शाओमी ने हाल ही में अपनी नोट 10 सीरीज को भारत में लॉन्च किया था। रेडमी नोट 10 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं जिनमें Redmi Note 10 Pro, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max शामिल हैं। इनमें से पहले दो फोन की बिक्री भारत में हो चुकी है और आज यानी 18 मार्च को Redmi Note 10 Pro Max की पहली सेल है। इस फोन में फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है और इसके अलावा इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप भी है। बता दें कि यह भारत का सबसे सस्ता 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन है। बताते चलें कि रेडमी नोट 10 प्रो की सेल कल यानी 17 मार्च को हुई है।
Redmi Note 10 Pro Max: 108MP कैमरे वाले सबसे सस्ते फोन की पहली सेल आज
Redmi Note 10 Pro Max की कीमत
Redmi Note 10 Pro Max के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये, 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 21,999 रुपये है। Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max को डार्क नाइट, ग्लेशियल ब्लू और विंटेज ब्रोंज कलर में खरीदा जा सकेगा।
Redmi Note 10 Pro Max की स्पेसिफिकेशन
Redmi Note 10 Pro Max में भी एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12 दिया गया है। इसके अलावा फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसके सा HDR-10 का भी सपोर्ट है। इसके अलावा इसकी ब्राइटनेस 1200 निट्स है और डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। फोन में स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Adreno 618 GPU, 8 जीबी तक LPDDR4x रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है।
कैमरे की बात करें तो इसमें भी चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन लेंस 108 मेगापिक्सल का सैमसंग HM2 सेंसर है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इस फोन में भी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ नाइट मोड 2.0, VLOG मोड, मैजिक क्लोन मोड, लॉन्ग एक्सपोजर, वीडियो प्रो मोड और डुअल वीडियो मोड मिलेगा।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, (IR), USB टाइप सी और 3.5mm का हेडफोन जैक है। फोन में 5020mAh की बैटरी है जो कि 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह चार्जर बॉक्स में ही मिलेगा। फोन में हाई रिजॉल्यूशन स्पीकर है और इसका वजन 192 ग्राम है।