OnePlus 7 Pro का नीबूला ब्लू वेरियंट आज यानि 28 मई 2019 को पहली बार सेल के लिए है। वनप्लस 7 प्रो के नीबूला ब्लू वेरियंट क आज दोपहर 12 बजे अमजेन इंडिया से खरीदा जा सकेगा। इस वेरियंट में आपको 8GB+256GB और 12GB+256GB को खरीदने का मौका मिलेगा। अमेजन के अलावा OnePlus 7 Pro को वनप्लस इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीदा जा सकेगा। बता दें कि वनप्लस 7 प्रो का मिरर ग्रे वेरियंट पहले से ही बाजार में मिल रहा है, वहीं आलमंड वेरियंट अगले महीने आएगा।
OnePlus 7 Pro के नीबूला ब्लू वेरियंट की पहली सेल आज, मिलेगी 12GB रैम
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो वनप्लस 7 प्रो में एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित OxygenOS मिलेगा। इस फोन में क्वॉड एचडी रिजॉल्यूशन (1440x3120 पिक्सल) मिलेगा। वहीं 2 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। वनप्लस 7 प्रो में 6.67 इंच की फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा। प्रोसेसर की बात करें तो वनप्लस 7 प्रो में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर मिलेगा जिसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 640 जीपीयू और 12 जीबी तक रैम मिलेगी। इस फोन में 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।
कैमरे की बात करें तो OnePlus 7 Pro में रियर पैनल पर 3 कैमरे हैं जिनमें एक 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX586 सेंसर वाला प्राइमरी कैमरा है। इसका अपर्चर f/1.6 है। वहीं कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन दोनों मिलेगा। फोन में दूसरा कैमरा 16 मेगापिक्सल का f/2.4 अपर्चर वाला अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है जिसके साथ 3x ऑप्टिकल जूम मिलेगा। रियर कैमरे के साथ डुअल एलईडी फ्लैश लाइट मिलेगी और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग का भी विकल्प मिलेगा। फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का पॉपअप सेल्फी कैमरा है जिसमें सोनी IMX471 सेंसर है। कंपनी ने कहा है कि 5 साल तक कैमरे में कोई खराबी नहीं आएगी।
इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, NFC, GPS/A-GPS, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही इस फोन में डॉल्बी एटम ऑडियो मिलेगा। फोन का वजन 206 ग्राम है और इसमें कूलिंग के लिए एक ट्यूब दिया गया है