{"_id":"6914383e5e2bc0ea960e9e37","slug":"air-pollution-protection-devices-air-purifier-n95-mask-humidifier-delhi-ncr-noida-air-aqi-2025-11-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Air Purification: सांसों में घुल रहे जहर से ऐसे बचें, तुरंत घर ले आएं हवा साफ रखने वाले ये चार डिवाइस","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Air Purification: सांसों में घुल रहे जहर से ऐसे बचें, तुरंत घर ले आएं हवा साफ रखने वाले ये चार डिवाइस
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 12 Nov 2025 01:03 PM IST
सार
Air Purification Devices: दिल्ली और उत्तर भारत के कई शहरों में ठंड आते ही हवा जहरीली हो जाती है। ऐसे में खुद को प्रदूषण से बचाना बेहद जरूरी हो जाता है। ऐसे में एयर प्यूरिफायर समेत कुछ अन्य डिवाइस आपको साफ हवा लेने में मदद कर सकते हैं।
विज्ञापन
1 of 5
एयर प्यूरीफिकेशन डिवाइस
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
नवंबर आते ही दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कई शहरों की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। कई शहरों में वायु प्रदूषण के स्तर ने खतरनाक सीमा पार कर ली है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 450 के स्तर को भी पार कर गया है। प्रदुषण का यह स्तर इतना खतरनाक है कि लंबे समय तक इसमें सांस लेने से आपको गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। इस हवा का खासकर बच्चों और बुजुर्गों के फेफड़ों पर गंभीर असर पड़ता है। ऐसे में आपके परिवार को इस खतरनाक हवा से बचाने के लिए कुछ स्मार्ट डिवाइस आपकी मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ डिवाइसेज के बारे में जिन्हें आपको इस मौसम में जरूर खरीद लेने चाहिए।
Trending Videos
2 of 5
Air Purifier Device
- फोटो : AdobeStock
एयर प्यूरिफायर
वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के बीच एयर प्यूरिफायर अब एक लग्जरी नहीं, बल्कि जरूरत बन चुका है। यह डिवाइस हवा में मौजूद PM2.5 पार्टिकल्स, धूल, धुआं और हानिकारक गैसों को फिल्टर कर साफ हवा देता है। आप कमरे के आकार के अनुसार प्यूरिफायर चुन सकते हैं। बाजार में फिलिप्स, शाओमी, डाइसन और हनीवेल जैसी कंपनियों के प्यूरिफायर विभिन्न कीमतों में उपलब्ध हैं। अपनी जरूरत और बजट के अनुसार इन्हें खरीदा जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
वीयरेबल एयर प्यूरिफिकेशन डिवाइस
- फोटो : Amazon
वीयरेबल एयर प्यूरिफिकेशन डिवाइस
अगर आपका ज्यादातर समय घर के बाहर बीतता है, तो वीयरेबल एयर प्यूरिफायर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। यह छोटा, लॉकेट जैसा डिवाइस होता है जिसे गले में पहना जाता है। यह आपके आसपास की हवा से प्रदूषक तत्वों को हटाकर साफ हवा देता है। पोर्टेबल होने के कारण इसे ऑफिस, मार्केट या यात्रा के दौरान आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
4 of 5
एंटी-पॉल्यूशन मास्क
- फोटो : Amazon.in
एंटी-पॉल्यूशन मास्क
जहरीली हवा से बचने के लिए N95 या N99 मास्क लगाया जा सकता है। ये मास्क वाल्व, एक्टिवेटेड कार्बन लेयर और रिप्लेसेबल फिल्टर के साथ आते हैं जो हवा में मौजूद हानिकारक कणों को रोकते हैं। साथ ही, ये मास्क एयरफ्लो कंट्रोल भी बनाए रखते हैं ताकि सांस लेने में परेशानी न हो। यह सस्ता और टिकाऊ विकल्प है जो हर किसी की पहुंच में है।
विज्ञापन
5 of 5
रूम ह्यूमीडिफायर
- फोटो : AI
ह्यूमीडिफायर
सर्दियों में वायु प्रदूषण के साथ-साथ हवा में सूखापन भी बढ़ जाता है। इस स्थिति में ह्यूमीडिफायर का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह प्रदूषण से तो नहीं बचाता, लेकिन हवा में मॉइश्चर बैलेंस बनाए रखता है, जिससे गले और त्वचा की समस्याएं कम होती हैं। यह घर में आरामदायक माहौल बनाए रखने में मदद करता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।