एचएमडी ग्लोबल ने हाल ही में अपने बजट फोन Nokia C32 को भारत में पेश किया है। Nokia C32 के साथ 50 मेगापिक्सल का एआई कैमरा दिया गया है। Nokia C32 का मुकाबला Realme Narzo N53 से है और इसमें भी 50 मेगापिक्सल का एआई कैमरा सेटअप दिया गया है। Realme Narzo N53 और Nokia C32 फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम है लेकिन दोनों फोन कई मामले में एक दूसरे से अलग हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि 10,000 रुपये की रेंज में Realme Narzo N53 और Nokia C32 में से कौन-सा फोन बेस्ट है?
{"_id":"646ee2b28c62a414730fc695","slug":"realme-narzo-n53-vs-nokia-c32-best-smartphone-under-rs-10000-in-india-2023-05-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Realme Narzo N53 vs Nokia C32: 10 हजार रुपये में कौन-सा फोन बेस्ट है, 33W की चार्जिंग भी मिलेगी","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Realme Narzo N53 vs Nokia C32: 10 हजार रुपये में कौन-सा फोन बेस्ट है, 33W की चार्जिंग भी मिलेगी
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 25 May 2023 10:41 AM IST
विज्ञापन
Realme Narzo N53 vs Nokia C32
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
Nokia C32
- फोटो : Nokia
Realme Narzo N53 vs Nokia C32: कीमत
- Nokia C32 को बीच पिंक, चारकोल और मिंट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसके 4GB + 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये है, जबकि 4GB + 128GB वेरियंट की कीमत 9,499 रुपये है।
- Realme Narzo N53 को फीदर ब्लैक और फीदर गोल्ड कलर में खरीदा जा सकता है। Realme Narzo N53 के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Realme Narzo N53
- फोटो : Realme
Realme Narzo N53 vs Nokia C32: स्पेसिफिकेशन
- नोकिया के नए फोन में 6.55 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है, जो (1600X700 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 मिलता है। फोन के साथ एंड्रॉयड 13 दिया गया है। फोन में 1.6 GHz वाला ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है, इसके साथ 4 जीबी रैम का सपोर्ट है। रैम को 7 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। फोन के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है।
- Realme Narzo N53 में 6.74 इंच की डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। Realme Narzo N53 की डिस्प्ले के साथ 450 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.3 फीसदी है। स्मार्टफोन Unisoc T612 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। इसमें 6 जीबी वर्चुअल रैम भी मिलती है। Realme Narzo N53 में एंड्रॉयड 13 आधारित Realme UI 4.0 मिलती है। फोन में मिनी कैप्सूल भी है।
Nokia C32
- फोटो : अमर उजाला
Realme Narzo N53 vs Nokia C32: कैमरा
- Nokia C32 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ डुअल रियर कैमरा मिलता है। फोन में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का मिलता है, जो AI- सपोर्ट के साथ आता है। सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है।
- Realme Narzo N53 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसके साथ AI का भी सपोर्ट मिलता है। दूसरे लेंस के बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
विज्ञापन
Realme Narzo N53
- फोटो : अमर उजाला
Realme Narzo N53 vs Nokia C32: बैटरी
- Realme Narzo N53 में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग है। दावा है कि महज 30 मिनट में फोन 0-50 फीसदी तक चार्ज हो जाएगा। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन का कुल वजन 182 ग्राम है। फोन में डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 मिलता है।
- नोकिया सी32 में 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी यूनिट मिलती है। बैटरी को लेकर कंपनी ने 3 दिनों तक की बैटरी लाइफ होने का दावा किया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.2, USB Type-C पोर्ट, 3.5मिमी ऑडियो जैक और जीपीएस का सपोर्ट मिलता है।
अब कुल मिलाकर देखा जाए तो कई मामलों में Realme Narzo N53, Nokia C32 से आगे है। Realme Narzo N53 में आईफोन के डायनेमिक आईलैंड की तरह मिनी कैप्सूल मिलता है, जबकि नोकिया के फोन में ऐसा नहीं है। रियलमी के फोन में 33 वॉट की चार्जिंग मिलती है। कैमरा दोनों फोन में एक ही जैसा मिलता है। नोकिया के फोन में स्टॉक एंड्रॉयड मिलेगा, जबकि रियलमी के फोन में कस्टम यूआई मिलेगा।