{"_id":"6867d8549d559cc9a004004a","slug":"google-android-data-transfer-312-million-dollar-fine-case-2025-07-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Google: तो इसलिए फोन पर दिखने लगते हैं विज्ञापन... डेटा पर सेंध लगा रहा था गूगल, अब भरने होंगे 2,600 करोड़","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Google: तो इसलिए फोन पर दिखने लगते हैं विज्ञापन... डेटा पर सेंध लगा रहा था गूगल, अब भरने होंगे 2,600 करोड़
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Fri, 04 Jul 2025 07:04 PM IST
सार
Google Data Case: कैलिफोर्निया कोर्ट ने गूगल पर 2,600 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। आरोप था कि Android फोन बिना यूज किए भी यूजर्स का डेटा भेजते थे। यह डेटा विज्ञापन के लिए इस्तेमाल होता था।
आपने कई लोगों को अक्सर कहते हुए सुना होगा कि जब वह किसी चीज से बारे में बात करते हैं, तो उनके फोन पर उसी का विज्ञापन यानी एड दिखने लगता है। दरअसल, ये बातें झूठी नहीं हैं। गूगल पर अमेरिका में चल रहे एक कोर्ट केस में यह बात साबित हो गई है कि गूगल का एन्ड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम चुपके से आपकी बातें सुनता रहता है। यह उस समय भी आपकी बातें सुन रहा होता है जब आप फोन इस्तेमाल नहीं कर रहे होते हैं।
Trending Videos
2 of 6
गूगल
- फोटो : Adobe Stock
कोर्ट ने ठोंका 2,600 करोड़ का जुर्माना
अब इसी मामले को लेकिर अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक कोर्ट ने गूगल पर 314.6 मिलियन डॉलर यानी करीब 2,600 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। कोर्ट ने इसे हर्जाने के तौर पर चुकाने का आदेश दिया है। यह फैसला एक क्लास-एक्शन मुकदमे में आया, जिसमें आरोप था कि एन्ड्रॉइड फोन बिना यूज किए भी यूजर्स का डेटा गूगल को भेजते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
Android Smartphone
- फोटो : FREEPIK
14 मिलियन यूजर्स थे इस केस में शामिल
यह मुकदमा साल 2019 में दायर किया गया था, जिसमें कैलिफोर्निया के करीब 1.4 करोड़ एन्ड्रॉइड यूजर्स को शामिल किया गया। इनका आरोप था कि गूगल का एन्ड्रॉइड सिस्टम तब भी डेटा इकट्ठा करता और भेजता रहा, जब फोन इस्तेमाल नहीं हो रहे थे।
4 of 6
Android
- फोटो : google
बिना इजाजत रिकॉर्ड कर रहा था डेटा
प्लांटिफ्स ने कहा कि यह डेटा मोबाइल नेटवर्क के जरिए भेजा गया, जिससे यूजर्स का डाटा प्लान भी खर्च होता रहा, जबकि उन्होंने इसके लिए कोई अनुमति नहीं दी थी। यह डेटा मुख्य रूप से टारगेटेड विज्ञापनों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। ज्यूरी ने यूजर्स के पक्ष में फैसला सुनाया और गूगल को 314.6 मिलियन डॉलर का हर्जाना देने का आदेश दिया।
विज्ञापन
5 of 6
Android Smartphone
- फोटो : FREEPIK
गूगल ने फैसले को बताया गलत
गूगल ने इस फैसले को "गलतफहमी" बताया है। कंपनी का कहना है कि ये सेवाएं एन्ड्रॉइड डिवाइसेज़ की सुरक्षा और परफॉर्मेंस के लिए जरूरी हैं। कंपनी ने यह भी कहा कि यूजर्स ने डेटा ट्रांसफर के लिए पहले से सहमति दी थी। अब गूगल इस फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती देने की तैयारी कर रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।