सब्सक्राइब करें

WiFi: घर में कछुए जैसी है वाई-फाई की स्पीड, तो राउटर के आसपास रखी इन चीजें को तुरंत हटाएं

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Thu, 11 Sep 2025 02:19 PM IST
सार

अगर घर में वाई-फाई होते हुए भी इंटरनेट बार-बार कटता है या स्पीड धीमी रहती है, तो वजह कंपनी नहीं बल्कि राउटर के आसपास रखी कुछ आम चीजें हो सकती हैं। जानिए कौन-सी चीजें आपके इंटरनेट की रफ्तार को बिगाड़ रही हैं।

विज्ञापन
wifi slow speed these things can block signals remove around router
WIFI Router - फोटो : अमर उजाला
आजकल हर घर में वाई-फाई राउटर होता है, लेकिन इसके बावजूद इंटरनेट स्पीड को लेकर शिकायतें बनी रहती हैं। वीडियो स्ट्रीमिंग में रुकावट, वेबपेज खुलने में देरी और बार-बार नेटवर्क डिसकनेक्ट होना आम समस्या बन गई है। कई बार लोग इसे कंपनी की खराब सर्विस मान लेते हैं, लेकिन असल वजह घर के अंदर राउटर की गलत जगह और उसके पास रखी चीजें भी हो सकती हैं।
loader
Trending Videos
wifi slow speed these things can block signals remove around router
Wi-Fi - फोटो : अमर उजाला
शीशा और धातु: सिग्नल का बड़ा दुश्मन
वाई-फाई रेडियो वेव्स पर काम करता है। अगर राउटर के पास बड़े शीशे लगे हों तो सिग्नल रिफ्लेक्ट होकर दिशा बदल सकते हैं और कवरेज घट जाती है। इसी तरह मेटल (लोहा-स्टील) भी रेडियो वेव्स को रोक देता है, जिससे नेटवर्क कमजोर हो जाता है। इसलिए राउटर को कभी भी शीशे या धातु की वस्तुओं के पास नहीं रखना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
wifi slow speed these things can block signals remove around router
ब्लूटूथ डिवाइस से इंटरफेरेंस - फोटो : अमर उजाला
ब्लूटूथ डिवाइस से इंटरफेरेंस
स्पीकर, माउस, कीबोर्ड जैसे ब्लूटूथ डिवाइस भी वाई-फाई को प्रभावित करते हैं। दरअसल, ब्लूटूथ और वाई-फाई दोनों ही 2.4 गीगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी पर चलते हैं। ऐसे में इंटरफेरेंस बढ़ जाता है और इंटरनेट की स्पीड कम हो जाती है। बेहतर होगा कि ब्लूटूथ गैजेट्स को राउटर से दूरी पर रखा जाए।
 
wifi slow speed these things can block signals remove around router
internet wifi - फोटो : Adobe Stock
फर्नीचर और अलमारी में न रखें राउटर
अगर राउटर लकड़ी के रैक या अलमारी में रखा है तो सिग्नल बाहर सही से नहीं निकल पाता। इससे कवरेज कमजोर होता है और कनेक्टिविटी बार-बार टूट सकती है। राउटर को हमेशा खुली और ऊंची जगह पर लगाना चाहिए ताकि सिग्नल हर दिशा में बराबर फैले।
विज्ञापन
wifi slow speed these things can block signals remove around router
wifi - फोटो : अमर उजाला
किचन और माइक्रोवेव से दूरी रखें
किचन में रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी वाई-फाई के लिए खतरा बनते हैं। खासकर माइक्रोवेव, जो 2.4 गीगाहर्ट्ज पर चलता है और रेडिएशन लीक करता है। अगर राउटर उसके पास रखा हो तो इंटरनेट की क्वालिटी बिगड़ सकती है। इसलिए राउटर को हमेशा किचन से दूर और घर के सेंटर पॉइंट पर लगाना बेहतर होता है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed