gbps की स्पीड के साथ आता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि USB-C का इस्तेमाल सबसे पहले अपने फोन में LeEco ने किया था और यह 2015 की बात है।
आईफोन के साथ यूएसबी टाईप-सी पोर्ट को लेकर खूब चर्चा हो रही है लेकिन आपको याद दिला दें कि यह एपल का एक्सक्लूसिव फीचर नहीं है। एपल ने iPhone 15 सीरीज के सभी मॉडल के साथ टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया है। इससे पहले के आईफोन लाइटनिंग चार्जिंग पोर्ट के साथ आते हैं। एपल ने यह फैसला यूरोपियन यूनियन के उस आदेश के बाद लिया है जो 28 दिसंबर 2024 से प्रभावी हो रहा है। यूरोपियन यूनियन ने एक गैजेट, एक चार्जर का आदेश दिया है। iPhone 15 Pro और Pro Max के साथ मिलने वाला USB 3 10Gbps की ट्रांसफर स्पीड के साथ आता है, जबकि पुराना लाइटनिंग केबल 480Mbps की स्पीड के साथ आता है। सैमसंग Galaxy S23 series के साथ मिलने वाला टाईप-सी केबल 20Gbps की स्पीड के साथ आता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि USB-C का इस्तेमाल सबसे पहले अपने फोन में LeEco ने किया था और यह 2015 की बात है।
विज्ञापन
विज्ञापन

Huawei P30 Pro
- फोटो : अमर उजाला
Periscope Camera - Huawei P30 Pro (2019)
नए आईफोन के साथ पेरिस्कोप कैमरा दिया गया है जिसे भी एपल ने एंड्रॉयड से ही लिया है। 2019 में Huawei P30 Pro को पेरिस्कोप कैमरा के साथ लॉन्च किया गया था। Apple ने नए आईफोन के कैमरे के साथ 5x ऑप्टिकल जूम दिया गया है जो कि Galaxy S23 Ultra के साथ मिलने वाले 10x ऑप्टिकल जूम का आधा है।

iphone 15 3D Video Recording
- फोटो : अमर उजाला
3D Video Recording - HTC EVO 3D (2017)
एपल ने इस बार अपने आईफोन के साथ 3डी वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा दी है जिसे एचटीसी ने 2017 में ही लॉन्च किया था। एचटीसी ने HTC EVO 3D के साथ 3डी वीडियो रिकॉर्डिंग दी गई थी। एपल ने iPhone 15 Pro और Pro Max के साथ स्पैशियल रिकॉर्डिंग दी है जिसे लेकर कहा है कि इसकी मदद से आप 3डी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे।
विज्ञापन

iphone 15 Titanium frame
- फोटो : अमर उजाला
Titanium frame - Essential Phone (2017)
इस बार आईफोन को टाइटेनियम फ्रेम के साथ लॉन्च किया गया है, लेकिन यह भी पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले 2017 में Essential Phone को टाइटेनियम फ्रेम के साथ लॉन्च किया गया था। Essential Phone पहला ऐसा फोन था जिसमें नॉच कटआउट वाली डिस्प्ले थी और उसी में फ्रंट कैमरा था। इसके बैक पैनल पर सेरेमिक प्लेट थी जो कि एपल के आईफोन की डिस्प्ले पर होती थी।
इस बार आईफोन को टाइटेनियम फ्रेम के साथ लॉन्च किया गया है, लेकिन यह भी पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले 2017 में Essential Phone को टाइटेनियम फ्रेम के साथ लॉन्च किया गया था। Essential Phone पहला ऐसा फोन था जिसमें नॉच कटआउट वाली डिस्प्ले थी और उसी में फ्रंट कैमरा था। इसके बैक पैनल पर सेरेमिक प्लेट थी जो कि एपल के आईफोन की डिस्प्ले पर होती थी।