{"_id":"576bbdeb4f1c1b4d77b480e5","slug":"8-science-fiction-movie-technologies-that-are-real-now","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"हॉलीवुड फिल्मों की ये 8 कोरी कल्पनाएं अब बन चुकी हैं हकीकत","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
हॉलीवुड फिल्मों की ये 8 कोरी कल्पनाएं अब बन चुकी हैं हकीकत
टीम डिजिटल/अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Thu, 23 Jun 2016 05:37 PM IST
विज्ञापन
1 of 9
sci-fi movie
Link Copied
'माइनोरिटी रिपोर्ट' और 'मैट्रिक्स' जैसी हॉलीवुड की फिल्मों के सीन आपको याद हैं? जहां टेक्नोलॉजी के जरिए अभिनेताओं दर्शकों को अचंभित कर दिया था। इनमें से कई तकनीक अब हमारे दैनिक जीवन का इतना हिस्सा हैं। तकनीक जो इन फिल्मों में कल्पना के रूप में दिखाई गई आजकल हमारे जीवन पर हावी है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक 8 ऐसी साई-फाई टक्नोलॉजी जो रील से निकलकर आज हमारी असली दुनिया में शामिल हो चुकी हैं।
Trending Videos
हॉलीवुड फिल्मों की ये 8 कोरी कल्पनाएं अब बन चुकी हैं हकीकत
2 of 9
Smartphones
स्मार्टफोन जो आज हमारे जीवन का अहम हिस्सा बना चुका है, पहली बार 1966 में रिलीज 'स्टार ट्रेक' जैसी फिल्मों के साथ कल्पना के तौर पर दिखाई दिया। फिल्म में हैंडसेट को ट्राईकोडर नाम दिया गया था, जिसमें कई सारे बटन और एक छोटा सा डिस्प्ले था।
विज्ञापन
विज्ञापन
हॉलीवुड फिल्मों की ये 8 कोरी कल्पनाएं अब बन चुकी हैं हकीकत
3 of 9
वर्चुअल रियलिटी (वीआर) तकनीक दिग्गजों के लिए आज सबसे बड़े सेगमेंट में से एक है। सैमसंग, एलजी, एचटीसी, फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट - सभी ने अपने पोर्टफोलियो में कुछ वी.आर. की पेशकश की है। वर्चुअल रियलिटी का कॉन्सेप्ट पहली मैट्रिक्स जैसी फिल्मों के साथ सुर्खियों में आया। हालांकि समानांतर दुनिया फिल्मों में दिखाया इस्तेमाल करने का तरीका अलग था, लेकिन कॉन्सेप्ट काफी समान था।
हॉलीवुड फिल्मों की ये 8 कोरी कल्पनाएं अब बन चुकी हैं हकीकत
4 of 9
Smartwatches
स्मार्टवॉच जो अब पिछले कुछ वर्षों से हमारे जीवन का हिस्सा है। 1962 में जेट संस एनिमेटेड कार्टून सीरीज में इसने अपनी कल्पना दिखाई थी। इस सीरीज में उड़ाने वाली कारों, इंटरनेट डिवाइस, वर्चुअल असिस्टेंट सहायक और काफी कुछ दिखाया गया था।
विज्ञापन
हॉलीवुड फिल्मों की ये 8 कोरी कल्पनाएं अब बन चुकी हैं हकीकत
5 of 9
video call
क्या आपको याद है, जब 1968 में आई फिल्म '2001: ए स्पेस ओडिसी' में वीडियो कॉल ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया था? इसके बाद इस तकनीक को कई अन्य फिल्मों में देखा गया। लेकिन 2003 में स्काइप ने हकीकत का रूप लिया और कॉन्सेप्ट एक वास्तविकता बन गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।