अगर आप सस्ता स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे फोन के बारे में बता रहे हैं, जिनमें न केवल लेटेस्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का फीचर मिलता है, बल्कि उनमें लंबी चलने वाली बैटरी के साथ शानदार डिजाइन भी मिलता है। वहीं महंगे स्मार्टफोन की तुलना में उनमें शानदार प्रोसेसर के साथ बेहतरीन कैमरा भी मिलता है। ऐसे में महंगे मोबाइल पर खर्च करने की बजाय सस्ते फोन खरीदना ज्यादा बेहतर है। जानते हैं इन टॉप-5 सस्ते स्मार्टफोंस के बारे में..
ये हैं कम कीमत वाले टॉप-5 बजट स्मार्टफोन, मिलता है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का फीचर
Samsung Galaxy M10
सैमसंग गैलेक्सी एम10 में 19:9 अस्पेक्ट रेशियो वाली 6.2 इंच की एचडी प्लस इनफिनिटी वी डिस्प्ले मिलती है। वहीं इसमें इनहाउस ऑक्टाकोर Exynos 7870 प्रोसेसर मिलता है। यह फोन 2 जीबी रैम और 3 जीबी रैम के साथ आता है। वहीं इसमें सेल्फी के लिए 5 मैगापिक्सल का कैमरा और f/1.9 अपरचर के साथ 13 मैगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 एमपी का अल्ट्रा वाइड सेकेंडरी कैमरा भी मिलता है। गैलेक्सी एम10 में 5,000mAh की बैटरी मिलती है।
वहीं गैलेक्सी एम20 में पीछे की तरफ f/1.9 अपरचर वाला 13 एमपी का प्राइमरी कैमरा र 5 एमपी का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलता है। फोन में f/2.0 लेंस वाला 8 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलता है। 2GB RAM + 16GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 7,990 रुपये और 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वाली फोन की कीमत 8,990 रुपये है।
Xiaomi Redmi Y3
फोन में 6.26 इंच की एचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले मिलेगी। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। यह फोन बोल्ड रेड, प्राइम ब्लैक और एलिगेंट ब्लू कलर वेरियंट में मिलेगा। फोन में एक बार में 2 सिम कार्ड के साथ एक मेमोरी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके लिए आपको तीन स्लॉट मिलेंगे। फोन में क्वैलकॉम का ऑक्टाकोर 632 प्रोसेसर मिलेगा। फोन में आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित एमआईयूआई 10 मिलेगा। फोन पर पानी के हल्के छींटे का असर नहीं होगा। इसके लिए फोन में पी2आई कोटिंग दी गई है।
फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसके साथ ऑटो एचडीआर, एआई पोट्रेट और फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलेगी। वहीं रेडमी वाय3 में डुअल रियर कैमरा है जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। दोनों कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट मिलेगा।
फोन में डुअल 4जी वीओएलटीई सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। बैटरी को लेकर कंपनी ने दो दिन के बैकअप का दावा किया है, जबकि स्टैंडबाय का दावा 18 दिन का है।
इस फोन के 3GB RAM + 32GB की कीमत 9,999 रुपये और 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है।
Xiaomi Redmi Note 7S
रेडमी नोट 7एस में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इस फोन में क्वैलकॉम का स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू, 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB की स्टोरेज मिलेगी। इस फोन में एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI 10 मिलेगा। स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का f/1.8 अपर्चर वाला और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ आपको PDAF, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सपोर्ट के साथ पोट्रेट मोड मिलेगा। फ्रंट कैमरे के साथ फेस अनलॉक मिलेगा।
इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा। इस फोन के पीछे आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। फोन में हाईब्रिड सिम कार्ड स्लॉट मिलेगा। ऐसे में आप एक बार में दो सिम कार्ड या फिर एक सिम के साथ एक मेमोरी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे।
Redmi Note 7S के 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये और 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है।
Realme 3
Realme 3 में 12एनएम का मीडिया टेक हीलियो पी70 प्रोससर मिलता है। वहीं फोन में ड्यूड्रॉप नॉच मिलती है, जो पहले Realme 2 Pro में भी दिखाई देती है। इसके अलावा Realme 3 में 1520x720 रिजॉल्यूशन वाली 6.2 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है। फोन की कीमत 8,999 रुपये से शुरू है।
Realme 3
डिस्प्ले- 6.22 इंच HD+
रियर कैमरा- 13MP+2MP
फ्रंट कैमरा- 13MP
प्रोसेसर- मिडियाटेक हीलियो पी70 ऑक्टाकोर प्रोसेसर
रैम- 3GB/4GB
स्टोरेज- 32GB/64GB
बैटरी- 4230mAh
फास्ट चार्जिंग- नहीं
फिंगरप्रिंट- हां
कीमत- 8,999 रुपये (3जीबी+32जीबी)