वनप्लस की 9 सीरीज के स्मार्टफोन OnePlus 9R को आज यानी 15 अप्रैल को खरीदने का मौका है। इससे पहले OnePlus 9R की बिक्री 14 अप्रैल को अमेजन प्राइम और रेड क्लब मेंबर्स के लिए हुई थी। OnePlus 9R को OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro के साथ पिछले महीने लॉन्च किया गया था। OnePlus 9R में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर है जिसके साथ 5G की कनेक्टिविटी है। OnePlus 9R का मुकाबला Vivo X60, iPhone 11 और Samsung Galaxy S20 FE जैसे स्मार्टफोन के साथ है।
OnePlus 9R को आज खरीदने का है मौका, जानें कीमत और फीचर्स
OnePlus 9R की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है। इस कीमत में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। वहीं 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 43,999 रुपये है। फोन कार्बन ब्लैक और लेक ब्लू कलर में अमेजन, OnePlus.in, OnePlus रिटेल स्टोर और पार्टनर आउटलेट से खरीदा जा सकेगा। एसबीआआई क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदने पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक भी मिल रहा है।
OnePlus 9R में भी एंड्रॉयड 11 आधारित OxygenOS 11 है। इसके अलावा इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी की स्टोरेज है।
फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 16 मेगापिक्सल का f/2.2 अपर्चर वाला अल्ट्रा वाइड एंगल है, तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.4 है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2, GPS/A-GPS, NFC और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ रैप चार्ज 65 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट है।