सब्सक्राइब करें

ऐप का नाम भीम ही क्यों, आप जरूर जानना चाहेंगे ये 10 बातें

टीम डिजिटल/ अमर उजाला, दिल्ली Updated Thu, 13 Apr 2017 01:29 PM IST
विज्ञापन
BHIM becomes most popular Android app in India, 10 Developments
भीम ऐप - फोटो : demo

नोटबंदी के बाद देश में पनपे हालातों के मद्देनजर कैशलेस मुहिम ने जोर पकड़ा है। भारत सरकार भी कैशलेस अभियान को बल देने के लिए हर प्रयास कर रही है। इसी के चलते मोदी सरकार ने 'भीम ऐप' लॉन्च किया।

loader


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऐप के लॉन्च के मौके पर कहा था कि बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर ने भारतीय अर्थशास्त्र की रूपरेखा तैयार की थी, इसलिए इस ऐप का नाम उन्हीं के नाम पर रखा गया है। तकनीकी तौर पर भी इसे परिभाषित किया गया है और BHIM को 'भारत इंटरफेस फॉर मनी' कहा गया है।

हालांकि बाजार में पहले से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन यानी ऑनलाइन लेन-देन करने के लिए और कई मोबाइल ऐप/वॉलेट उपलब्ध हैं। लेकिन भीम ऐप उन सब से कई मायनों अलग है। एंड्रॉयड मार्केट में इसे जबरदस्त सफलता मिली है। गूगल के प्ले स्टोर ने भीम ऐप को 4.1 रेटिंग दी है।

इस रेटिंग के साथ यह ऐप टॉप ऐप्स में अपनी जगह बनाए हुए है। आखिर क्यों भीम ऐप दूसरे तमाम ऐप्स से अलग और खास है, ये रहीं 10 विशेषताएं। आपने अगर अब तक इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड नहीं किया है तो इसके बारे में ये खास बाते जानकर जरूर डाउनलोड करेंगे।

Trending Videos

भीम ऐप की ये 10 खास बातें जानकर जरूर डाउनलोड करेंगे

BHIM becomes most popular Android app in India, 10 Developments
1. यह एक फ्री ऐप है। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

2. इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे इस्तेमाल करने के लिए स्मार्टफोन और इंटरनेट की बाध्यता अनिवार्य नहीं है। साधारण फोन से भी इसे ऑपरेट किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

भीम ऐप की ये 10 खास बातें जानकर जरूर डाउनलोड करेंगे

BHIM becomes most popular Android app in India, 10 Developments
3. भीम ऐप के साथ बैंक खाते को लिंक करके खरीददारी या किसी तरह का लेन-देन कर सकते हैं। इससे सीधे अपने खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। 

4. गूगल प्ले स्टोर पर ऐप के बारे में अब तक 85,000 से भी ज्यादा रिव्यूज आ चुके, अमूमन दूसरे ऐप्स पर 50-100 रिव्यूज देखे जाते हैं।
 

भीम ऐप की ये 10 खास बातें जानकर जरूर डाउनलोड करेंगे

BHIM becomes most popular Android app in India, 10 Developments
5. ऐप आपके फोन नंबर के जरिए आपके बैंक खाते को लिंक करता है, अगर आप दूसरा कोई बैंक खाता इससे लिंक करना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं। एकबार में एक ही खाता इस ऐप से लिंक किया जा सकता है।

6. खरीददारी करते वक्त ऐप से भुगतान करने के लिए बस दुकानदार के मोबाइल नंबर की जरूरत होती है। 
 
विज्ञापन

भीम ऐप की ये 10 खास बातें जानकर जरूर डाउनलोड करेंगे

BHIM becomes most popular Android app in India, 10 Developments
7. ऐप में स्कैन और क्यू आर कोड के जरिए भी भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध है।

8. मोबाइल फोन में इसे डाउनलोड करने के बाद *99# टाइप करने के बाद इसका मेन्यू खुल जाता है, जिससे आपको सभी प्रकार की जानकारियां मिल जाती हैं।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed