एपल के नए आईफोन का इंतजार पूरी दुनिया को रहती है। एपल ने आईफोन 13 को लॉन्च कर दिया है। iPhone 13 सीरीज की कीमत भी iPhone 12 सीरीज की शुरुआती कीमत जितनी ही है। iPhone 12 सीरीज को 69,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। यह कीमत आईफोन 12 मिनी के 64 जीबी मॉडल की थी, वहीं अब iPhone 13 mini को भी 69,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, हालांकि यह कीमत 128 जीबी वेरियंट की है। ऐसे में कायदे से देखा जाए तो आईफोन 13 सीरीज, आईफोन 12 सीरीज के मुकाबले सस्ती है। आइए जानते हैं आईफोन 12 के मुकाबले आईफोन 13 में क्या-क्या नया है?
iPhone 13 vs iPhone 12: क्या-क्या बदला, नए आईफोन में क्या है नया, सबकुछ जानें
एपल ने आईफोन 13 सीरीज के साथ 64 जीबी की स्टोरेज को खत्म कर दिया है यानी आईफोन 13 सीरीज के बेस वेरियंट 128 जीबी का हो गया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब एपल ने 64 जीबी स्टोरेज को खत्म किया है।
एपल ने आईफोन 13 के साथ 64 जीबी की स्टोरेज को खत्म किया है तो 1 टीबी स्टोरेज देकर दुनिया को चौंका दिया है। यह पहला मौका है जब एपल ने अपने किसी आईफोन में 1 टीबी की स्टोरेज दी है। इससे पहले 512 जीबी तक की ही अधिकतम स्टोरेज मिलती थी।
iPhone 12 mini को 69,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर पिछले साल लॉन्च किया गया है, हालांकि यह कीमत 64 जीबी यानी बेस वेरियंट की थी, वहीं अब iPhone 13 mini को भी 69,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, लेकिन इस बार आपको 128 जीबी की स्टोरेज मिल रही है। ऐसे में आईफोन 13 सीरीज, आईफोन 12 सीरीज के मुकाबले सस्ती है।
आमतौर पर अधिकतर मोबाइल निर्माता कंपनियां अपने स्मार्टफोन के साथ एडैप्टिव रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले देती हैं। उदाहरण के तौर पर स्मार्टफोन के साथ 30Hz से 120Hz के बीच रिफ्रेश रेट मिलता है, लेकिन एपल ने 10Hz से 120Hz के रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी है। एपल ने इसे एडैप्टिव की बजाय प्रोमोशन डिस्प्ले नाम दिया है। इसके अलावा आईफोन 13 सीरीज के चारों फोन में नॉच को छोटा किया गया है। ऐसे में आपको पहले के मुकाबले बड़ी स्क्रीन मिलेगी।