सब्सक्राइब करें

ये हैं टॉप 4G VoLTE सुविधा वाले फीचर फोन, कीमत है 1500 रुपये से शुरू

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Harendra Chaudhary Updated Wed, 02 Sep 2020 03:05 PM IST
विज्ञापन
Top 4G VOLTE Feature Phones in India, price start from Rs 1500
4G Volte Feature Phone in India - फोटो : For Refernce Only

फीचर फोन भी अब स्मार्टफोन की तरह एडवांस होते जा रहे हैं। पहले फीचर फोन केवल 2जी नेटवर्क के साथ आते थे, लेकिन रिलायंस जियो फोन 2 के आने के बाद मोबाइल निर्माता कंपनियों को भी फीचर फोन को 4जी नेटवर्क के साथ लॉन्च करना पड़ा। आइए जानते हैं इन दिनों कौन-कौन से फीचर फोन 4G VoLTE फीचर के साथ उपलब्ध हैं...

Trending Videos
Top 4G VOLTE Feature Phones in India, price start from Rs 1500
Jio Phone - फोटो : amar ujala

रिलायंस जियो फोन

शुरुआत करते हैं रिलायंस जियो फोन से। इस फोन में 2.4 इंच की QVGA पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन मिलती है। वहीं इस फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज का स्प्रेडट्रम डुअल कोर प्रोसेसर मिलता है, जो 512 एमबी रैम के साथ आता है। वहीं इस फोन में 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हालांकि इस फोन में Kai OS मिलता है। वहीं इस फोन में 2 मैगापिक्सल का रिअर कैमरा और 0.3 मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 2,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। सिंगल सिम वाले फोन की कीमत 1500 रुपये है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Top 4G VOLTE Feature Phones in India, price start from Rs 1500
Intex Turbo+ 4G - फोटो : for Reference Only

Intex Turbo+

इंटेक्स के इस फोन में 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले मिलती है, जिसका रिजॉल्यूशन 320X240 पिक्सल्स है। फोन में डुअल कोर प्रोसेसर दिया गया है, माना जा रहा है इस फोन में भी स्प्रेडट्रम चिपसेट मिलता है। फोन में 512 एमबी की रैम, 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Kai OS के साथ फोन में 2 मैगापिक्सल का रिअर कैमरा, वीजीए फ्रंट कैमरा, 2000 एमएएच की बैटरी और 4जी वोल्ट का फीचर मिलता है। इस फोन की कीमत 1,999 रुपये है।

यह भी पढ़ेंः इन टॉप फीचर फोन का नहीं है कोई मुकाबला, स्मार्टफोन को देते हैं टक्कर!

Top 4G VOLTE Feature Phones in India, price start from Rs 1500
jio phone 2 - फोटो : for Reference Only

JioPhone 2

कंपनी ने इस फोन को दो साल पहले उतारा था। वहीं इसमें कई खास फीचर दिए हैं। इसमें 2.4 इंच की डिस्प्ले लगी है। फोन में 512 एंमबी की रैम और 4 जीबी की स्टोरेज मिलती है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह KAI ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। फोन में 2000 एमएएच की बैटरी लगी है। फोन में दो मैगापिक्सल का रिअर कैमरा और 0.3 मैगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में वाई-फाई, लाइव टीवी, फेसबुक, एफएम रेडियो, जीपीएस, एनएफसी की सुविधा मिलती है। इस फोन की कीमत 2999 रुपये है।
 

विज्ञापन
Top 4G VOLTE Feature Phones in India, price start from Rs 1500
Micromax Bharat 1 - फोटो : for Reference Only

माइक्रोमैक्स भारत 1

इस कैटेगरी में यह सबसे सस्ता फोन है, जो भारत में केवल 2200 रुपये में उपलब्ध है। फोन को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगहों से खरीदा जा सकता है। इस फोन में 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 205 प्रोसेसर दिया गया है, जो 512 एमबी की रैम के साथ आता है। फोन में एंड्रॉयड नोगट मिलता है, जिसके चलते यूजदर्स फोन पर ही व्हाट्सएप, फेसबुक जैसी एप्स एक्सेस कर सकते हैं। फोन में 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन के फ्रंट में 0.3 मैगापिक्सल का वीजीए कैमरा और पीछे की तरफ 2 मैगापिक्सल का कैमरा मिलता है। फोन में 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed