{"_id":"6062d5358ebc3ef10a332c10","slug":"poco-x3-price-in-india-drop-by-rs-2000-now-star-from-rs-14999","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"राहत: पोको का यह दमदार स्मार्टफोन हुआ 2000 रुपये सस्ता, इस दिन मिलेगा खरीदने का मौका","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
राहत: पोको का यह दमदार स्मार्टफोन हुआ 2000 रुपये सस्ता, इस दिन मिलेगा खरीदने का मौका
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 30 Mar 2021 01:07 PM IST
पोको इंडिया ने अपने नए स्मार्टफोन Poco X3 PRO को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है और इसके साथ ही Poco X3 को भारतीय बाजार में 2,000 रुपये सस्ता कर दिया है। Poco X3 को अब 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है, जबकि पहले इसकी कीमत 16,999 रुपये थी। इस फोन की खासियतों की बात करें तो इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी है और रियर में चार कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा इस फोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर मिलेगा।
Trending Videos
2 of 5
Poco X3
- फोटो : POCO
Poco X3 के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अब 14,999 रुपये है। वहीं, इसके 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये है। पहले वेरियंट को छोड़कर अन्य वेरियंट की नई कीमतों के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। नई कीमत 1 अप्रैल से प्रभावी होगी। इसके टॉप वेरिएंट 8GB + 128GB स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये है। यह फोन कोबाल्ट ब्लू और शैडो ग्रे कलर वेरियंट में मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
poco x3
- फोटो : flipkart
Poco X3 में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया, जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है, जिसका टच सैम्पलिंग रेट 240Hz है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। परफॉर्मेंस की बात करें तो फोन में पावर के लिए ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G SoC प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8GB की रैम दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें डुअल सिम (नैनो) दिया गया है। इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे यूजर्स माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं।
4 of 5
Poco X3
- फोटो : POCO
कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए Poco X3 के रियर में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके रियर में f/1.73 अपर्चर का 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही इसके रियर में f/1.73 अपर्चर का 13 मेगापिक्सल का 119 डिग्री वाइड एंगल सेंसर, f/2.4 अपर्चर का 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और f/2.4 अपर्चर का 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में f/2.2 अपर्चर का 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
विज्ञापन
5 of 5
Poco X3
- फोटो : POCO
Poco X3 में 6000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। वहीं, कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसका वजन 215 ग्राम है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।