भारतीय स्मार्टफोन बाजार में आईफोन के बाद यदि प्रीमियम सेगमेंट में कोई कंपनी अकेला राज कर रही है तो उस कंपनी का नाम वनप्लस है। प्रीमियम कैटेगरी में आईफोन के बाद लोग वनप्लस के स्मार्टफोन को ही प्राथमिकता देते हैं। यदि आप भी वनप्लस के किसी फोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। वनपल्स ने अपने नए फोन OnePlus 8T की कीमत में कटौती कर दी है। इस कटौती के बाद OnePlus 8T, कंपनी के लेटेस्ट फोन OnePlus 9R से भी सस्ता हो गया है। बता दें कि वनप्लस ने OnePlus 8T को भारत में पिछले साल अक्तूबर में लॉन्च किया था। OnePlus 8T में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें 65W की फास्ट चार्जिंग दी गई है। फोन में चार रियर कैमरे हैं। आइए जानते हैं OnePlus 8T की नई कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से...
फायदे का सौदा: OnePlus 8T भारत में हुआ सस्ता, कीमत हुई OnePlus 9 से भी कम
OnePlus 8T की नई कीमत
OnePlus 8T की कीमत में 4,000 रुपये की कटौती हुई है जिसके बाद फोन की कीमत 38,999 रुपये हो गई है। पहले फोन इसकी कीमत 42,999 रुपये थी, यह कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की है। वहीं 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को अब 41,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। लॉन्चिंग के दौरान इसकी कीमत 45,999 रुपये थी। बता दें कि OnePlus 9R की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है। नई कीमत अमेजन और कंपनी की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
OnePlus 8T की स्पेसिफिकेशन
फोन में एंड्रॉयड 11 आधारित OxygenOS 11 मिलेगा। इसके अलावा इसमें 6.55 इंच की फुल एचडी प्लस फ्लुइड एमोलोड डिस्प्ले मिलेगी। फोन में क्वलकॉम का स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 650 जीपीयू और 12 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।
कैमरे की बात करें तो इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप है जिसमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX586 सेंसर है, जबकि दूसरा लेंस 16 मेगापिक्सल का IMX481 अल्ट्रा वाइड सेंसर, तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
OnePlus 8T में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G,डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। फोन में 4500mAh की बैटरी है जो 65W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि महज 39 मिनट में फोन की बैटरी फुल हो जाएगी।